current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

7th पे कमीशन संशोधित - राजस्थान - आवश्यक जानकारी


राज्य सरकार ने किया 7 वा वेतन आयोग पुनः कुछ संशोधनों के साथ जानिये क्या संशोधन किये गए है
इस बार वेतन आयोग को 01 जनवरी 2016 से प्रभावी बताया है लेकिन नकद लाभ जनवरी 2018 से देय होंगे ( जिनका परिवीक्षा काल 01 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2016 के मध्य है उन्हें छोड़कर )
१-      जिन परिलाभो की पूर्व में गणना 30 सितम्बर 2017 के आधार पर की जा रही थी वे गणनाए अब 31.12.2015 से की जायेंगी
२-      वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई को ही रखा गया है जो पूर्व की भांति ही है
३-      देवस्थान विभाग में पुजारी की ग्रेड पे में संशोधन किया गया है जो जून 2017 से प्रभावी होगा अब पुजारी की ग्रेड पे 1750 होगी
४-      राजस्थान एक्साइज विभाग के सब ओर्दिनाते कार्मिको के भी ग्रेड पे में संशोधन किये गए है जो मार्च 2017 से प्रभावी होंगे जिसमे जमादार , पेट्रोलिंग ऑफिसर ग्रेड द्वितीय और प्रथम शामिल है
५-      सचिवालय के शेफ पद की भी ग्रेड पे में संशोधन किया गया है जो 27 जून 2017 से प्रभावी होगा
६-      प्रोबेशन कार्मिको को सभी लाभ 01 जनवरी 2017 से देय होंगे
७-      एरीअर का भुगतान 3 किस्तों में किया जायेगा जो अप्रैल 2018, जुलाई 2018, अक्टूबर 2018 में होगा

८-      कार्मिक जिनका कार्यकाल 01 जनवरी 2004 के पश्चात शुरू हुआ है उन्हें  एरीअर का भुगतान नगद होगा और इससे पूर्व के सभी कार्मिको के लाभ GPF खाते में जमा कराये जायेंगे 


मंगलवार, 28 नवंबर 2017

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने छात्रवृति की अंतिम में किया बदलाव

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने दिनांक 28 नवम्बर को आदेश जारी करते हुए पूर्व में घोषित अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2017 में बदलाव करते हुए इसे आगामी 15 दिवस के लिए आगे बढ़ा दिया है अब छात्रवृति के लिए अंतिम आवेदन तिथि 15 दिसम्बर 2017 है |





शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

नावा पंचायत समिति में ग्राम सेवको ने किया कार्य ग्रहण

आज २४ नवम्बर २०१७ को पंचायत समिति कार्यालय से विभाग द्वारा नव आवंटित  ग्राम सेवको को उनकी ग्राम पंचायत आवंटित की गई
ये है नावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो के नए ग्राम सेवक

गुरुवार, 16 नवंबर 2017

MDSU Ajmer - Mains Exam 2018 - के लिए आवेदन 20 नवम्बर से शुरू होंगे

MDSU Ajmer के परीक्षा नियत्रक ने आज 15 -11-2017 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की ऑनलाइन आवेदन 20 नवम्बर से लिए जायेंगे इस बार आवेदन में आधार संख्या को अनिवार्य किया गया है | इस से अंदाज़ा लगाया जा रहा है की इस बार अभ्यर्थी केवल आधार से ही फॉर्म apply कर पाएंगे और जानकारी भी आधार कार्ड से ही ली जाएगी तो सभी अभ्यर्थी अपने आधार में मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी का अधतन अवश्य करवा ले या जाँच ले की जानकारी सही है|
आधार अपडेट करवाने के लिए अपने निकटतम आधार पंजीयन केंद्र पर संपर्क करे | वर्तमान में आधार केंद्र काफी कम संख्या में संचालित हो रहे है तो अपने आधार की जानकारी आज ही जाँच ले ताकि आखिरी तारीख को परेशानी का सामना ना करना पड़े


रविवार, 12 नवंबर 2017

डॉक्टर्स की हड़ताल ख़त्म - 7 दिन के बाद आज हुई हड़ताल ख़त्म

राजस्थान में पिछले 7 दिन से चली आ रही डॉक्टर्स की हड़ताल आज शाम की वार्ता के बाद ख़त्म - आम जन को अब मिल पायेगी चिकित्सा सुविधा समय पर |



सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

7th पे कमीशन नही मिलेगा एरिअर - 1 अक्टूबर 2017 से होगा लागू

राजस्थान के 7 वे वेतन आयोग की जैसा की पूर्व में घोषणा थी की 1 जनवरी 2016 से दिया जायेगा लेकिन वित विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया की ये 1 अक्टूबर 2017 से लागू होगा जिस के कारण कर्मचारियों को एरिअर नही मिलेगा

 

प्रोबेशन कर्मियों का वेतन बढ़ा - 7th Pay Commission Rajasthan

प्रोबेशन कर्मियों का वेतन 7वे वेतन आयोग के साथ बढ़ा जानिये किस किस को कितनी मिलेगी प्रोबेशन में सैलरी




विस्तृत रूप से पढ़े http://finance.rajasthan.gov.in/PDFDOCS/RULES/F-RULES-7063-30102017.pdf  के पेज संख्या 63 पर 

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

ई सेवा द्वार - अब जानिये नागौर में सरकारी योजनाओ को और भी बेहतर तरीके से

राजस्थान में सबसे पहले नागौर जिले से जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की अभिनव पहल बुधवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने ई-सेवा द्वार ऐप लॉन्च कर इसकी उपयोगिता एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि आम आदमी को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी नहीं होती है इस कारण गरीब किसान व आमजन इसका लाभ नहीं ले रहे हैं जिसको लेकर राजस्थान में सर्वप्रथम नागौर जिले से ई-सेवा द्वार नामक यह ऐप तैयार किया गया है  जिस को DOIT&c  के ACP उपनिदेशक श्री घनश्याम गोयल के निर्देशन  में तैयार किया गया यह वर्तमान युग में प्रत्येक घर में मल्टीमीडिया मोबाइल तो उपयोग लिया ही जाता है इसलिए वर्तमान समय मे जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है जिसको देखते हुए सूचना सहायक - श्री नलिन वर्मा  ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में Google Play Store से डाउनलोड करके सभी योजनाओं की जानकारी ले सकता है 

क्या है यह ऐप 

ई-सेवा द्वार नाम का यह ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद उसमें चार ऑप्शन भी होते हैं जिसमें पहला योजना खोजे इस पर क्लिक करने के बाद पूछा जाता है क्या आप नागौर के निवासी है तत्पश्चात हां करने के बाद ही यह ऐप आगे खुलता है चाहे वह किसी भी जिले का निवासी हो तत्पश्चात नाम, उम्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, विवाह स्थिति, परिवार की श्रेणी आदि भरने के बाद आप जिन योजनाओं के पात्र होंगे उन सभी की लिस्ट आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि आपके लिए कौन-कौन सी योजनाएं लाभ लेने के लिए तैयार हैं इसके साथ ही यदि आपको किसी भी योजना से कोई शिकायत है तो आप 181 पर कॉल करके आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं और यह ऑप्शन इस ऐप में भी शीघ्र ही जोड़ा जाएगा

दूसरा ऑप्शन है सभी योजनाएं खोजें इसमें 52 प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है

तीसरा विकल्प है सहायता
जिस पर क्लिक करके आप ऐप्स एवं योजनाओ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते है

चौथा विकल्प है ऐप अपडेट करे
जिस पर जाकर आप ऐप को समय समय पर अपडेट करते रहे क्योंकि इसमे और भी बहुत योजनाऐ एवं विकल्प जोड़े जाने की उम्मीद है

डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में टाइप करे - ESeva Dwar 
App Icon

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

वर्ष 2018 का कैलेंडर हुआ जारी - जानिये अगले साल कब कब है सरकारी छुट्टिया


मोबाइल में सॉफ्ट वीसी कैसे जोड़े

मोबाइल में सॉफ्ट वीसी इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर PL HDVC नाम से एप्लीकेशन ढूंढे -

इसका आइकॉन कुछ ऐसा दिखेगा 

इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे 

यहाँ आप सेटिंग्स पर क्लिक करे

यहाँ डिफ़ॉल्ट सर्वर के निचे क्लिक करे और यहाँ पर 164.100.222.19 डाले और बेक बटन पर क्लिक करे
इसके बाद मीटिंग आईडी पर क्लिक करे और यहाँ
पर मीटिंग आईडी और पासवर्ड और अपना निक नाम - Panchayat Name _ GP Name Ex- Govindi_Nawa यहाँ गोविंदी पंचायत का नाम है और नावा पंचायत समिति का 

और यहाँ लॉग इन पर क्लिक कर देवे 

इसके बाद पास ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी 

यहाँ आपको चित्र में दिखाए अनुसार क्लिक करे और होस्ट का चयन करे ताकि आप होस्ट की फोटो देख सके





होस्ट की फोटो आपको यहाँ दिखाई देगी 

धन्यवाद इस प्रकार आप सॉफ्ट वीसी में जुड़ सकते है 
ज्यादा प्रॉब्लम आने पर विडियो देखे 


बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

विधुत विभाग प्रोतसाहन योजना - ऑनलाइन करे बिलों का भुगतान

प्रोत्साहन योजना – योजना का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन भुगतान कर रहे उपभोक्ताओ को प्रोत्साहित करने व उपभोक्ताओ को ऑनलाइन बिल भुगतान हेतु प्रेरित करना है | ऑनलाइन बिल का भुगतान करना आसान है और इससे कैश जेब में रखने की समस्या से भी निजात मिलती है | ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करे और योजना का लाभ उठाये |



उपभोक्ता बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करे और प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने का मौका पाए

इसके लिए उपभोक्ता को निगम की वेबसाइट पर जाकर बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करना होता है |

हर महीने लगभग 100 उपभोक्ताओ का चयन लौटरी के द्वारा किया जाता है |

वे विधुत बिल शामिल होंगे जिनके राशी 20000 रूपए से अधिक नही है |

योजना का लाभ केवल लौटरी के द्वारा ही मिलेगा

प्रत्येक चयनित उपभोक्ता को अधिकतम 5000 रूपए की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी



अधिक जानकारी के लिए अपने निकतम विधुत वितरण निगम के कार्यालय में संपर्क करे

Rajasthan Police Constable Recruitment - 5390 Posts Last Date 21 November

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती
आवेदन करने की तिथि - २३ अक्टूबर 2017 से
करने का माध्यम - SSO आईडी के माध्यम से - SSO आईडी कैसे बनाते है जाने 
अंतिम तिथि - 21 नवम्बर 2017


SSO ID कैसे बनाये जाने विडियो में 



पढ़िए रिक्रूटमेंट के नियम

सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

ई मित्र धारक को साबित करनी होगी अपनी दक्षता - विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश - ई मित्र धारक को देनी पड़ेगी परीक्षा

आज 23 अक्टूबर 2017 को सभी स्थानीय सेवा प्रदाताओ को निर्देश जारी कर बताया की विभाग "एकल खिड़की " की माध्यम से अधिक से अधिक सेवाए और कम से कम दुरी पर पारदर्शी एवं प्रभावशाली तरीके से आम जन को मुहैया करायी जा सके | 
ई मित्र उपलब्ध सेवाओ के विश्लेषण से पता चला की लगभग 70-80 प्रतिशत इ मित्र विभाग की लगभग 20 सेवाए ही आम जन को मुहैया करवा रहे है जबकि विभाग द्वारा लगभग 300 सेवाए ऑनलाइन दी जा रही है जो प्रतिदिन बढ़ रही है |


आम जन को सेवाए निर्बाध रूप में मिलती रहे इसके लिए प्रत्येक ब्लाक पर विभाग द्वारा पूर्व में 2 चरणों में 2  बार ट्रेनिंग का आयोजन किया जा चूका है परन्तु प्रशिक्षण मिलने के उपरांत भी ई मित्र धारक कुछ ही सेवाए दे रहे है जिस के कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड रहा है |

आम जन को गुणवतापूर्ण सेवाए उपलब्ध कराने के उदेश्य से विभाग द्वारा निम्न निर्णय लिए गए है - 

१- ई मित्र धारक द्वारा बुनियादी परीक्षा ( Basic Certificate) पास करना 


  •    अब से जो भी विभाग द्वारा कियोस्क स्थापित किया जायेगा उसे बुनियादी प्रमानिकारण परीक्षा( Basic Certification Exam)  पास करनी होगी 
  • उक्त परीक्षा वर्ष में 2 बार यानी छः माह में एक बार | 
  • कियोस्क धारक को 1 वर्ष के भीतर इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा |
  • परीक्षा में पास नही होने की दशा में कियोस्क बंद कर दिया जायेगा |

परीक्षा का प्रकार 

  • परीक्षा में कुल १०० प्रशन आयेंगे जो कुल १०० अंको के होंगे |
  • सभी प्रशन ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे ( यानी दिए गए विक्लपो में से किसी एक का चुनाव )

सिलेबस 

  • परीक्षा में ई मित्र पोर्टल की प्रमुख जानकारी (Primary Knowledge of E-Mitra Portal) 
  • कंप्यूटर बेसिक 
  • इन्टरनेट बेसिक 
  • मोबाइल की जानकारी

परीक्षा कहा आयोजित होगी 

  • परीक्षा पंचायत समिति स्तर पर होगी 

कौन करवाएगा परीक्षा 

  • परीक्षा सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के एसीपी / प्रोग्रामर द्वारा ली जायेगी 

उपस्थिति कैसे होगी 

  • उपस्थिति बायोमेट्रिक होगी 

2- ई-मित्र कियोस्क धारक -  विस्तृत प्रामाणीकरण परीक्षा पास करना


वर्ष में कितनी बार आयोजित होगी 

  • वर्ष में एक बार आयोजित होगी 

कहा पर आयोजित होगी 

  • परीक्षा ऑनलाइन ई मित्र पोर्टल उप निदेशक / प्रोग्रामर के दिशा निर्देश पर पंचायत समिति पर ही आयोजित होगी 

पैटर्न क्या रहेगा 

  • परीक्षा १०० अंको की होगी तथा १०० प्रशन आयेंगे जो ऑब्जेक्टिव / विस्तृत रूप में होंगे 
  • परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी पड़ेगी 

सिलेबस 

  • परीक्षा में ई मित्र पोर्टल पर चल रही समस्त सेवाओ के विस्तृत विवरण से सम्बंधित होगी

Detailed Certification Exam विस्तृत प्रमाणीकरण परीक्षा में अंको का वर्गीकरण इस प्रकार किया जायेगा

  • Signature
  • Platinum
  • Gold
  • Silver
  • Basic E-Mitra
उक्त वर्गीकरण / रैंक के आधार पर ई मित्र धारक को पुरस्कार / प्रोत्साहन राशी / कमीशन राशि का वितरण किया जायेगा 


कब से शुरू होगी परीक्षा ?


इस बारे में विभाग द्वारा अभी घोषणा नही की गयी है , विभाग की तैयारियों को देखते हुए लग रहा है की १ जनवरी 2018 से पहले परीक्षा का कैलेंडर जारी हो जायेगा  

मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

Press Note 7th Pay - Rajasthan - CMO Rajasthan


CM वसुंधरा राजे का दीवाली तोहफा,राज्य कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू,7वें वेतन आयोग के अनुरुप अक्टूबार माह से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन


धनतेरस पर राजस्थान में तोहफौ की बौछार

धनतेरस के मौके पर हुई घोषणाएं

माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे आज जनसभा के दौरान सातवें वेतन आयोग की घोषणा की संबंधित सर्कुलर जल्दी जारी होंगे।
इसके साथ ही आज राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा का परिणाम जारी किया जिस में कुल 725 अभ्यार्थी पास हुए।

शुभ धनतेरस

धन तेरस की अवधारणा का मूल स्वास्थ्य की उत्तमता को लेकर है क्योंकि स्वास्थ्य को ही प्रथम धन माना गया है अतः धनवंतरी दिवस या धन तेरस की सार्थकता तभी है जब हम स्वास्थ्य के प्रति सचेत रह कर धर्म का पालन करते रहें।
शुभ धन तेरस🙏🙏🙏🙏

धनतेरस के इस पावन अवसर पर आईटी टीम  नावा द्वारा आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं । 
शुभेच्छु :- सुखराम चौधरी पवन कुमावत  मुकेश कुमार हेमराज रणवा नितेश कुमावत रामचंद्र चौधरी एवं सांख्यिकी विभाग नावा के महेंद्र कुमार टेलर ( BSO) मुकेश कुमार टेलर (कंप्यूटर)



शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

गुरुवार, 12 अक्तूबर 2017

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा, मेधावी छात्रा, देवनारायण स्कूटी योजना छात्रवृति के फॉर्म भरने हुए शुरू - आज ही करे आवेदन

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा, मेधावी छात्रा, देवनारायण स्कूटी योजना छात्रवृति  के फॉर्म चालू हो गये हैं


दस्तावेज
1.भरा हुआ आवेदन फॉर्म
2.भामाशाह संख्या
3.आधार संख्या
4.खाता संख्या
5.जाती प्रमाण पत्र
6.आय प्रमाण पत्र
7.12 वी की अंकतालिक
8.फीस की रसीद
9.बैंक पासबुक

1 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा 500 रुपया प्रति माह
12 वी में 60%



2 देवनारायण स्कूटी योजना
12 वीं में 50%
वरियता सूची में प्रथम 1000 छात्रा को स्कूटी दी जायेगी

3 . मेधावी स्कूटी योजना
    1. 9 वीं से 12 वीं तक छात्रा राजकीय विधालय में अध्ययन पूरा किया हो या
    2. 12 वीं में 75 % अंक प्राप्त किये हो प्रत्येक जिले में 50 स्कूटी प्रदान की जायेगी

अंतिम दिनांक 09 नवम्बर  है।

आवेदन करने के लिए - यहाँ क्लिक करे 
हायर एजुकेशन की वेबसाइट - यहाँ क्लिक करे 

मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

स्टाम्प पेपर कालाबाजारी - स्टाम्प की तय राशी से अधिक राशी वसूलने पर करे शिकायत

उपमहानिरीक्षक पंजीयन ने आज 10 अक्टूबर २०१७ को बयान जारी कर कहा की वर्तमान में स्टाम्प पेपर की कमी की वजह से कालाबाजारी होने के कारण उपभोक्ताओ की परेशानियों के निराकरण हेतु सीधे संवाद की व्यवस्था की है - 

स्टाम्प की वर्तमान दरे कुछ इस प्रकार है - 

50 रूपए के स्टाम्प 60 रूपए (सर चार्ज सहित )
100 रूपए के स्टाम्प 120 रूपए (सर चार्ज सहित )
500 रूपए के स्टाम्प 600 रूपए (सर चार्ज सहित )
1000 रूपए के स्टाम्प 1200 रूपए (सर चार्ज सहित )

वर्तमान में सर चार्ज की दर २० फीसदी है 


यदि किसी को भी इस स्टाम्प की तय राशी से अधिक राशी वसूलने / कालाबाजारी के बारे  में शिकायत है तो वह सीधे 

DIG स्टाम्प जयपुर - दूरभाष -  0141-2209046,2209045, 2209044
AIG स्टाम्प जयपुर - दूरभाष - 0141-2740503
AIG स्टाम्प अजमेर - दूरभाष -  0145-2971203


सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

दिव्यांग पंजीकरण द्वितीय चरण - नागौर कैंप प्लान - दिव्यांग पहचान प्रमाणीकरण शिविर

 नागौर जिला कलेक्टर ने दिनांक  5 अक्टूबर २०१७ को आदेश जारी कर दिव्यांग पहचान प्रमाणीकरण शिविर के आयोजन का कैलेंडर जारी किया | शिविर का आयोजन विधानसभा क्षेत्र वार किया जा रहा है| शिविर की शुरुआत नागौर जिले की नावा विधानसभा से की जा रही है शिविर में दिव्यांग/ विशेष योग्यजन  प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे | शिविर में वे सभी दिव्यांग लाभान्वित होंगे जिन्होंने ऑनलाइन दिव्यांग पंजीकरण हेतु आवेदन किया था यदि किसी ने आवेदन नही भी किया है तो वे शिविर के दिन भी आवेदन कर अपना प्रमाण पत्र शिविर स्थल से प्राप्त कर सकेंगे |
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर (द्वितीय चरण) जिला नागौर विधानसभावार शिविर कार्यक्रम
क्र. सं. विधानसभा क्षेत्र शिविर आयोजन की दिनांक शिविर आयोजन का स्थान समय
1 नावां 10.10.2017 भोमराज का राजकीय सिनियर सैकण्डरी विद्यालय कुचामनसिटी प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
2 जायल 16.10.2017 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जायल प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
3 लाडनूं 06.11.2017 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाडनूं प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
4 डेगाना 10.11.2017 पंचायत समिति परिसर डेगाना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
5 डीडवाना 13.11.2017 किसान भवन मिर्धा पार्क, डीडवाना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
6 खींवसर 20.11.2017 ग्राम पंचायत खींवसर का अटल सेवा केन्द्र प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
7 परबतसर 22.11.2017 बांगड़ा निडम भवन, परबतसर प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
8 मकराना 27.11.2017 पंचायत समिति परिसर मकराना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
9 मेड़ता 04.12.2017 पंचायत समिति परिसर मेड़तासिटी प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक





मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017

दीपावली बोनस घोषणा

राज्य सरकार ने की दीपावली के बोनस की घोषणा 6774 रुपए का बोनस अधिकतम मिलेगा । इसके साथ ही सरकार ने 3 परसेंट महंगाई भत्ते की भी घोषणा की जो जुलाई माह से लागू होगा।


सोमवार, 18 सितंबर 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी / अरबन आवास योजना



प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए (Beneficiary led Individusal House Construction)** आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों को केन्द्रिय अनुदान राशी उपलब्ध कराये जाने के संबंध मे निकायों हेतु दिशा निर्देश।

केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ''सभी के लिए आवास-2022 (अरबन)'' लागू की गई है। इस योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर व अल्प आय वर्ग के परिवारों को नया आवास क्रय करने, स्वयं के भूखण्ड पर आवास निर्माण करने तथा वर्तमान आवास में वृद्धि किये जाने के लिए अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया है। यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित

योजना के तहत लागू की जा रही है, जिसकी क्रियान्विति राज्य सरकार के माध्यम से की जा रही है।


1- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के वे परिवार, जिनके पास पट्टेशुदा भूमि उपलब्ध है तथा उनको स्वयं द्वारा 30 वर्ग मीटर कारपेट एरिया का निर्माण कराये जाने पर राशी रू. 1.50 लाख का अनुदान प्राप्त हो सकता है। इस हेतु सभी निकायों को दिये जाने वाले दिशा निर्देशो का प्रारूप संलग्न है।

(i) आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (वार्षिक आय रू. 3.00 लाख तक) के परिवार, जिनके पास न्यास द्वारा अवांटित भूखण्ड अथवा अन्य पट्टेशुदा भूखण्ड उपलब्ध है, उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत नया आवास निर्माण अथवा निर्माण अभिवृद्धि हेतू राशी रू. 1.50 लाख का अनुदान उपलब्ध कराया जा सकता है। आवेदन पत्र ''क'' प्रारूप संलग्न है।

आवेदक को आवेदन के समय निम्न दस्तावेज संलग्न करने होगें।


(ii) आय प्रमाण पत्र।

(iii) आवंटित भूखण्ड पटट।

(iv) योजना का अनुमोदित मानचित्र, जिसमें भूखण्ड स्थित हो।

2- आवेदित भूखण्ड के भवन मानचित्र (टाईप डिजाईन भी मान्य) एवं तकमीना।

निकाय स्तर पर भूखण्ड/आवास के स्वामित्व की जॉच सुनिद्गिचत्‌ की जाये तथा लाभार्थिंयों की अर्हताओं की जॉच कर, यह सुनिद्गिचत्‌ किया जावें कि प्रस्तावित भूखण्ड आवेदक के स्वामित्व का है।
3. आवेदक आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग का है तथा पूर्व में आवेदक द्वारा राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य योजना के अन्तर्गत अनुदान राशी/ऋण अनुदान प्राप्त नही किया गया है।

4- नये निर्माण हेतु कम से कम 30 वर्ग मीटर कॉर्पेट एरिया का निर्माण किया जाना आवश्यक है।

5- आवास के निर्माण अभिवृद्धि हेतु वर्तमान में निर्माण 21 वर्ग मीटर से कम होने व अभिवृद्धि 30 वर्ग मीटर तक के लिए ही अनुदान देय है।

6- इस योजना के अन्तर्गत केन्द्रिय सहायता से निर्मित/अधिग्रहण किये गये आवास, परिवार के महिला मुखिया अथवा परिवार के पुरूष मुखिया और उसकी पत्नी के संयुक्त नाम में होना चाहिए

7- केवल उन मामलों में, जब परिवार में कोई वयस्क महिला सदस्य नहीं हो, आवास को परिवार के पुरूष सदस्य के नाम से किया जा सकता है।

8- प्रत्येक स्तर पर निर्माण कार्य की प्रगति भू-चिह्रित (जियो-टैग्ड) की जाकर समस्त जानकारी

MIS पर डालने के पश्चात ही केन्द्र सरकार द्वारा अगली किश्त जारी की जायेगी।

9- अन्तिम किश्त निर्माण पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी की जायेगी। अनुदान प्राप्ति हेतु प्रार्थी को आवेदन करना होगा।

10- प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरान्त सबंधित निकाय/न्यास द्वारा आवेदन पत्रों के आधार पर अनुदान राशी प्राप्ति हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की अनूसूची - 7 सी (प्रारूप संलग्न) में प्रस्ताव राज्य सरकार/नोडल एजेन्सी (रूडसिको) को प्रेषित किये जायेगें।

राज्यस्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित योजनाओं को केन्द्रिय सैक्संनिग एवं मॉनेटरिंग कमेटी को प्रस्तुत किये जायेगें।

अनुमोदन पश्चात अनुदान राशी राज्य सरकार के माध्यम से लाभार्थि के खाता में 3 या 4 किश्तों में भवन निर्माण के स्तर के आधार पर उपलब्ध करायी जावेगी।


यदि आवेदक ऑनलाइन आवेदन डालना चाहे तो वह कम्युनिटी सर्विस सेण्टर सीएससी / ईमित्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है इसके लिए शुल्क 25+GST रूपए होगा |


सर्व साधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि इस मंत्रालय ने पीएमएवाई(यू) मिशन के अंतर्गत किसी प्रकार का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी निजी संस्थान अथवा व्यनक्ति को धनराशि एकत्र करने हेतु प्राधिकृत नहीं किया है । नागरिकों को यह परामर्श दिया जाता है कि वे इस संबंध में किसी प्रकार का संदेह होने के मामले में निम्नदलिखित संपर्क नम्बकर/ई-मेल आईडी पर सत्या्पन कर सकते हैं ।

श्री आर.एस. सिंह
निदेशक (एचएफए-I), 
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,
कमरा सं. 219, जी विंग, एनबीओ बिल्डिंग,
निर्माण भवन, 
नई दिल्लीव-110011 
दूरभाष -011-23060484
ई-मेल: pmaymis-mhupa@gov.in


बुधवार, 6 सितंबर 2017

दुकानदारो और ई मित्र धारको को मिलेगी आधार आधारित पोस मशीन

राजस्थान का आयोजना विभाग राजस्थान के समस्त छोटे व्यावसायियो व इ मित्र धारको को ऑनलाइन पेमेंट / डिजिटल भुगतान को प्रेरित करने हेतु पुरे राजस्थान में लगभग 10000 टेबलेट / पोस (सिंगल फिंगर प्रिंट स्कैनर , पिन पैड और थर्मल प्रिंटर) उपलब्ध करवाएगा | जिसमे मशीन उपयोगकर्ता का चयन जिला / स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जायेगा | इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए -
http://103.203.138.115:8080/DevicePortalLive/views/devicerRegistrationForm.xhtml



कौन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ?
दुकानदार अथवा ई मित्र कियोस्क धारक इस मशीन के लिए आवेदन कर सकता है |

आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करना है आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे  आपका आवेदन स्वीकार होने पर जिला / स्थानीय प्रशासन द्वारा आपको मशीन एक तय सीमा में उपलब्ध करवाई जाएगी |

क्या आवश्यक है ?
आवेदन प्रस्तुत करने के लिए आपके पास आधार नो, पैन कार्ड नो. और ई मेल होना आवश्यक है |

क्या दस्तावेज अपलोड करने होंगे ?
1- दुकानदार की स्वयं की फोटो दुकान के सामने की |

ये मशीन किस प्रकार की होगी ?
ये मशीन आधार आधारित भुगतान के लिए है जिसमे यदि व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक में सीड है तो वो आधार के द्वारा इस मशीन से अपने माल / सामान/ सेवा का भुगतान कर सकता है |

क्या फायदा होगा ?
अब दुकानदार कैशलेस लेनदेन आसानी से कर सकेगा और ग्राहक को भी एटीएम की तरह लेनदेन की सीमा में नही बंधे रहना पड़ेगा |

क्या इसके कोई चार्जेज है ?
नही ये प्रोत्साहन के बतौर निःशुल्क दी जा रही है |

मशीन का विवरण -

1- टेबलेट
२- सिंगल फिंगर प्रिंट ऑथेंटिकेशन डिवाइस
३- पिन पैड ( एटीएम उपभोक्तोओं के लिए)
४- थर्मल प्रिंटर ( रशीद का प्रिंट देने के लिए )

ये मशीन वर्तमान में यूको बैंक द्वारा दी जा रही मशीन के जैसी ही है |

------------मित स्टॉक है मशीन के लिए आज ही आवेदन करे -----------





शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया २०० रूपए का बैंक नोट

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अगस्त 25, 2017 को 200 रूपए का बैंक नोट जारी किया |
जानिए क्या है इसकी विशेषता 
1- महात्मा गाँधी नए सीरीज का नोट
2- नोट का आधार(मुख्य) रंग चमकीला पीला( ब्राइट येल्लो) है |
3-  नोट वर्तमान आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की हस्ताक्षर से जारी किया गया है
4- बैंक नोट के आगे / सामने का हिस्सा 


















5- बैंक नोट के पीछे का हिस्सा  

5.1 यहाँ साँची का स्तूप - भारतीय संस्कृति की विरासत के रूप में छपा हुआ है 

सोमवार, 21 अगस्त 2017

22 अगस्त को लगेंगे दिव्यांग पंजीयन के शिविर पुरे नागौर में

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने 16 अगस्त को आदेश जारी कर नागौर जिले की समस्त पंचायतो में दिव्यांग पंजीयन हेतु शिविर कैलेंडर जारी किया | जिले को दिव्यांग पंजीयन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने हेतु उठाये कदम | 


शिविर प्रभारी ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवक रहेंगे |
शिविर में पंचायत  के अटल सेवा केंद्र पर स्थापित इ मित्र धारको को उपस्थित रहना होगा |
आवश्यक गतिविधि 
१- सर्वे प्रपत्र - दिव्यांग की सारी जानकारी का लेखा डाउनलोड  
2- आय प्रमाण पत्र  डाउनलोड 
3- मूल निवास / राशन कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से एक आवश्यक है 
४- पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि विधवा माता के बच्चे है तो )
5 - जाति प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो |

क्या करना होगा होगा ?
सबसे पहले प्रार्थी का सर्वे प्रपत्र में ब्यौरा भरा जायेगा | 
यदि प्रार्थी का भामाशाह कार्ड में आधार नो अंकित नही है तो उसे अपडेट करने होगा |
यदि प्रार्थी की बैंक जानकारी भामाशाह में अपडेट नही है तो मुखिया की काम में लेवे |
इ मित्र पोर्टल पर सारी जानकारी अद्यतन सही प्रकार से करे |
अंत में रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी उसे प्रार्थी को उपलब्ध करावे |


सोमवार, 14 अगस्त 2017

Happy Independence Day

                       
        *Happy Independence Day..*
       *To all of MY  Friend.*
        *Proud Be an Indian...*
*Love You So much My INDIA...*
भारत का राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा
भारत का राष्ट्रीय गान - जन-गन-मन
भारत का राष्ट्रीय गीत - वन्दे मातरम्
भारत का राष्ट्रीय चिन्ह - अशोक स्तम्भ
भारत का राष्ट्रीय पंचांग - शक संवत
भारत का राष्ट्रीय वाक्य - सत्यमेव जयते
भारत की राष्ट्रीयता - भारतीयता
भारत की राष्ट्र भाषा - हिंदी
भारत की राष्ट्रीय लिपि - देव नागरी
भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत - हिंद देश
का प्यारा झंडा
भारत का राष्ट्रीय नारा - श्रमेव जयते
भारत की राष्ट्रीय विदेशनीति -गुट निरपेक्ष
भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार - भारत रत्न
भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र - श्वेत पत्र
भारत का राष्ट्रीय वृक्ष - बरगद
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा - रूपया
भारत की राष्ट्रीय नदी - गंगा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी - मोर
भारत का राष्ट्रीय पशु - बाघ
भारत का राष्ट्रीय फूल - कमल
भारत का राष्ट्रीय फल - आम
भारत की राष्ट्रीय योजना - पञ्च वर्षीय योजना
भारत का राष्ट्रीय खेल - हॉकी
भारत की राष्ट्रीय मिठाई - जलेबी
भारत के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस
 तिरंगा 26 January तक सभी ग्रुप में पोहचाना आपकी जिम्मेदारी है.

          
          ⬜⬜⬜⬜
          
                      
                      
                       
           
                          
          
                         
          
                     
                              
                         
         
     


शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

पूर्व सैनिकों के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आर्थिक सहायता

 सशस्त्र सेनाओं से सेवानिवृत होने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए रक्षा मंत्री भूतपूर्व/ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर फण्ड के अन्तर्गत विभिन्न 15 प्रकार की आर्थिक सहायता / अनुदान /योजनाऐं संचालित  हैं
आवेदन कहा करे ?
केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर 
पूर्व सैनिकों को इन योजनाओ का पूर्ण  लाभ प्राप्त हो सकता है -
1.शिक्षा हेतु अनुदान हवलदार  रैंक तक के पूर्व सैनिकों  एवं वीरांगनाओं के कक्षा प्रथम सेग्रेजुवेशन स्तर तक नियमित पढने वाले दो बच्चों को 1000/- रूपये प्रतिमाह प्रति छात्र आर्थिक अनुदान का प्रावधान है।
2. पुत्री के विवाह हेतु अनुदान हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिक अथवा पूर्व सैनिक की विधवाकी दो पुत्रियों के विवाह हेतु प्रत्येक पुत्री 50,000/- आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान हैजिसके लिए विवाह के 6 महीने के अन्दर आवेदन करना आवश्यक है।
3. पेन्यूरी ग्रान् हवलदार रैंक तक के नॉन पेंशनर पूर्व सैनिक अथवा नॉन पेंशनर पूर्व सैनिककी विधवा जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है तथा जिन्हें किसी भी तरह की आर्थिक सहायता / पेंशन  प्राप् नहीं हो रही हैको 4000/- रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधानहै।

समस्त योजनाओं का पूर्ण विवरणआवेदन का तरीकाआवश्यक दस्तावेज आदि की पूर्ण जानकारी केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in  से प्राप् की जा सकती है अथवा नजदीक के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

facebook