राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के जिलाद्य्क्ष विनोद जांगिड़ ने बताया कि IT कार्मिक अनवरत रूप से अपनी मांगो की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच दिनांक 30.09.2021 को 07 सूत्रीय मांग पत्र पर लिखित समझौता हुया था। विभाग के द्वारा मांगो पर सहमति जताते हुये 01 माह में पूर्ण करने का लिखित समझौता पत्र संगठन को दिया गया था, लेकिन विभाग के द्वारा अधिकतर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही करने पर IT कार्मिकों में आक्रोश हैं। विभाग के द्वारा संगठन के साथ वादा खिलाफी करने के कारण राजस्थान के समस्त IT कार्मिक (IA/AP) के द्वारा 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन पूरे राजस्थान में किया जाएगा। आंदोलन के प्रथम चरण में दिनांक 06.09.2022 से सभी जिलाध्यक्षों के द्वारा आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर को मार्फत संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जिला मुख्यालय को ज्ञापन दिए गए। आंदोलन के आगामी चरण क्रमबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।
राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ जिला इकाई नागौर के जिला अध्य्क्ष विनोद जांगिड़ ने बताया कि द्वारा दिनांक 06.09.2022 को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नागौर को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन के दौरान नागौर जिला मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त सहायक प्रोग्रामर सूचना सहायक उपस्थित रहे।