current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

राजस्थान सरकार की नयी योजना जन - आधार - आइये जानते है इसके बारे में

जन आधार योजना राजस्थान सरकार की डिजिटल क्रांति की एक योजना है जो राजस्थान को डिजिटल राजस्थान की और लेके जाएगी 
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र 2019-20 के तहत जन आधार योजना घोषणा की थी | इस योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक आईडी दी जाएगी साथ ही परिवार को भी एक यूनिक आईडी दी जाएगी जो अंको में होगी | इस योजना के तहत भामाशाह योजना जो पुर्वव्रती सरकार की योजना थी को   मार्च 2020 से बंद   कर दिया जायेगा |
जानिये इस योजना के बारे में -
१- लांच डेट - 18 दिसम्बर 2019
2. कार्ड का नाम - जन आधार कार्ड 
3- यूनिक नंबर - प्रत्येक सदस्य का अपना यूनिक नंबर जो केवल अंको में होगा 
4- विशेषता - 11 अंको का होगा सदस्य का यूनिक नंबर और परिवार का यूनिक नंबर 10 अंको का होगा |
5- ई-टीडीएस - जन आधार कार्ड से आप अपना ई टीडीएस भी फाइल / भर सकेंगे 
6-  सेवाए - इस कार्ड के द्वारा स्वास्थ्य बीमा, राशन डीलर से सामग्री लेना, पेंशन योजना और अन्य योजनाओ (लगभग 75) के लाभ भी १ अप्रैल 2020 से इस कार्ड के द्वारा दी जाएगी 
7- एप्प - जन आधार कार्ड डाउनलोड करने , DBT लेनदेन की जानकारी देखने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एप्प जारी कर दिया गया है जो गूगल एंड्राइड के  प्ले स्टोर पर उपलब्ध है डाउनलोड के लिए लिंक 
8 - आम जन को सूचना - आम जन को कार्ड और अन्य योजनाओ की जानकारी समय समय पर मिलती रहे इसके लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी | 
9 - मुखिया - यह कार्ड महिला के नाम से बनेगा जैसा पहले भामाशाह योजना में होता था । परिवार में महिला नही होने की दशा में पुरुष भी मुखिया बन सकेंगे |
10 - पंजीयन - पंजीयन केवल उन्ही परिवारों को करवाना होगा जिन्होंने  भामाशाह योजना के तहत पंजीयन नही करवाया था |

जन आधार कार्ड योजना के लाभ
- राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ जन आधार कार्ड से मिल सकेंगा ।
-पेंशनकर्मियों को हर साल जीवित प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था अब नहीं योजना के तहत यह प्रमाण पत्र हर साल नहीं बनवाना पड़ेगा।
-परिवार के प्रत्येक सदस्यों का नाम स्वतः जुड़ जाएगा, बार-बार नाम जुड़वाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप जब जन्म प्रमाण पत्र बनाया जायेगा उसमे आपका जन आधार कार्ड जुदा होगा | 
-जन आधार कार्ड एक परिवार की एक यूनिक पहचान बनेगा यानि एक कार्ड, एक नम्बर, एक पहचान।
-ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड से मिले पाएगा।


मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

PM kisaan sceme - किसान स्वयं अपने आवेदन /भुगतान/सुधार हेतु पोर्टल पर देख सकेंगे

पीएम किसान सम्मान निधि में सभी किसान अब खुद ही अपना रेजिस्ट्रेशन व सुधार कर सकते है साथ ही वह भुगतान की स्थिति को भी ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए केंद्र शासन द्वारा पोर्टल पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।

यह सूचना जनहित में जारी

लिंक इस प्रकार है

1. नया रेजिस्ट्रेशन-http://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx

2.सुधार हेतु-http://www.pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx

3.भुगतान स्तिथि हेतु-http://www.pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus.aspx

facebook