current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

PTET 2017 के ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

आज ही आवेदन करे और अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करे 
फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करे  या अपने कंप्यूटर या मोबाइल के वेब ब्राउज़र में http://www.ptet2017.com/ टाइप करे 



महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने शिक्षक बनने के इच्छुक विद्यार्थीयो के लिए  शनिवार 21-01-2017 से पीटीईटी और चार वर्षीय बीए एवं बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा-2017 के ऑनलाइन फार्म भरने कि प्रक्रिया शुरू की । विद्यार्थी 21 जनवरी 2017 से  25 फरवरी तक परीक्षा शुल्क और 27 फरवरी तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्याल 14 मई को परीक्षा कराएगा। प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट, चार वर्षीय बीए-बीएड एवं बीएससी बीएड के ऑनलाइन फार्म शनिवार से वेबसाइट पर भरे जा सकेंगे ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया 27 फरवरी तक चलेगी। 
जबकि विद्यार्थी 25 फरवरी तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे। इन परीक्षाओं के लिए 500 रुपए शुल्क रखा गया है। इस बार करीब 3 से 3.50 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है।
14 मई को होगी परीक्षा
प्रो. सारस्वत ने बताया कि राज्य में 15 मई को दो पारियों में परीक्षा होगी। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बीए और बीएससी बीएड परीक्षा होगी। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट का आयोजन होगा।
राज्य में सीट और कॉलेज (विवि के अनुसार)
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज-900
बीएड कॉलेज में सीटें-95000
विद्यार्थी यूं जमा करा सकेंगे फीस
-कैशलेस योजना के तहत किसी भी बैंक के एटीएम, डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग से
-आईसीआईसीआई बैंक में नकद जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी
चार वर्षीय इन्टीग्रेटेडे कोर्स
प्रो. सारस्वत ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2016 में चार वर्षीय बीए-बीएड अैार बीएससी बीएड कोर्स शुरु किए हैं। इस वर्ष सीनियर सेकंडरी (बारहवीं) की परीक्षा में बैठने वाले और बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। दोनों कोर्स के तहत विद्यार्थी को चार साल में स्नातक के साथ-साथ बीएड की डिग्री मिल सकेगी। 
इस वर्ष बीए-बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए राज्य में करीब 50 नए कॉलेज खुलेंगे। एनसीटीई और सरकार से मान्यता मिलने के बाद इन पाठ्यक्रमों में 8 से 10 हजार सीट उपलब्ध होंगी। दो वर्षीय बीएड अैार बीएसटीसी कोर्स के साथ-साथ इन कोर्स में रोजगार के भी अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए फोन 0-145-2787083 अथवा ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। 
PTET 2017 जारी कि गयी विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ क्लिक करे   डाउनलोड करे 
फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करे  या अपने कंप्यूटर या मोबाइल के वेब ब्राउज़र में http://www.ptet2017.com/ टाइप करे 
Ptet 2017 Official Web Site - itcellask.com
PTET 2017 Official Web Site

एग्जाम कैलेंडर



01. ऑनलाइन आवेदन फार्म के भरने के लिए प्रारंभ की तिथि -  21-01-2017
02. फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 23-02-2017
03. ऑनलाइन आवेदन फार्म बंद करने की दिनांक -  25-02-2017
04. प्रवेश परीक्षा PTET 2017 - 14-05-2017
05. प्रवेश परीक्षा बीए-बीएड / B.Sc-बी.एड.  -14-05-2017

न्यूज़ सोर्स - राजस्थान पत्रिका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook