current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 7 सितंबर 2022

IT कार्मिकों का 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन-विनोद जांगिड़

 राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के जिलाद्य्क्ष विनोद जांगिड़ ने बताया कि IT कार्मिक अनवरत रूप से अपनी मांगो की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच दिनांक 30.09.2021 को 07 सूत्रीय मांग पत्र पर लिखित समझौता हुया था। विभाग के द्वारा मांगो पर सहमति जताते हुये 01 माह में पूर्ण करने का लिखित समझौता पत्र संगठन को दिया गया था, लेकिन विभाग के द्वारा अधिकतर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही करने पर IT कार्मिकों में आक्रोश हैं। विभाग के द्वारा संगठन के साथ वादा खिलाफी करने के कारण राजस्थान के समस्त IT कार्मिक (IA/AP) के द्वारा 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन पूरे राजस्थान में किया जाएगा। आंदोलन के प्रथम चरण में दिनांक 06.09.2022 से सभी जिलाध्यक्षों के द्वारा आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर को मार्फत संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जिला मुख्यालय को ज्ञापन दिए गए। आंदोलन के आगामी चरण क्रमबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।



राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ जिला इकाई नागौर के जिला अध्य्क्ष विनोद जांगिड़ ने बताया कि द्वारा दिनांक 06.09.2022 को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नागौर को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन के दौरान नागौर जिला मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त सहायक प्रोग्रामर सूचना सहायक उपस्थित रहे।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

क्या आपने NPS का पैसा निकलवाया है यदि हां तो वापस जमा करवाना पड़ेगा - राजस्थान सरकार

 राजस्थान सरकार ने आज दिनांक 06-09-2022 को परिपत्र जारी करते हुए सभी कार्मिको को NPS के अंतर्गत निकाली गई राशी जमा करवाने हेतु निर्देशित किया है क्या लिखा है आदेश में - 

उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित परिपत्र दिनांक 28-8-2022 के क्रम में यह निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 1-1-2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त कार्मिकों द्वारा NPS के अन्तर्गत दिनांक 1-4-2022 से दिनांक 28-8-2022 तक आहरकी गई राशि को दिनांक 31-12-2022 तक अधिकतम चार किश्तों में निम्न बजट मद में जमा कराई जावे : 

8009 – राज्य भविष्य निधि 01 - सिविल 101 – सामान्य भविष्य निधि (03) --- जी.पी.एफ. -- 2004 

यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी कार्मिक द्वारा दिनांक 28-8-2022 के पश्चात् भी NPS के अन्तर्गत आहरण के लिये आवेदन किया जाता है तो परिपत्र दिनांक 28-8-2022 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी

यहाँ से करे ओरिजिनल आदेश डाउनलोड - https://finance.rajasthan.gov.in/PDFDOCS/RULES/11257.pdf

facebook