विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने अपने राज्य के लिए ऑनलाइन ई पास हेतु प्रक्रिया अपना रखी है आप जिस राज्य हेतु में जाने के इच्छुक है वहा का ई पास उस राज्य के नाम के सामने दिए गये लिंक से कर सकते है नई पास की व्यवस्था के अनुसार ज्यादातर राज्यों में आपको पहले जिस राज्य में आप वर्तमान में है वहा का पास और जिस राज्य में आप जाना चाहते है वहा का पास होना आवश्यक कर रखा है इसलिए आज ही ऑनलाइन पास हेतु आवेदन करे