current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

भीम(Bharat Interface for Money) क्या है व कैसे काम करती है


Bhim Application Playstore Preview
BHIM App

आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम( भारतीय पैसों का लेनदेन) ऐप  जबकि एक android आधारित है जिसमें की यूपीआई ussd दोनों के फीचर है इस ऐप का प्रयोग बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है यह एक मुख्य तौर से आधार आधारित पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पहले लोग अंगूठा छाप हो अनपढ़ कहते थे लेकिन अब समय बदल गया है अब  अंगूठा आपका बैंक हैप्रधानमंत्री जी ने यह है गरीबों के मसीहा व संविधान के निर्माता  डॉ भीमराव  अंबेडकर को समर्पित किया है क्योंकि यह बिना इंटरनेट के भी संचालित है इसलिए इसे गरीबों को ऊंचा उठाने वाली गरीबों को सशक्त करने  ली बताया है

यह कैसे काम करती है
 सबसे पहले अपना बैंक खाता भीम ऐप के साथ पंजीकृत करें
 अपने खाते के लिए upi pin  सेट करें( आपका मोबाइल संख्या ही आपका भुगतान का पता  है) ताकि आप आसानी से  लेन देन कर सके
आप इसके द्वारा अपने दोस्तों को अपने परिवार में अपने ग्राहक को आसानी से पैसे भेज सकते हैं वह उनसे पैसे ले सकते हैं इसके लिए चाहिए सिर्फ मोबाइल नंबर जो खाते से जुड़ा हो पैसा नॉन यूपीआई सपोर्टेड बैंक में भी भेजा जा बैंक खातों में भी भेजा जा सकता है उसके लिए आपको खाताधारक के बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता संख्या व बैंक का ifsc कोड   या mmid पता हो
आप अपने खाते का बैंक बैलेंस  एवं बैंक खाते में किए गए लेनदेन का ब्यौरा देख सकते हो
आप अपने मोबाइल नंबर के अतिरिक्त भी पेमेंट एड्रेस बना सकते हो
इसमें क्यू आर कोड जनरेट करने की भी सुविधा है जोकि मुख्य तौर से व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए है(Paytm के क्यूआर कोड आपने दुकानों के बाहर आमतौर पर देखे  होंगे)
इस ऐप के माध्यम से यहां एक बार में 10000 व  दिन में 20000 रुपयों का लेनदेन कर सकते हैं
14 जनवरी 2017 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर डिजिधन/ लकी ग्राहक/ व्यापारी योजना के मेगा ड्रा लकी विनर इनाम दिया जाएगा

तिहाड़ जेल को आज पहली नगदी मुक्त जेल  घोषित किया है

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

श्रम पंजीयन कहा से करवाए

जानिए श्रम विभाग में श्रम पंजीयन कैसे करवाएं :-
1.   ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा :-  सभी ई-मित्र केन्दो पर ऑनलाईन श्रम पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। ई-मित्र केन्द्र पर पंजीयन करवाने का शुल्क 30 रूपए निर्धारित है।
2. पंजीयन अधिकारी :-
2.1 श्रम विभाग के अधिकारी व निरीक्षक :- जिला स्तर पद स्थापित श्रम विभाग के अधिकारी व रिको एरिया से जुडे श्रम विभाग के निरीक्षक
2.2 विकास अधिकारी :- प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारी कार्यरत है। विकास अधिकारी पंचायत समिति क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए उत्तरदायी अधिकारी है।
2.3 पंचायत सचिव/ग्राम सेवक :- प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक ग्राम सेवक कार्यरत है जो पंचायत सचिव की भूमिका भी निभाता है। जो पंचायत क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए उत्तरदायी अधिकारी है।
2.4 सा.नि.वि./जन स्वा.अभि.वि./जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता :- विभागीय कार्यो जैसे पम्प ऑपरेटर/फिटर/सडक या पाईप मरम्मत कार्य में लगे आदि श्रमिकों का पंजीयन।
·         ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को नजदीकी ग्राम पंचायत में जाकर विभाग की योजनाओं की जानकारी ले सकतें है या नजदीकी इमित्र केंद्र पर संपर्क करे 
·         शहरी क्षेत्र के श्रमिकों को जिला मुखयालय पर स्थित श्रम पंजीयन कार्यालय से पंजीयन करवाया जाता है। वर्तमान में यह सुविधा ई-मित्र पर उपलब्ध होने से पंजीयन करवाने के लिए आप नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क करें।
पंजीयन पात्रता :- वह व्यक्ति जिसने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो तथा जिसकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो श्रम पंजीयन करवाने का पात्र है।
आवश्यक दस्तावेज
   1-  निर्माण श्रमिक होने का नियोजक या ठेकेदार का प्रमाण पत्र अथवा ऐसा प्रमाण पत्र जिससे निर्माण श्रमिक प्रमाणित होता हो और यह प्रमाण पत्र ग्राम सेवक, श्रम निरीक्षक द्वारा स्तर से जारी किया जा सकता l
   2-  पासपोर्ट साईज के तीन फोटो

   3-  आयु का प्रमाण पत्र :- मतदाता पहचान पत्र/ आधार कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस / रान कार्ड/ जन्म पंजीयन का रिकार्ड/ उपरोक्त नहीं होने की स्थिति में सरकारी चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
   4-  भामाशाह कार्ड 

   ज्यादा जानकारी के लिए निशुल्क हेल्प लाइन नंबर :- 1800-1800-999( प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक)

श्रम पंजीयन करवाने के फायदे


श्रमिक आप अपना पंजीकरण करवाके सरकारी योजनाओ का फायदा उठावे।
:-दुर्घटना मे मृत्यु होने पर 5लाख रुपये।
:-दुर्घटना मे स्थाई पूर्ण अपंगता होने पर 3लाख रुपये।
:-दुर्घटना मे आंशिक अस्थाई अपंगता होने पर 1लाख रुपये।
:-दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल होने पर 20हजार रुपये।
:-सामान्य मृत्यु होने पर 2लाख रुपये।
:-शिक्षा सहायता छात्रवर्ति योजना 8हजार से 35हजार रुपये सरकारी या गैरसरकारी विधालय।
:-प्रसूति सहायता योजना पुत्री के जन्म पर 21हजार व पुत्र के जन्म पर 20हजार रुपये सहायता राशि।
:-सुभ शक्ति योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिक की पुत्री 8वी पास ओर 18साल पूर्ण होने पर 55हजार रुपये सहायता राशि।
:-निर्माण श्रमिक शुलभ आवास योजना के अंतर्गत संवय का आवास बनाने के लिये 1.50लाख रुपये सहायता ।
:-निर्माण श्रमिक स्वास्थय बीमा योजना।
:-जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना।
:-सिलिकोशिस पीड़ित हिताधिकारियों को 3लाख रुपये सहायता राशि।
:-टूल किट औजार सहायता योजना 3वर्ष से पंजीकृत निर्माण श्रमिको को औजार खरीदने पर 2हजार रुपये सहायता राशि।
तो फिर देर किस बात की आज ही यूनियन कार्यालय/ नजदीकी श्रम पंजीयन कार्यालय पंहुच कर आवेदन के बारे मे जानकारी प्राप्त करे और श्रम विभाग  की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठावे।

रविवार, 25 दिसंबर 2016

डीजीधन योजना का शुभांरभ - जानिए भूगतान के तरीके




भारत सरकार द्वारा आज दिनांक 25;12;2016 से लकी ग्राहक व लकी व्‍यापारी योजना का शुभारंभ किया जा चुका हैा इस योजना की पात्रता के लिए ग्राहको को व्‍यापारी से लेन-देन नगद में ना करके डीजीटल भूगतान करना हैा
अपनी पाृत्रता यहा चेक करें - https://digidhanlucky.mygov.in/ 
डीजीटल भूगतान के बतौर 
1. रूपे कार्ड - यह बैंंक द्वारा दिया जाने वाले ग्राहक को एटीएम/डेबिट कार्ड है जिस पर रूपे कार्ड लिखा होता हैा 

Rupay Card

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

ई-मित्र पर 20 वाट वाली ट़यूबलाईट कैसे प्राप्‍त करें?

अब ई-मित्र पर एलईडी ट़यूबलाईट भी उपलब्‍ध हैा

EESL ग्रुप जिसने रिकॉर्ड एलईडी बल्‍ब ई मित्र व राजकीय माध्‍यम से बेंचे थे अब एक नया प्रोडक्‍ट 20 वाट की ट़यूूबलाईट ई मित्र पर लाया है, जिसके बाजार भाव तकरीबन 600 रूपये हैा  ई-मित्र धारकों द्वारा ट़यूबलाईट बेंचने पर EESL द्वारा 7.50 + सर्विस टैक्‍स कमीशन दिया जायेगा

आईये जाने इसको कैसे प्राप्‍त करना है -

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

आयकर गणना - प्रपत्र वर्ष 2016 - 2017

आयकर गणना - प्रपत्र वर्ष 2016 - 2017
Income Tax Department Logo
Income Tax Department


आप सभी को आयकर गणना प्रपत्र वर्ष 2016-2017 जो की विभ्भिन वेबसाईट ऑनर्स द् द्वारा तैयार किया गया है आप भी अब इसके द्वारा अपना आयकर गणना प्रपत्र वर्ष 2016-2017 भरकर अपने डीडीओ जमा करवाए
डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करे
राजस्‍थान शिक्षक संघ राष्ट्रिय द्वारा तैयार आयकर गणना प्रपत्र


 आयकर गणना प्रपत्र डाउनलोड करे


 क्रिएटिव टीचर्स ऑफ राजस्‍थान द्वारा तैयार आयकर गणना प्रपत्र 
 आयकर गणना प्रपत्र डाउनलोड करे
फॉर्म को कम्पलीट करने के लिए आपको devlys 010 की आवश्यकता होगी जो आप इस लिंक से डाउनलोड कार सकते है - डाउनलोड 
आयकर गणना प्रपत्र दिनांक 31 दिसम्बर 2016 तक भरकर अपने डीडीओ को जमा करवाना है l

जाने आयकर गणना प्रपत्र भरने के लिए क्या क्या आवश्यक है

रविवार, 18 दिसंबर 2016

आइये जानते है मोबाइल के द्वारा कैसे पैसो का लेन देन किया जाता है - Money Management USSD



Language
USSD Code
English
How to know you are registered or Not?
Hindi
कैसे पता करे की आप इस सेवा के लिए पंजीकृत है या नहीं?
English
Step 1 : On your mobile dial *99#
Hindi
चरण 1 : अपने मोबाइल पर डायल * 99 # करे
English
                You Can Skip Step 2 If You Know 2 Digit Bank Numeric Code(To know Bank Numeric Code Click Here)
Hindi
आप चरण 2 चाहे तो छोड़ सकते है यदि आप 2 अंकीय बैंक संख्यात्मक कोड (बैंक संख्यात्मक कोड यहाँ क्लिक करें जानने के लिए) जानते है जैसे *99*70# डायल करेंगे तो आपको SBBJ द्वारा दी जाने वाली सेवाए उपलब्ध होंगी
English
Step 2 : Choose Banking Partner: Three Ways to choose you banking partner
Hindi
चरण 2 : बैंक का चयन करना : बैंक का चयन करने के तीन तरीके है
English/Hindi
1-      Type 3 letter of bank short name / बैंक का 3 अक्षरों का छोटा नाम जैसे State Bank of Indian का संक्षित नाम है SBI तो जवाब में SBI डालेंगे
English/Hindi
2-      First 4 letters of Bank IFSC or/ आईएफएससी कोड प्रत्येक ब्रांच का यूनिक होता है लेकिन यहाँ शुरुवात के चार अक्षर पूछे है इसलिए लगभग बैंक्स का शुरुआती चार डिजिट का कोड एक ही होगा जैसे SBI की किसी ब्रांच का आईएफएससी कोड है SBIN0010119 तो उसका प्रथम चार अक्षर का कोड होगा SBIN. 
English/Hindi
3-      2 digit bank numeric code (Eg- *99*70# SBBJ Code)/ 2 अंकीय बैंक संख्यात्मक कोड (बैंक संख्यात्मक कोड यहाँ क्लिक करें जानने के लिए) जानते है जैसे *99*70# डायल करेंगे तो आपको SBBJ द्वारा दी जाने वाली सेवाए उपलब्ध होंगी


English
Step 3 : Choose Service that you want to use
Hindi
चरण 3 :सेवाओ का चयन करना
English
You will see a notification
English
Here you can choose what kind of service that you want to use
English
Before You Do any of these stuff Plz go to Step 5.
English
1-                  Account Balance – Check Balance of your Account Instantly.
Hindi
                                                 अपने बैंक खाते का बैलेंस देखे
English
                         2-           Mini Stmt – Mini Statement(Last 5 or 10 Transaction History)
Hindi
                 -  पूर्व में किये गए लेन देन का ब्यौरा देखे
English
            3.                    Send Money Using MMID – MMID is a 7 Digit Code provided to you              mobile banking. If you are not registered for mobile banking than you                may need to register for this. For SBBJ Customers
Hindi
इसके द्वारा पैसे भेजने के लिए जिसको आपको पैसे भेजने है उसकी एमएमआईडी मालूम होनी चाहिए l एमएमआईडी एक सात अंको का कोड होता है जो आप बैंक द्वारा या अपने पंजीकृत मोबाइल से ले या देख सकते है इस सुविद्धा को चालू करने के लिए एटीएम मशीन से भी रजिस्टर किया जा सकता है l
English
                    4.          Send Money Using IFSC – Enter IFSC Code and Than Enter Account               No and You will be prompted for MMID and MPIN than enter them                   and proceed.
Hindi
      आप आईएफएससी कोड के मार्फ़त भी पैसे भेज सकते है इसके लिए         आपको जिसके अकाउंट में पैसे भेजने है उसके बैंक का आईएफएससी       कोड पता होना चाहिए जैसे SBI की किसी ब्रांच का आईएफएससी कोड       है SBIN0010119
English           
                     5.          Fund Transfer Aadhar : Aadhar Enable Payment is under process soon              will be available on portal.
Hindi
          आधार आधारित भुगतान अभी प्रक्रिया के अधीन है जल्दी ही शुरू हो जायेगा 
English
           6-                 Show MMID – If You are registered for mobile banking than this link               will show you your MMID.(If not than first register for services)
Hindi
        यदि आप एमएमआईडी के लिए रजिस्टर्ड/पंजीकृत है तो आपको            आपकी एमएमआईडी यहा से पता चल जाएगी
English 
7-                 MPIN – MPIN Option Notifies
Hindi
यदि आप अपना मपिन बदलना चाहते है तो इस आप्शन का प्रयोग करे
English
7.1      Generate MPIN – If you haven’t generated a MPIN than Generate(Enter Last 6 Digits of your Debit Card and Expiry Date MMYY) Eg -123456 MMYY OR 123456 1218
Hindi
नया मपिन : यह केवल उन्ही के लिए है जिन्हें अपने मपिन याद नही है अथवा अभी तक मपिन नही मिला हैl मपिन बनाने के लिए आपको आपके डेबिट कार्ड की आवश्कता पड़ेगीl मपिन बनाने के लिए डेबिट कार्ड के अंतिम छः अंक व् कार्ड की एक्सपायरी(वैधयता ख़तम होने की) तिथि डालने है
English           
                   7.2        Change MPIN – To change your MPIN you will need your OLD MPIN             and MMID. Eg. 1234 1234567(MPIN MMID)
English
                     अपना मपिन बदलना चाहते हो तो अपना पुराना मपिन और एमएमआईडी               डालके बदल लो

English
8. Generate OTP – To Get an OTP u are required to Provide MPIN and MMID
Hindi
ओटीपी(एक बार प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड) इसको जनरेट करने के लिए मपिन व् एमएमआईडी की आवश्यकता होगीl यह पासवर्ड सिर्फ एक बार प्रयोग करने के लिए होता हैl और यह एक सिमित समयावधि के लिए वैधय होता है
Watch Video to Understand USSD -



जानिये अपने ई मित्रा को - पार्ट प्रथम

जानिये अपने ई मित्रा को 


जानिए अपने ई-मित्र केन्द्र के बारें क्यों कि राजस्थान में 36000 से भी ज्यादा ई-मित्र केन्द्र है, और उन पर 270 प्रकार की सरकारी सेवाएं दी जा रही है। आईये बताते है आपको कुछ चुनिन्दा सेवाओं के बारें में -
1.   राशन कार्ड :- राशन कार्ड सें संबंधित कार्य जैसे नया रान कार्ड बनाना, कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जुडवान, हटवाना या संशोधित करवाना।

2.   पोलिस वेरिफेन :- पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण-पत्र, यह प्रमाण पत्र पूर्व में प्राप्त करने हेतु आपकों संबंधित जिला मुखयालय जाना पडता था या अपने निकटतम थाने जाना पडता था और अपने प्रमाण-पत्र के लिए कई चक्कर लगाने पडते थे लेकिन अब यह सुविधा ई-मित्र पर उपलब्ध है जिससे आपको कहीं भी चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। ई-मित्र के द्वारा किये गये प्रमाण-पत्र हेतु किये गये आवेदन पर कार्यवाही करने का नियत समय 7 कार्यदिवस है। इस हेतु आपसे 230रूपयें का शुल्क वसुल किया जाता है।


3.   वोटर कार्ड/पहचान पत्र :- वोटर कार्ड से संबंधित सेवा भी ई-मित्र केन्द्र पर शुरू कर दी गई है। इसके द्वारा आप ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आप अपनी संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा, हटवा, संधित करवा सकते हो साथ ही अगले कुछ माह में डुप्लीकेट पहचान पत्र प्राप्त करने की सेवा भी जल्द शुरू की जायेगी।

4.   बिल :- पानी, बिजली, लेण्डलाईन टेलिफोन बिल, पोस्टपेड मोबाईल बिलों के भूगतान इत्यादी की सेवाएं लागत मुल्य; बिल पर अंकित राि के बराबर ही होती है। इन सेवाओं के लिए अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पडता है।

5.   केलेस :- केलेस सुविधाओं को आमजन तक पंहुचानें में ई-मित्रा भी अपना अहम योगदान निभा रहे है। वर्तमान में 15,000 माईक्रो एटीएम मशीने ई-मित्र धारकों को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। माईक्रो एटीएम के प्रयोग से ई-मित्र कियोस्क पर मिलने वाली सेवाओं का लाभ ग्राहक/आमजन को द्वारा बिना किसी नगद भूगतान के प्राप्त किया जा सकता है।

और सेवाओं के बारे में जल्द ही जानकारी अपलोड की जायेगी। और प्रत्येक सेवा को विस्तरितरूप से समझाया जायेगा।


शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

An Action Toward Cashless Economy.

Cashless Economy - Planning Commission of Government of India has planned a scheme to promote cashless economy. In practice of this they have released a lucky draw scheme.  Read Full Scheme Below-

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

Rajasthan Government Launched Annpurna Rasoi

अन्नपूर्णा रसोई - मिशन राजस्थान सरकार

इस योजना के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड- झालरापाटन में एक साथ लागू किया जा रहा है । माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में नगर परिषद कार्यालय में इस योजना का उद्घाटन गुरुवार १३ दिसम्बर २०१६ को किया

अन्नपूर्णा रसोई नाश्ता सिर्फ 5 रूपए में और खाना 8 रूपए में 

अन्नपूर्णा रसोई - खाने का मेनू 


बुधवार, 14 दिसंबर 2016

Banking Through Featured Phone - Digital India

बैंक बैलेंस जानने के लिए या पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब इन्टरनेट की जरूरत नहीं। केवल *99# डायल करें। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें...

 दिसंबर 1: एटीएम और बैंकों के सामने लगी लंबी लाइनों के वजह से अकाउंट बैलेंस जानने या बच्चों अथवा रिशतेदारों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकतर लोगों की सोच है कि जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है उसे फोन से बैंकिंग की अनुमति ही नहीं है, परंतु यह सही नहीं है। केवल *99# डायल करे व निर्देशों का पालन करके आप अपने खाते का बैलेंस चैक कर सकते है, मिनी स्टेटमेंट ले सकते है या अपने संबंधियों अथवा साथियों को पैसे भेज सकते है।

यदि आपके पास स्मार्ट फोन है परंतु इंटरनेट पैक नहीं है, तो यह सेवा आपके लिए लाभदायक है, शर्त केवल इतनी है कि आपका फोन नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

बैंकों के लिए डायरेक्ट कोड निम्न लिखित हैं:

* 99* 41# स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए

* 99* 42# पंजाब नेशनल बैंक के लिए

* 99* 43# एचडीएफ़सी बैंक के लिए

* 99* 44# आईसीआईसीआई बैंक के लिए

* 99* 45# एक्सिस बैंक के लिए

* 99* 46# केनरा बैंक के लिए

* 99* 47#  बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए

* 99* 48# बैंक ऑफ़ बड़ोदा के लिए

* 99* 49# आईडीबीआई बैंक के लिए

* 99* 50# यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए

* 99* 51# सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए

* 99* 52# इंडियन ओवरसीज बैंक के लिए

* 99* 53# ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के लिए

* 99* 54# इलाहाबाद बैंक के लिए

* 99* 55# सिंडीकेट बैंक के लिए

* 99* 56# यूको बैंक के लिए

* 99* 57# कॉर्पोरेशन बैंक के लिए

* 99* 58# इंडियन बैंक के लिए

* 99* 59# आंध्रा बैंक के लिए

* 99* 60# स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के लिए

* 99* 61# महाराष्ट्र बैंक के लिए

* 99* 62# स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के लिए

* 99* 63# यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लिए

* 99* 64# विजया बैंक के लिए

* 99* 65# देना बैंक के लिए

* 99* 66# यस बैंक के लिए

* 99* 67# स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर के लिए

* 99* 68# कोटक महिंद्रा बैंक के लिए

* 99* 69# इंडस इंद बैंक के लिए

* 99* 70# स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के लिए

* 99* 71# पंजाब एंड सिंध बैंक के लिए

* 99* 72# फेडरल बैंक के लिए

* 99* 73# स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के लिए

* 99* 74# साउथ इंडियन बैंक के लिए

* 99* 75# क्रूर वैश्य बैंक के लिए

* 99* 76# कर्नाटका बैंक के लिए

* 99* 77# तामिलनाड मेर्कांटियल बैंक के लिए

* 99* 78# डीसीबी बैंक के लिए

* 99* 79# रत्नाकर बैंक के लिए

* 99* 80# नैनीताल बैंक के लिए

* 99* 81# जनता सहकारी बैंक के लिए

* 99* 82# मेहसाना अर्बन को-आपरेटिव बैंक के लिए

* 99* 83# एनकेजीएसबी बैंक के लिए

* 99* 84# सारस्वत बैंक के लिए

* 99* 85# अपना सहकारी बैंक के लिए

* 99* 86# भारतीय महिला बैंक के लिए

* 99* 87# अभयोदया को-ओपरेटिव बैंक के लिए

* 99* 88# पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक के लिए

* 99* 89# हस्ती को-ओपरेटिव बैंक के लिए

* 99* 90# गुजरात को-ओपरेटिव बैंक के लिए

* 99* 91# कालूपुर कोमर्शियल को-ओपरेटिव बैंक के लिए

आप *99*99#  डायल करके अपना  आधार लिंक और ओवरड्राफ्ट स्टेटस भी जांच सकते हैं। बस जरुरत है आपको आधार नंबर की 

facebook