current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 13 मार्च 2019

👥वोटर्स के बड़े काम की है इलेक्शन कमीशन की यह ऐप🤳 -


लोकसभा के इस चुनावी सत्र में इलेक्शन कमीशन ने वोटर को जागरुक करने के लिए सी विजिल ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए वोटर अपने आस पास हिंसा या आचार सहिंता का उल्लंघन होने की घटना को फोन पर रिकॉर्ड कर इलेक्शन अथॉरिटी को भेज सकते हैं। इसके बाद इलेक्शन अथॉरिटी उन घटनाओं पर एक्शन लेगी। यह ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

चीफ इलेक्शन कमिशनर सुनील अरोड़ा ने बताया कि सीविजिल ऐप को इस्तेमाल कर नागरिक अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर अपने आस पास होने वाली हिंसा या कोड ऑफ कंडक्ट को टोडने जैसी घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे नागरिक को किसी भी अथॉरिटी ऑफिस में जाके शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं है। नागरिक को केवल घटना की तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड करनी है और घटना के बारे में लिख कर उसे सीविजिल ऐप में अपलोड करना है।

इस ऐप में एक ऑप्शन ऐसा भी है, जहा शिकायत कर्ता की पहचान छुपी रहेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीविजिल ऐप मे दर्ज केस को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूप सीआईएस-बेस्ड प्लेटफॉर्म के जरिए फ्लाइंग स्कॉड तक भेजेगा। अरोड़ा ने कहा कि अथॉरिटी और ऑफिशियल को 100 मिनट के अंदर शिकायतों पर एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

सोमवार, 11 मार्च 2019

आदर्श आचार संहिता लागु - लोकसभा आम चुनाव 2019 की हुई घोषणा

लोकसभा आम चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है || समस्त प्रकार की सरकारी प्रचार सामग्री हटाने के आयोग के दिशा निर्देश है इसी पालना में ई मित्र प्लस में चल रहे सरकारी प्रचार हटाने है | यदि आप सरकारी विज्ञापन नही हटा पा रहे है तो उस स्क्रीन को बंद ही रखे ||

विज्ञापन हटाने के लिए क्या करे -
D:\Do_Not_Delete_Xteme_Media\Xtreme Media Library लोकेशन पर जाकर वहा की सारी फाइल्स को डिलीट कर देवे
Location - My Computer -> D Drive (Data) -> Do_Not_Delete_Xteme_Media\Xtreme Media Library Folder-> Press  CTRL+A और इसके बाद डिलीट के दबाये

शनिवार, 2 मार्च 2019

ये ई मित्र केंद्र होंगे बंद यदि नही किया राजधरा एप्प पर सेल्फ इंस्पेक्शन

कीओस्क अपना सेल्फ इंस्पेक्शन कैसे करे -


kiosk self inspection करने की प्रक्रिया:-

1. अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से Rajdharaa Survey एप इनस्टॉल करे| App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे प्ले स्टोर लिंक 


2. Rajdharaa Survey एप इनस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल में खोले|
3. एप खोलने के बाद अपने कीओस्क की आई डी(SSO ID) और पासवर्ड से लॉग इन करे|


4. इसके बाद आपको ड्राप डाउन बॉक्स में kiosk self inspection आप्शन का चयन करना है|
5. यदि आपके कीओस्क पर ई-मित्र रेट लिस्ट और मुख्य बोर्ड लगा है तो YES करके रेट लिस्ट और  मुख्य बोर्ड की फोटो अपलोड करके सबमिट करे|

image inner “YES” (Inner में रेट लिस्ट की होनी चाहिए)
image outer “YES” (outer में ई-मित्र बैनर की फोटो होनी चाहिए)
6. सबमिट करने के बाद आपके पास “success” का मेसेज दिखेगा| आपकी kiosk self inspection अब पूरा हो गया है |

नोट:- kiosk self inspection अपने कीओस्क की लोकेशन से ही करे अन्यथा kiosk self inspection मान्य नहीं होगी|


कौनसा कीओस्क होगा बंद जाने - यदि आपका कीओस्क इस लिस्ट में दिख रहा है तो ऊपर बताई गई स्टेप्स को कम्पलीट करे 

कीओस्क लिस्ट - बंद होने वाले कीओस्क की सूची - डाउनलोड करे/Download Link 2 -
नावा ब्लॉक ग्रामीण -  नागौर जिले के कीओस्क की यहाँ देखे  ↓



facebook