current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

समस्त सेवारत राजकीय कर्मचारियों का RGHS Rajasthan Government Health Scheme में पंजीकरण अनिवार्य

 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में समस्त राजकीय एवं अनुमोदित निजी चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने हेतु दिनांक 01.01.2004 से पूर्व एवं दिनांक 01.01.2004 व उसके बाद नियुक्त कार्मिकों का पंजीकरण अनिवार्य है। दिनांक 01.01.2004 व उसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए अंशदान कटौती वैकल्पिक होने पर भी राजमेडिक्लेम योजना का लाभ आरजीएचएस के माध्यम से ही कैशलेस दिये जाने के कारण आरजीएचएस के अन्तर्गत पंजीकरण करवाया जाना अनिवार्य है।



*RGHS में रजिस्ट्रेशन कैसे होगा पूरा प्रोसेस*👇👇
(1) RGHS को जन आधार से लिंक किया गया है इसलिए सबका पहले जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा यदि जन आधार कार्ड नही है तो पहले जन आधार कार्ड बनवाना होगा।

(2) एक जन आधार कार्ड से एक ही परिवार का RGHS में पंजीयन होगा अतः एक से अधिक परिवार एक ही जन आधार में जुड़े हुए है तो पहले परिवार के अनुसार इनका अलग अलग जन आधार कार्ड बनवावे।

(3) जिनका भामाशाह कार्ड बना हुआ है उनके सरकार द्वारा सभी का जन आधार कार्ड ऑटो जनरेट कर दिए है अतःपहले भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड सख्या प्राप्त करे।

(4) जन आधारकार्ड कार्ड संख्या प्राप्त होने के बाद सेवारत राज्य कर्मचारी अपनी SSO id को लॉगिन करे एवम Govt app में RGHS सलेक्ट कर अपना RGHS में पंजीयन करे ।

(5) पेंशनर्स जिनके SSO id पहले से बनी हुई है वह अपनी sso id लॉगिन कर सिटिज़न app में RGHS सलेक्ट कर अपना पंजीयन करे।

(6) पुराने पेंशनर्स जिनके SSO id बनी हुई नही है वे पहले अपनी SSO id सिटिजन वाली क्रिएट करे उसके बाद RGHS में पंजीयन करे।

(7) पेंशनर्स के विभाग द्वारा भी कई लोगो के RGHS में ऑटो पंजीयन कर दिया है अतः पहले PPO नम्बर के साथ सेवानिवृति का वर्ष 2 बार लिखे एवम यही पासवर्ड लगा कर sso id लॉगिन कर चेक करे।

जैसे ppo न 104538
सेवानिवृति वर्ष 2017

Usre id 10453820172017
Pw 10453820172017

(8) RGHS में पंजीयन करने के बाद E -card ऑप्शन से अपना E-card डाउन लोड कर लेवे ।


गुरुवार, 15 जुलाई 2021

जुलाई माह में लेनी है सैलरी है तो भरना होगा आप्शन फॉर्म || RGHS.RAJASTHAN.GOV.IN ने जारी किया परिपत्र

जुलाई माह में लेनी है सैलरी है तो भरना होगा आप्शन फॉर्म ||



 बगैर आप्शन फॉर्म भरे इस महीने नही मिलेगी सैलरी || वित्त विभाग ने 7 जुलाई को आदेश जारी करते हुए डिडक्शन की सूचि भी साथ में जारी की है || 

आप्शन फॉर्म डाउनलोड करे  लिंक १ 






आप्शन फॉर्म डाउनलोड करे  Link 1

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (आरजीएचएस) ने मेदिक्लैम पालिसी हेतु कार्ड जारी करने के निर्देश दिए 






बुधवार, 14 जुलाई 2021

RGHS में कटौती करवाने के लिए भरना होगा आप्शन फॉर्म

जुलाई माह में लेनी है सैलरी है तो भरना होगा आप्शन फॉर्म ||



 बगैर आप्शन फॉर्म भरे इस महीने नही मिलेगी सैलरी || वित्त विभाग ने 7 जुलाई को आदेश जारी करते हुए डिडक्शन की सूचि भी साथ में जारी की है || 

आप्शन फॉर्म डाउनलोड करे  लिंक १ 


आप्शन फॉर्म डाउनलोड करे  लिंक १ 

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (आरजीएचएस) ने मेदिक्लैम पालिसी हेतु कार्ड जारी करने के निर्देश दिए 






बुधवार, 23 जून 2021

अब राजस्थान में होगा कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग ने आज आदेश किया जारी

 राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर विभिन भर्तियों में की जाने वाली प्रक्रिया को आसान कर दिया है | अब अभ्यर्थी को अलग अलग एग्जाम के लिए अलग अलग परीक्षा नही देनी होगी | 

जानिये कोनसे कोनसे एग्जाम इसमें होंगे शामिल 


पूरी जानकारी के लिए पढ़े कार्मिक विभाग का आदेश - लिंक १ 




गुरुवार, 6 मई 2021

अब सिटीजन SSO ID को सरकारी SSO ID में मर्ज करना हुआ आसान

 
सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान ने सरकारी कर्मचारियों की बढती परेशानी को देखते हुए SSO ID को मर्ज करने की प्रक्रिया को कर दिया है आसान जानिये आप किस प्रकार कर सकते है मर्ज 

स्टेप -१ सबसे पहले अपनी सिटीजन SSO ID के माध्यम से Rajasthan Single Sign On पर लॉग इन करे 


स्टेप २ - इसके बाद EDIT बटन पर क्लिक करे 





स्टेप ३ - इसके बाद DEACTIVE ACCOUNT पर क्लिक करे 


स्टेप 4 - इसके बाद आप कन्फर्मेशन पर Yes पर क्लिक करे 



स्टेप 5 - इसके बाद मोबाइल नंबर पंजीकृत मोबाइल पर OTP प्राप्त करने हेतु OTP भेजे पर क्लिक करे और OTP डालकर आगे बढे  
स्टेप 6 - इसके बाद अपनी Govt SSO ID के आईडी और पासवर्ड डाले और yes पर क्लिक करे
स्टेप 7-  और इसके साथ ही अकाउंट Deactivate हो जायेगा | 


 
 



शादी की परमिशन/ अनुमति लेना हुआ आसान || सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग ने लांच किया पोर्टल

सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग  द्वारा दिनांक 05-05-2021 को पोर्टल पर अपडेट जारी कर आम जन हेतु विवाह अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को किया आसान || 

जानिये आप किस प्रकार ले सकते है अनुमति -

सबसे पहले  निचे दिए लिंक पर क्लिक करे https://covidinfo.rajasthan.gov.in/index.aspx 

इसके बाद थोडा स्क्रॉल करे निचे आपको निचे दर्शाई गई इमेज दिखाई देगी उस पर क्लिक करे या लिंक पर क्लिक करे ADVANCE INTIMATION FOR MARRIAGE (rajasthan.gov.in)

इसके बाद आपको फॉर्म फिल करना है 

फॉर्म फिल करते वक़्त ध्यान रखे यहाँ आपको विवाह और प्रीतिभोज हेतु अलग अलग आवेदन करना है |



ध्यान देवे आप केवल 31 मेहमानों को ही आमंत्रित  कर सकते है साथ ही कोरोना  सबंधी नियम, मास्क, सामाजिक दूरी आदि की पालना करना भी इसमें शामिल है, पालना नही होने पर  ₹ 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही साथ आवेदनकर्ता के  खिलाफ आईपीसी और राजस्थान महामारी अधिनियम के प्रावधानानुसार मुकदमा भी चलाया जा सकता है |


अंत में सबमिट करके आप अपने आवेदन की पावती रशीद को सुरक्षित रखे |



सोमवार, 19 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की आम जन से अपील की चिरंजीवी योजना के तहत 30-अप्रैल-2021 तक करवाए

 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Tweet कर प्रदेशवासियों से अपील की 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाए अन्यथा आप अगले 3 माह तक इस योजना में पंजीकृत नही हो पाएंगे | इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए आप ई मित्र या स्वयं की sso id को लोग इन करके भी इस योजना से जुड़ सकते है | 
योजना में सक्षम परिवार मात्र 850 रूपए देकर 5 लाख रूपए का बीमा करवा सकते है 

बुधवार, 24 मार्च 2021

ई मित्र प्लस का नया वर्शन हुआ जारी | वर्शन 7 आज ही करे अपडेट

 


New version of Emitra+ software(BOTH RURAL & URBAN). (Version 7) ((Size :- 40 mb ))

 INSTALLATION OF EMITRA+ SOFTWARE ( Size 40 MB)





please follow below steps:-  

Step 1:- Please click on the link that is shared to you 

ई मित्र प्लस का लेटेस्ट वर्शन 7 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे 

(https://drive.google.com/file/d/1N5YfysTIOiFvwv73fVF3-vAvz7CH4Rgk/view?usp=sharing)

VLC Media Player Download Link - Download

Mirror Link 1 :- (http://emitraplus.rajasthan.gov.in/cp.rar).

Link Download Secugen Drivers - : https://secugenindia.com/admin/upload/SGIRD_WIN32_10049.zip

Step 2:-A google drive window will appear with download button. Click on "download".


Step 3:-A new tab will open with (download anyway).Click on "download anyway".


Step 4:-Let it download successfully.


Step 5:- You will have "CP.rar" in your "Downloads".


Step 6:-Right click on the "CP.rar" and choose extract to "CP.rar\ option" and setup will be extracted in the  


"KioskSetupv6.1" folder in 'Downloads'


Step 7:- Go in "CP.rar"-->click on "KioskHardware.bat" file.(A cmd will run and close automatically after few seconds.)

  

         You are done with the Software Updation process.

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

Emitra Plus New Version 6.1.5 Version is Available Now... Download and Update Emtira Plus Now!!!!


New version of Emitra+ software(BOTH RURAL & URBAN). (Version 6.1.5) ((Size :- 176 mb ))

 INSTALLATION OF EMITRA+ SOFTWARE ( Size 176 MB)



please follow below steps:-  

Step 1:- Please click on the link that is shared to you 

ई मित्र प्लस का लेटेस्ट वर्शन 6.1.5 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे 

(https://drive.google.com/file/d/1N5YfysTIOiFvwv73fVF3-vAvz7CH4Rgk/view?usp=sharing)

VLC Media Player Download Link - Download

Mirror Link 1 :- (https://drive.google.com/open?id=15JRZnxLURKfYipG3ptR53Jadw2jMWUEL).

Mirror Link 2 :-(https://drive.google.com/open?id=1y1um4KSbWf4sJPVMb19sMglI9jnVfOYO )

Mirror Link 3 : -(https://drive.google.com/open?id=1yXQUTMYXUicdabfagTXcLNsR0Fzoojt9) .

Step 2:-A google drive window will appear with download button. Click on "download".


Step 3:-A new tab will open with (download anyway).Click on "download anyway".


Step 4:-Let it download successfully.


Step 5:- You will have "KioskSetupv6.1.5rar" in your "Downloads".


Step 6:-Right click on the "KioskSetupv6.1.5rar" and choose extract to "KioskSetupv6.1.5rar\ option" and setup will be extracted in the  


"KioskSetupv6.1" folder in 'Downloads'


Step 7:- Go in "KioskSetup v6.1.5rar"-->click on "Kiosk_NEW.bat" file.(A cmd will run and close automatically after few seconds.)

  

         You are done with the Software Updation process.

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

CO-WIN Vaccination / जानिए अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है

 प्रियजनों,

* 1 मार्च -2021 को पंजीकरण खुलेगा *


कृपया अपने माता-पिता और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को संदेश के बारे में बताएं।


वरिष्ठ नागरिक के लिए COVID वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करें


Set Co-Win ऐप, Aarogya Setu ऐप का उपयोग करें या cowin.gov.in पर लॉग ऑन करें


Number अपना मोबाइल नंबर डालें


। अपना खाता बनाने के लिए एक ओटीपी प्राप्त करें


◐ अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें


◐ यदि 45+, डॉक्टर के प्रमाण पत्र को कोमोबिडिटी प्रूफ के रूप में अपलोड करें


Date केंद्र, तिथि चुनें


। एक मोबाइल नंबर से 4 अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं


अन्य विकल्प वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध हैं जो तकनीक-प्रेमी नहीं हैं।


वे सामान्य सेवा केंद्रों पर जा सकते हैं और खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं।


कॉल सेंटर नंबर - 1507 - का भी लाभ उठाया जा सकता है।


इस संदेश को सभी साथी सदस्यों, रिश्तेदार, दोस्तों को भेजने की उम्मीद है

facebook