current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

ई मित्र प्लस पर उपस्थिति लगाने में आ रही है परेशानी तो यह करे उपाय

 दिसम्बर माह में ई मित्र प्लस मशीन पर उपस्थिति दर्ज करने पर समस्या आ रही है " You Are Not Authenticate Person To Mark Attendance"  तो आप भी करे यह उपाय  



सबसे पहले कण्ट्रोल पेनल में जाकर secugen सॉफ्टवेर को हटाये हटाने के लिए - Control Panel - Program and Features - Uninstall Secugen 


Uninstall करने के उपरांत गूगल क्रोम में जाए सबसे पहले 1 . दाये कार्नर में 3 डॉट पर क्लिक करे 2. More Tools पर क्लिक करे 3. Clear Browsing Data पर क्लिक करे 


और इसके आगे दिए गए चित्र के अनुसार गूगल क्रोम में क्लियर डाटा कर लेवे 

अब secugen का नया सॉफ्टवेर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर इनस्टॉल करे लेवे और एक बार कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लेवे अब आप ई मित्र प्लस मशीन में अटेंडेंस / उपस्थिति कर पाएंगे 

Download - Secugen Software


गुरुवार, 17 नवंबर 2022

राजस्थान का कैलेंडर वर्ष 2023 का कैलेंडर जारी

 राजस्थान सर्कार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज दिनांक 16-11-2022 को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजानिक एवं एच्छिक अवकाश की घोषणा की है 


राजस्थान लोक सेवा गारन्टी एव जवाबदेही हेतु प्रस्तावित विधेयक 2022 - सुझाव आमंत्रित

 क्या आप राजस्थान में शासन की सेवाओ में सुधार चाहते है तो आप भी राजस्थान सरकार द्वारा जारी होने वाले आगामी बजट हेतु सुझाव मेल - ard.dps@rajasthan.gov.in, डाक - कार्यालय निदेशक, पब्लिक सर्विसेज, के कक्ष संख्या 7219, द्वितीय ताल , खाद्य भवन शासन सचिवालय, जयपुर पर भिजवाए जा सकते है |

कोई भी सुझाव भिजवाने से पूर्व विभाग द्वारा जारी विधेयक का प्रारूप rpg.rajasthan.gov.in पढ़ा एवं डाउनलोड किया जा सकता है |
पढ़ने, डाउनलोड करने हेतु लिंक - Download File



बुधवार, 7 सितंबर 2022

IT कार्मिकों का 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन-विनोद जांगिड़

 राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के जिलाद्य्क्ष विनोद जांगिड़ ने बताया कि IT कार्मिक अनवरत रूप से अपनी मांगो की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच दिनांक 30.09.2021 को 07 सूत्रीय मांग पत्र पर लिखित समझौता हुया था। विभाग के द्वारा मांगो पर सहमति जताते हुये 01 माह में पूर्ण करने का लिखित समझौता पत्र संगठन को दिया गया था, लेकिन विभाग के द्वारा अधिकतर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही करने पर IT कार्मिकों में आक्रोश हैं। विभाग के द्वारा संगठन के साथ वादा खिलाफी करने के कारण राजस्थान के समस्त IT कार्मिक (IA/AP) के द्वारा 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन पूरे राजस्थान में किया जाएगा। आंदोलन के प्रथम चरण में दिनांक 06.09.2022 से सभी जिलाध्यक्षों के द्वारा आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर को मार्फत संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जिला मुख्यालय को ज्ञापन दिए गए। आंदोलन के आगामी चरण क्रमबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।



राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ जिला इकाई नागौर के जिला अध्य्क्ष विनोद जांगिड़ ने बताया कि द्वारा दिनांक 06.09.2022 को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नागौर को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन के दौरान नागौर जिला मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त सहायक प्रोग्रामर सूचना सहायक उपस्थित रहे।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

क्या आपने NPS का पैसा निकलवाया है यदि हां तो वापस जमा करवाना पड़ेगा - राजस्थान सरकार

 राजस्थान सरकार ने आज दिनांक 06-09-2022 को परिपत्र जारी करते हुए सभी कार्मिको को NPS के अंतर्गत निकाली गई राशी जमा करवाने हेतु निर्देशित किया है क्या लिखा है आदेश में - 

उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित परिपत्र दिनांक 28-8-2022 के क्रम में यह निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 1-1-2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त कार्मिकों द्वारा NPS के अन्तर्गत दिनांक 1-4-2022 से दिनांक 28-8-2022 तक आहरकी गई राशि को दिनांक 31-12-2022 तक अधिकतम चार किश्तों में निम्न बजट मद में जमा कराई जावे : 

8009 – राज्य भविष्य निधि 01 - सिविल 101 – सामान्य भविष्य निधि (03) --- जी.पी.एफ. -- 2004 

यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी कार्मिक द्वारा दिनांक 28-8-2022 के पश्चात् भी NPS के अन्तर्गत आहरण के लिये आवेदन किया जाता है तो परिपत्र दिनांक 28-8-2022 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी

यहाँ से करे ओरिजिनल आदेश डाउनलोड - https://finance.rajasthan.gov.in/PDFDOCS/RULES/11257.pdf

शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

समस्त सेवारत राजकीय कर्मचारियों का RGHS Rajasthan Government Health Scheme में पंजीकरण अनिवार्य

 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में समस्त राजकीय एवं अनुमोदित निजी चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने हेतु दिनांक 01.01.2004 से पूर्व एवं दिनांक 01.01.2004 व उसके बाद नियुक्त कार्मिकों का पंजीकरण अनिवार्य है। दिनांक 01.01.2004 व उसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए अंशदान कटौती वैकल्पिक होने पर भी राजमेडिक्लेम योजना का लाभ आरजीएचएस के माध्यम से ही कैशलेस दिये जाने के कारण आरजीएचएस के अन्तर्गत पंजीकरण करवाया जाना अनिवार्य है।



*RGHS में रजिस्ट्रेशन कैसे होगा पूरा प्रोसेस*👇👇
(1) RGHS को जन आधार से लिंक किया गया है इसलिए सबका पहले जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा यदि जन आधार कार्ड नही है तो पहले जन आधार कार्ड बनवाना होगा।

(2) एक जन आधार कार्ड से एक ही परिवार का RGHS में पंजीयन होगा अतः एक से अधिक परिवार एक ही जन आधार में जुड़े हुए है तो पहले परिवार के अनुसार इनका अलग अलग जन आधार कार्ड बनवावे।

(3) जिनका भामाशाह कार्ड बना हुआ है उनके सरकार द्वारा सभी का जन आधार कार्ड ऑटो जनरेट कर दिए है अतःपहले भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड सख्या प्राप्त करे।

(4) जन आधारकार्ड कार्ड संख्या प्राप्त होने के बाद सेवारत राज्य कर्मचारी अपनी SSO id को लॉगिन करे एवम Govt app में RGHS सलेक्ट कर अपना RGHS में पंजीयन करे ।

(5) पेंशनर्स जिनके SSO id पहले से बनी हुई है वह अपनी sso id लॉगिन कर सिटिज़न app में RGHS सलेक्ट कर अपना पंजीयन करे।

(6) पुराने पेंशनर्स जिनके SSO id बनी हुई नही है वे पहले अपनी SSO id सिटिजन वाली क्रिएट करे उसके बाद RGHS में पंजीयन करे।

(7) पेंशनर्स के विभाग द्वारा भी कई लोगो के RGHS में ऑटो पंजीयन कर दिया है अतः पहले PPO नम्बर के साथ सेवानिवृति का वर्ष 2 बार लिखे एवम यही पासवर्ड लगा कर sso id लॉगिन कर चेक करे।

जैसे ppo न 104538
सेवानिवृति वर्ष 2017

Usre id 10453820172017
Pw 10453820172017

(8) RGHS में पंजीयन करने के बाद E -card ऑप्शन से अपना E-card डाउन लोड कर लेवे ।


गुरुवार, 15 जुलाई 2021

जुलाई माह में लेनी है सैलरी है तो भरना होगा आप्शन फॉर्म || RGHS.RAJASTHAN.GOV.IN ने जारी किया परिपत्र

जुलाई माह में लेनी है सैलरी है तो भरना होगा आप्शन फॉर्म ||



 बगैर आप्शन फॉर्म भरे इस महीने नही मिलेगी सैलरी || वित्त विभाग ने 7 जुलाई को आदेश जारी करते हुए डिडक्शन की सूचि भी साथ में जारी की है || 

आप्शन फॉर्म डाउनलोड करे  लिंक १ 






आप्शन फॉर्म डाउनलोड करे  Link 1

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (आरजीएचएस) ने मेदिक्लैम पालिसी हेतु कार्ड जारी करने के निर्देश दिए 






facebook