current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 13 मार्च 2019

👥वोटर्स के बड़े काम की है इलेक्शन कमीशन की यह ऐप🤳 -


लोकसभा के इस चुनावी सत्र में इलेक्शन कमीशन ने वोटर को जागरुक करने के लिए सी विजिल ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए वोटर अपने आस पास हिंसा या आचार सहिंता का उल्लंघन होने की घटना को फोन पर रिकॉर्ड कर इलेक्शन अथॉरिटी को भेज सकते हैं। इसके बाद इलेक्शन अथॉरिटी उन घटनाओं पर एक्शन लेगी। यह ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

चीफ इलेक्शन कमिशनर सुनील अरोड़ा ने बताया कि सीविजिल ऐप को इस्तेमाल कर नागरिक अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर अपने आस पास होने वाली हिंसा या कोड ऑफ कंडक्ट को टोडने जैसी घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे नागरिक को किसी भी अथॉरिटी ऑफिस में जाके शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं है। नागरिक को केवल घटना की तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड करनी है और घटना के बारे में लिख कर उसे सीविजिल ऐप में अपलोड करना है।

इस ऐप में एक ऑप्शन ऐसा भी है, जहा शिकायत कर्ता की पहचान छुपी रहेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीविजिल ऐप मे दर्ज केस को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूप सीआईएस-बेस्ड प्लेटफॉर्म के जरिए फ्लाइंग स्कॉड तक भेजेगा। अरोड़ा ने कहा कि अथॉरिटी और ऑफिशियल को 100 मिनट के अंदर शिकायतों पर एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

मतदाता अपना मतदान केंद्र उसकी भाग संख्या व अनुक्रमांक संख्या कैसे पता करे

निर्वाचन विभाग ने इसके लिए अलग से एक पोर्टल बना रखा है | पहले सभी राज्यों के अलग अलग पोर्टल पर यह सुचना रहती थी वर्तमान में निर्वाचन विभाग की वेबसाइट - https://electoralsearch.in/ से उक्त जानकारी हासिल की जा सकती है
उक्त जानकारी आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गई जानकारी के आधार पर ही उपलब्ध है | सटीक जानकारी पाने के लिए अपने मतदाता एपिक कार्ड की संख्या डाले

 एपिक कार्ड संख्या पुराने वोटर कार्ड में  फोटो के ऊपर देखी  जा सकती है - साधारणतया आपकी वोटर कार्ड के शुरूआती ३ अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के होंगे उसके बाद की संख्या अंको में होगी उदाहरण
RGV/055485 (New Format 2008 to Now)
RJ/25/195/45954 (Old Format from 1995 to 2008)

राजस्थान के मतदाता पता कैसे पता करे अपने मतदान केंद्र के बीएलओ और सुपरवाइजर का

निर्वाचन विभाग राजस्थान के पोर्टल पर उक्त जानकारी से सम्बंधित अपडेटेड जानकारी आपको मिल जायेगी वर्तमान में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने जिले व विधान सभा क्षेत्र का चयन करना है और साथ ही जो जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करना है और जानकारी आपके सामने होगी 



पेज को नयी टैब / विंडो में खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे - क्लिक मी 

कैसे पता करे की वर्तमान में आपका मतदान केंद्र कहा है

निर्वाचन विभाग ने मतदाता के लिए अपने बूथ पर पहुंचने हेतु गूगल मैप पर जानकारी उपलब्ध करवा रही है l  वोटर को बूथ पर पहुंचने के लिए अपने मतदान केंद्र की संख्या का पता होना चाहिए | अपने मतदान  केंद्र को ऑनलाइन खोजने के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाइट - http://psleci.nic.in/ पर जाकर मतदान केंद्र की लोकेशन प्राप्त की जा सकती है
आवश्यक जानकारी जो  आपको होनी चाहिए
 १. अपने राज्य का नाम
२. जिले का नाम
३ विधानसभा क्षेत्र का नाम
४ अपने मतदान केंद्र की संख्या या उसका सही नाम

सही जानकारी ही आपको सही मतदान केंद्र का पता बताएगी |

facebook