current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

राजस्थान में आधार केंद्र की स्थापना के सम्बन्ध में नये दिशा निर्देश

 प्रिय कीओस्क, आधार केंद्र का संचालन सरकारी परिसर यथा ग्राम पंचायत , पंचायत समिति, जिला मुख्यालय जहा पर RAJNET/RAJSWAN उपलब्ध होगा उन्ही जगह पर स्थापित ई मित्र कीओस्क के द्वारा किया जायेगा | आधार केंद्र के लिए आवेदन ई मित्र पर उपलब्ध सेवा के द्वारा ही किया जा सकता है, उसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार से आधार केन्द्र के लिए आवेदन (ऑफलाइन और ओंनलाइन) मान्य नहीं है| ई मित्र पर किये गए आवेदन की जांच दो स्तर - जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाती है |आवेदन ठीक पाए जाने पर आवेदन को आधार मुख्यालय दिल्ली भेजा जाता है | अत: आपको सूचित किया जाता है की आधार केंद्र लेने के लिए किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में नहीं आवे | आधार केंद्र के लिए आवेदन केवल ई मित्र पोर्टल पर उपलब्ध सेवा के माध्यम से ही करना सुनिश्चित करे|

IRCTC Ticket Booking Through E-Mitra | जिन ई मित्र धारको ने अभी तक IRCTC Agent रजिस्ट्रेशन नही करवाया है

  प्रिय कीओस्क यदि आपने IRCTC की ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए 500 रूपये का टोकन कटा लिया है और आपका एजेंट कोड अभी तक नहीं बना है तो निम्न बिंदुओं पर ध्यान देवे:

1 टोकन कटाने के पश्चात् आपको Service -> IRCTC Agent Registration Form फॉर्म पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना है, यहाँ ध्यान दे अटेचमेंट में पेनकार्ड और आधार कार्ड अपलोड करना आवश्यक है, आपका मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पहले से IRCTC पोर्टल पर काम में ली हुई नहीं होनी चाहिए|
2. यदि आपने फॉर्म भर दिया है, तो आप Service -> IRCTC Agent Registration Form पर जाकर अपना आगे का स्टेटस चेक कर सकते है, यदि आपकी सभी डिटेल्स सही है तो IRCTC पोर्टल पर आपका एजेंट कोड बन जाएगा, तथा इस मेनू के field � Agent Code में आपका एजेंट कोड [WRAJCOMxxxxx] दिखने लग जाएगा, तथा आपके पास IRCTC की तरफ से मोबाइल पर OTP और email प्राप्त हो जाएगा, गाइडलाइन के सहायता से आगे की प्रक्रिया पूरी करे
3. स्टेटस चेक कर पर field � Agent Code में आपका एजेंट कोड नहीं दिख रहा है, वहां NA दिख रहा है तब यदि आपके विवरण में कोई कमी है तो उसका रिमार्क आपको दिख जाएगा, बताई गयी कमी को शीघ्र पूरा कर इस फॉर्म को पुन: सबमिट कर देवे, ताकि आपका एजेंट कोड onboard किया जा सके

facebook