जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने 16 अगस्त को आदेश जारी कर नागौर जिले की समस्त पंचायतो में दिव्यांग पंजीयन हेतु शिविर कैलेंडर जारी किया | जिले को दिव्यांग पंजीयन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने हेतु उठाये कदम |
शिविर प्रभारी ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवक रहेंगे |
शिविर में पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर स्थापित इ मित्र धारको को उपस्थित रहना होगा |
आवश्यक गतिविधि
१- सर्वे प्रपत्र - दिव्यांग की सारी जानकारी का लेखा डाउनलोड
भारत का राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा
भारत का राष्ट्रीय गान - जन-गन-मन
भारत का राष्ट्रीय गीत - वन्दे मातरम्
भारत का राष्ट्रीय चिन्ह - अशोक स्तम्भ
भारत का राष्ट्रीय पंचांग - शक संवत
भारत का राष्ट्रीय वाक्य - सत्यमेव जयते
भारत की राष्ट्रीयता - भारतीयता
भारत की राष्ट्र भाषा - हिंदी
भारत की राष्ट्रीय लिपि - देव नागरी
भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत - हिंद देश
का प्यारा झंडा
भारत का राष्ट्रीय नारा - श्रमेव जयते
भारत की राष्ट्रीय विदेशनीति -गुट निरपेक्ष
भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार - भारत रत्न
भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र - श्वेत पत्र
भारत का राष्ट्रीय वृक्ष - बरगद
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा - रूपया
भारत की राष्ट्रीय नदी - गंगा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी - मोर
भारत का राष्ट्रीय पशु - बाघ
भारत का राष्ट्रीय फूल - कमल
भारत का राष्ट्रीय फल - आम
भारत की राष्ट्रीय योजना - पञ्च वर्षीय योजना
भारत का राष्ट्रीय खेल - हॉकी
भारत की राष्ट्रीय मिठाई - जलेबी
भारत के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस
तिरंगा 26 January तक सभी ग्रुप में पोहचाना आपकी जिम्मेदारी है.
⭐
⬜⬜⬜⬜
सूचना प्रोद्योगिकी विभाग राजस्थान जयपुर ने 29 जून 2017 को समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग / विकलांग पंजीकरण सेवा ऑनलाइन पोर्टल http://www.sso.rajasthan.gov.in पर शुरू की !
परिचय - यह सेवा कब और क्यों
•1995 में भारतीय संसद ने विकलांगता
और अक्षमता से पीड़ित व्यक्ति के लिये कानून पारित किया (समान अवसर, अधिकारों का
संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) , इसने कुछ विकलांगता को मान्यता प्रदान की और उनके
लिये कुछ विशेष अधिकार निर्धारित किये जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
•• अक्षमता के शिकार बच्चों के लिये
मुफ्त शिक्षा
•• सरकारी नौकरी में आरक्षण
•• शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण
•• जमीन आवंटन में प्राथमिकता
•• सामाजिक सुरक्षा की स्कीमें
•किसी प्रदत्त अधिकार से वंचित किये
जाने पर शिकायत करने और उसके निवारण के लिये चीफ कमिश्नर ऑफ डिसएबिलीटीज़ के पास
जाने और आवेदन का अधिकार।
•इस कानून के तहत विकलांगता की श्रेणी
में मनोवैज्ञानिक अक्षमता को मानसिक बीमारी के तौर पर शामिल किया गया है। इसके तहत
बनाई गए कानून और ये स्कीमें सिर्फ उन लोगों के लिये उपलब्ध हैं जो किसी विशेष
अक्षमता से 40% पीड़ित हैं और जिन्हें उसी आधार पर अक्षमता प्रमाणपत्र मिला हुआ
है।
योजना के लाभ
•विकलांग
बच्चो के लिए 18 वर्ष की आयु तक मुफ्त शिक्षा
•इस
योजना में सरकार विकलांग बच्चो को किताबे और वर्दी अन्य सामग्री प्रदान करेगी
•इस
योजना के तहत आवेदक को एक विकलांगता कार्ड प्रदान किया जायेगा दिव्यांग / विकलांगता के प्रकार
यदि भामाशाह कार्ड नही बना हुआ है तो पहले भामाशाह कार्ड हेतु आवेदन करे उसके पश्चात ये पंजीकरण होगा
2- क्या भामाशाह में आधार कार्ड के नो अपडेट है ?
यदि भामाशाह कार्ड में प्रार्थी के आधार नंबर अपडेट नही है तो पहले आधार नो फीड/ करे
आवश्यक दस्तावेज
१- भामाशाह कार्ड ( परिवार पहचान हेतु आवश्यक )
2- राशन कार्ड / वोटर आईडी / मूल निवास (इनमे किसी एक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है )
3 - विकलांगता प्रमाण पत्र ( ताकि उसकी जानकारी सही से भरी जा सके व ये अपलोड करना अनिवार्य है )
४ - आय प्रमाण पत्र (स्वयं घोषित आय का ब्यौरा अपलोड करने के लिए, नोटरी की आवश्यकता नही ) डाउनलोड
5- सर्वे प्रपत्र - आँगनबाड़ी कार्यकर्ता / या अन्य द्वारा दिव्यांग के सर्वे हेतु प्रपत्र डाउनलोड
6 - आय प्रमाण पत्र का प्रपत्र व निर्देश - डाउनलोड
कैसे आवेदन करे ?
१- सबसे पहले अपनी आईडी से http://www.sso.rajasthan.gov.in पर लोग इन करे
2- उसके बाद इ मित्र एप्प का चयन करे
3- इसके बाद यूटिलिटी पर क्लिक करे
आवेदन का शुल्क
- आवेदक का पंजीकरण निःशुल्क है इ मित्र धारक को कमीशन के बतौर 30 रूपए विभाग द्वारा दिए जायेंगे !
४- सर्विस बॉक्स में SJE - Disability Registration टाइप करे और आगे बढे
5- अब आपके सामने डैशबोर्ड होगा लेफ्ट साइड में स्लाइडर आइकॉन पर क्लिक करे और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
6 - अब आपको भामाशाह संख्या डालनी है भामाशाह आईडी( 7 अंको का भामाशाह नंबर ) / एनरोलमेंट ( 12 अंको की पंजीकरण आईडी )
7- भामाशाह आईडी डालने के पश्चात आपको परिवार के सदस्य का चयन करना है जिसका पंजीकरण करना है और ok पर क्लिक करना है
7 - आवेदक की डिटेल्स / जानकर / विवरण जाँच ले यदि खामी है तो पहले भामाशाह में अपडेट / अद्यतन करे
8 - * मार्क वाले सभी कॉलम के पूर्ति करना अनिवार्य है
इसमें धर्म, वैवाहिक स्थिति सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे
आय से सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे व सभी जानकारी सही भरे मोबाइल नो. प्रार्थी के भरे
बैंक खाते का प्रकार ( शिविर के दौरान खोले गए ज्यादातर खाते जन धन खाते है ) बैंक की ब्रांच का नाम अवश्य डाले
यदि आप यहाँ नही का चयन करते है तो आपको ये बताना होगा की बेरोजगार कब से है !
9 - अब नेक्स्ट पर क्लिक करे और पते सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे - आवेदक यदि ग्रामीण क्षेत्र का है तो उसके पते में यह अवश्य डाले की गाँव में इसका पता किस और का है जैसे मतदाता सूचि में दिया होता - बस स्टैंड के पास , किसी ढाणी का नाम आदि ये हम स्ट्रीट रोड लेन कॉलम में डाल सकते है !
पते / एड्रेस का अद्यतन करे
अपने क्षेत्र के सांसद व विधायक का चयन करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे
10 - अब आपको यहाँ मूल दस्तावेज अपलोड करने है
१- जो दस्तावेज आप अपलोड कर रहे है वो किस जिले से जारी हुआ है
2- उस दस्तावेज को किस तहसील कार्यालय / तहसील क्षेत्र से जारी किया गया है
3- दस्तावेज का चयन कर उसे अपलोड करे
नोट दस्तावेज के रूप में केवल राशन कार्ड / मूल निवास / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि मेसे किसी एक को ही अपलोड करना है ! फाइल का प्रकार पीडीऍफ़ रखे व साइज़ 512 kb से कम रखे
दस्तावेज अपलोड करे
११- अब नेक्स्ट पर क्लिक करे अब आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यानि दिव्यांग / विकलांगता से सम्बंधित जानकारी अपडेट करनी है
विकलांगता प्रमाण पत्र सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे
ध्यान देवे - दिव्यांग / विकलांग को दिए गए प्रमाण पत्र के क्रमांक सही लिखे व किस दिनांक को जारी किया गया ! उप जिला अस्पताल या जिला अस्पताल द्वारा जारी किये गए प्रमाण पत्र Chief Medical and Health Officer(CMHO) के कार्यालय के होते है ! प्रमाण पत्र को स्कैन करे फाइल को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड करे! फाइल की साइज़ 512 kb से ज्यादा नही होनी चाहिए !
यहाँ आपको प्रमाण पत्र की जानकारी का अद्यतन करना है और विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना
विकलांगता का प्रकार - इसका चयन करे यहाँ ध्यान देवे विकलांगता केवल प्रमाण पत्र के आधार पर चयन करे
शारीरिक रूप से अपंग के लिए ( अर्द्ध विकसित अंगो के लिए) Locomotor Disability का चयन करे या प्रमाण पत्र में दी गयी अपंगता का चयन करे
अपंगता के प्रकार का चयन करे व विकलांगता कब से है का चयन करे
यदि विकलांग का उपचार कही
चल रहा है तो उस अस्पताल का विवरण भरे अन्यथा खाली छोड़ देवे ! विकलांगता क्षेत्र में शरीर के उस भाग का चयन करे जिसका प्रमाण पत्र प्राप्त हो और ऊपर बताये गए विकलांगता के प्रकार से मेल खाता हो !
विकलांगता का कारण - प्रमाण पत्र के आधार पर भरे
विकलांगता से सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे
सबमिट करने से पहले जाँच कर ले की सारी सही भरी गयी है फिर सबमिट पर क्लिक करे और yes का चयन करे
इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नो प्राप्त होगा जो प्रार्थी को उपलब्ध करा देवे
किसी भी प्रकार की तकीनीकी समस्या आने पर अपने ब्लाक कार्यालय पर प्रोग्रामर / सूचना सहायक से संपर्क करे और उनके साथ प्रॉब्लम / समस्या को साझा करे
#Tag Campaign is Trending .... Even Google is Showing this hash tag at First Suggestion / Prediction when you type # in google
राजस्थान के सभी सूचना सहायको के प्रयासों को देखे तो ये काफी सराहनीय प्रयास है !
यदि https://www.tweetbinder.com व http://www.tweet-tag.com की रिपोर्ट को माने तो ये आंकड़े कुछ ऐसे है
अब तक कुल 171 लोग ही इस मुहीम से जुड़े है जिन्होंने लगभग 1925 tweets किये है ये आंकड़े
जिन्होंने सबसे ज्यादा इस मुहीम में सहयोग किया वो लोग है
इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव सहयोगी है श्री संजय जी
Tweeter पर सबसे लोकप्रिय पोस्ट्स जो #Raj_ia_deserves_3600grdpay के साथ टैग कि गयी है