current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 22 जून 2017

राजस्थान सम्पर्क - शिकायत निवारण प्रणाली में जल्द होगा उल्ट फेर

राजस्थान सम्पर्क पर शिकायतों की निवारण प्रक्रिया में जल्द होगा बदलाव



मुख्यमंत्री महोदया ने शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु ये नई व्यवस्था लागु की है

क्या है संपर्क पर प्रकरण निस्तारण की नइ प्रक्रिया ?

अब शिकायत पहले निचले स्तर यानि ब्लाक लेवल अधिकारी के पास जाएगी उसके बाद यदि ब्लाक लेवल अधिकारी समय सीमा में उस शिकायत का समाधान कर देता है तो उस शिकायत को जिला लेवल से वेरीफाई होने के चीफ मिनिस्टर हेल्प लाइन से कॉल किया जायेगा l

 यदि ब्लॉक लेवल से शिकायत का निवारण नही होता है तो ?

अब शिकायत का निवारण करने की जिम्मेदारी जिला स्तर के अधिकारी की होगी यदि प्रकरण का इस स्तर से भी निवारण नही होता है तो संभाग स्तर से उक्त शिकायत का निस्तारण होगा और यदि इस स्तर द्वारा भी शिकायत का समाधान तय समय सीमा में नही होता है तो राज्य स्तर से उक्त शिकायत का समाधान किया जायेगा 

आमजन को क्या फायदा होगा ?

अब शिकायत सीधे ब्लाक स्तर पे जाएगी तो जो सम्बंधित अधिकारी है वो उस शिकायत पर जल्दी निर्णय ले पायेगा और समय पर शिकायत का निदान नही करने पर उच्चाधिकारी को शिकायत ट्रान्सफर हो जाएगी ज्यादातर मामलो में शिकायते निचले स्तर की होती है जिनका समाधान इन्ही अधिकारियो को करना होता है इसलिए संपर्क की नइ निति के तहत अब शिकायत सीधे निचले स्तर पर जाएगी 

पहले क्या होता था या पुरानी प्रक्रिया क्या थी  ?

 पहले शिकायत सम्बंधित विभाग को ट्रान्सफर होती थी उसके बाद संभाग स्तर के अधिकारी के पास फिर जिला स्तर पर फिर निचले स्तर यानि ब्लाक लेवल पर इस तरह शिकायत का निवारण होने में काफी समय लग जाता था  l 

अपनी शिकायत कैसे दर्ज करू ? 

शिकायत दर्ज करने के वर्तमान में दो तरीके है पहला है  कॉल सेन्टर 1800-180-6785 पर दर्ज करवाई जा सकती है दूसरा तरीका है आप sampark.rajasthan.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करावे 
शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

शिकायत सत्यापन में क्या बदलाव हुआ है ?

पहले शिकायत का निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता से सत्यापन करवाया जाता था की वो शिकायत के निस्तारण से खुश है या नही ये रिपोर्ट पटवारी ग्राम सेवक(ग्रामीण क्षेत्र में ) द्वारा करवा ली जाती थी जो की कई बार गलत सत्यापन भी कर देते थे अब शिकायत का निस्तारण बाद में होगा पहले शिकायतकर्ता को अवगत/ बताया जायेगा की आपकी शिकायत के ऊपर प्रथम लेवल के अधिकारी ने क्या एक्शन लिया है और उसके बाद ही शिकायत को निस्तारित किया जायेगा l 

कब लागु होगी ये प्रणाली ?

माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस प्रणाली को 15 अगस्त 2017 को लांच करेंगी फ़िलहाल ये डेमो मोड में दिनांक 20 जून 2017 को प्रारंभ की जा चुकी है







01/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
02/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
03/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
04/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
05/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
06/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
07/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
08/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
09/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
10/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत कैसे दर्ज कराये

राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास है | 

मैं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत कैसे और कहा से दर्ज कराउ ?
निशुल्क करवाने के 3 तरीके है
1. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना वेब पोर्टल पर Http://www.sampark.rajasthan.gov.in 
2 . पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर निः शुल्क रूप से शिकायतों को दर्ज कराने की सुविधा |
3 . सिटीजन कॉल सेंटर (18001806127) पर फ़ोन के माध्यम से शिकायतों को दर्ज कराने व् उसकी सूचना प्राप्त करने की निः शुल्क सुविधा |
पेड सर्विस
4. ई मित्र कीओस्क द्वारा शिकायत दर्ज करवाना

1- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना - या इसे ये कहे कि वेब पोर्टल पर सीधे शिकायत डालना, इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान संपर्क को किसी वेब ब्राउज़र में खोलना होगा जैसे गूगल क्रोम और उसके एड्रेस बार में आपको Http://www.sampark.rajasthan.gov.in  या आप गूगल में राजस्थान संपर्क सर्च करके भी इस वेब साईट को खोल सकते हैl
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की वेब साईट एक नज़र 
Home Page of Rajasthan Sampark Website
Rajasthan Sampark Portal 
 2- राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए ऊपर दिखाये गए चित्र में बताये गए स्थान या शिकायत दर्ज करे पर क्लिक करे l  क्लिक करने के उपरांत
Register Grievance पर क्लिक करे  
शिकायत दर्ज कराने से पूर्व निम्न बातों का ध्यान रखे 
 1 सूचना यथासम्भव पूर्ण किन्तु बिंदुवार लिखे |
 2 अपना मोबाइल न. (भरना अनिवार्य है इसके अभाव में आपके व्यक्तिशः शिकायत दर्ज नही करा पाएंगे)  / फ़ोन न. / पहचान न.  अवश्य भरे, ताकि आपको एस. एम्.एस. से सूचित किया जा सके |
 3 यदि पूर्व में आपने उसी शिकायत के सन्दर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है तो उसका सन्दर्भ अवश्य दे |
 4 न्यायिक रूप से विचाराधीन वादो को दर्ज करने से बचे क्यों की इन पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा सकती और आपकी शिकायत निरस्त कर दी जाएगी  |
 5 अपने परिवाद की श्रेणी अवश्य दर्ज करें जैसे समस्या निजी है, या सार्वजानिक है या राजकीय कर्मचारी की है |
 6 अपने परिवाद का शिकायत संख्या का आगे सन्दर्भ हेतु ध्यान रखें  |
 7 गलत शिकायत दर्ज करने पर परिवादी स्वयं उत्तरदायी होगा |
 8 दस्तावेज Output Resolution(ppi)  150 पर स्कैन करें क्यों की इस से कम डीपीई के दस्तावेज की गुणवत्ता अच्छी नही होती और हो सकता है आपकी शिकायत के सारे तथ्यों का निदान ना हो   |

Register Grievance पर क्लिक करने के बाद निम्न स्क्रीन आपके सामने होगी 
मोबाइल नो वाले कॉलम में अपने मोबाइल नो दर्ज करे व Send otp to Verify पर क्लिक करे आपके द्वारा दर्ज कराये गए मोबाइल नो पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे 4 अंको का कोड होगा जिसे डालना होगा उसके बाद ही आप आगे की जानकारी भर पाएंगे
कंप्लेंट नाम में शिकायतकर्ता अपना नाम लिखे,
Grievance Description - में शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के बारे में लिखे, शिकायतकर्ता ध्यान रखे की जो शिकायतकर्ता की मूल शिकायत है उसकी सूचना बिंदुवार हो ताकी आपकी शिकायत के सभी बिन्दुओ का निस्तारण हो सके
How  Long You are facing this problem - यहाँ शिकायतकर्ता को यह बताना आवश्यक है की जो उसकी शिकायत है वो कितने दिनों से है जैसे शिकायतकर्ता ने पानी के नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया और विभाग द्वारा नियत समयावधि में उसे कनेक्शन जारी नही किया तो जिस दिन उसने आवेदन किया उस दिन से आज दिन तक की अवधि को जोड़ते हुए शिकायत दर्ज करावे
Upload Document - शिकायत के आधार के बतौर आप डॉक्यूमेंट अपलोड करे ( ध्यान रखे यदि विभाग में कार्यवाई के लिए कोई फाइल पेंडिंग है तो उसकी रसीद आवश्यक रूप से अपलोड करे l
Need Help in Grievance Registration? - यहाँ आप किसी एक बिंदु का चयन करे १- पहले  बिंदु का  चयन करने पर  आपकी राजस्थान संपर्क पोर्टल से आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नो पर कॉल आएगा और साड़ी प्रकिर्या फ़ोन कॉल द्वारा संपन्न की जाएगी
२ - दूसरे बिंदु का चयन करने पर आप विस्तृत रूप से शिकायत अपलोड कर पाएंगे 

facebook