current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 14 जून 2018

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिको हेतु निःशुल्क तीर्थ यात्रा 2018 - आवेदन की अंतिम तिथि २० जून 2018 तक बढ़ी



रेल यात्रा
१.जगन्नाथपुरी २.रामेश्वरम ३.तिरुपति ४.द्वारकापुरी ५.वैष्णोदेवी

हवाई जहाज से यात्रा


आवेदन कैसे करे - आवेदन की प्रक्रिया देवस्थान विभाग द्वारा ऑनलाइन कर दी गई है अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जाएँगी 
आवेदन करने के लिए विभाग के पोर्टल पर जाए - जाने के लिए क्लिक करे - http://edevasthan.rajasthan.gov.in/Lottery/LotteryApplicationFormNew.aspx
नोट - भामाशाह कार्ड आपके पास होना अनिवार्य है - जाँच ले की भामाशाह कार्ड में सही उम्र का इन्द्राज किया हुआ है या नही | 

पात्रता की शर्ते -

  • राजस्थान का मूल निवासी हो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का हो। (आयु की गणना 1 अप्रैल, 2018 को आधार मान कर की जायेगी।) आयकरदाता न हो।
    इस योजना के अन्तर्गत पूर्व में यात्रा न किये जाने जाने संबंधी आशय का Self Declaration यात्री को देना होगा। यदि किसी भी समय यह पाया गया कि यात्री द्वारा इस शर्त का उल्लंघन किया गया है तो यात्रा पर हुआ सम्पूर्ण व्यय एवं उस पर 25 प्रतिशत राशि दण्डात्मक देय होगी एवं आई.पी.सी. के प्रावधानों के अन्तर्गत वसूली/दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकेगी। भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे। यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टीoबीo, कांजेस्टिव कार्डियक, श्वांस में अवरोध संबंधी बीमारी, Coronary अपर्याप्तता, Coronary thrombosis, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो। वरिष्ठ नागरिक की चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा की वह व्यक्ति प्रस्तावित दस दिवसीय यात्रा हेतु शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है।
    केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम/स्थानीय निकाय से सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी एवं उनके जीवन साथी यात्रा के पात्र नहीं होंगे।
    आवेदक द्वारा पूर्व में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ न उठाया गया हो। वे आवेदक जो विगत वर्षों में लॉटरी में चयनित हो चुके थे, लेकिन यात्रा के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद भी उनके द्वारा यात्रा सम्पन्न नहीं की गई, ऐसे पूर्व आवेदक भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की विस्तृत निर्देशिका पढ़े - पढने के लिए क्लिक करे - 

बुधवार, 13 जून 2018

E-Mitra Plus Version 3.0 का अपडेट हुआ लॉंच

E-Mitra Plus Version 3.0 का अपडेट हुआ लॉंच | अपडेट वर्शन को इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिये डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करे

Download Link 1 / Download Link 2

सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के पश्चात Download फोंल्डर मे जाकर  KioskUpdateSetup v3.0.rar पर राईट क्लिक करके Extract To KioskUpdateSetup v3.0.rar पर क्लिक करे थोड़ी देर बाद निचे KioskUpdateSetup v3.0 के नाम से फोल्डर बन जायेगा

१. सबसे पहले अपने emitra Plus मशीन पर कण्ट्रोल पन्नेल खोल के -> प्रोग्राम्स (Uninstall a Program)-> पर जाकर LastMilePay सॉफ्टवेर कंप्यूटर से uninstall करना है |

२. अब आपने जिस फोल्डर में KioskUpdateSetup v3.0.rar extract किया था वहा पर जाकर फोल्डर खोले -> ServerUpdate.bat फाइल को डबल क्लिक करके रन करे

३. अब फोल्डर में बेक जाकर LastMilePay सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना है

डेस्कटॉप पर आइकॉन के द्वारा सॉफ्टवेर खोला जा सकता है | अब आप सॉफ्टवेर काम में ले सकते है |

शुक्रवार, 8 जून 2018

IA 2018 की मास्टर उत्तर की/कुंजी हुई जारी - बोर्ड ने आपतिया मांगी

सूचना सहायक भर्ती 2018 का मास्टर प्रशन पत्र





सूचना सहायक सीधी भर्ती प्रारम्भिक उत्तर कुंजी




किसी भी प्रशन पर आपति होने पर SSO.RAJASTHAN.GOV.IN के रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से आपति दर्ज करवाई जा सकती है

बुधवार, 6 जून 2018

BSTC 2018 का परिणाम जारी - गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी(GGTU) बांसवारा ने आयोजित करवाई थी २०१८ की परीक्षा एक माह के भीतर जारी किया परिणाम 
अपना BSTC 2018 RESULT: ऐसे करें डाउनलोड
1. ऑफिशियल वेबसाइट http://bstcggtu2018.com पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए टैब “BSTC-2018 Result” पर क्लिक करें.
3. वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
4. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के पांच विकल्प दिए गए हैं: फॉर्म नंबर के जरिये, टोकन नंबर के जरिये, रोल नंबर के जरिये, अन्य विवरण के जरियेे और मोबाइल नंबर के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
5. यहां दिए गए किसी भी विकल्प को चुनें और जरूरी विवरण देकर “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
6. BSTC 2018 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
7. सावधानी से चेक करें और उसका प्रिंट आवश्यक होने पर  जरूर लें

धरती को बचाओ पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, जल संरक्षण अपनाओ  

facebook