current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 6 मई 2021

शादी की परमिशन/ अनुमति लेना हुआ आसान || सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग ने लांच किया पोर्टल

सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग  द्वारा दिनांक 05-05-2021 को पोर्टल पर अपडेट जारी कर आम जन हेतु विवाह अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को किया आसान || 

जानिये आप किस प्रकार ले सकते है अनुमति -

सबसे पहले  निचे दिए लिंक पर क्लिक करे https://covidinfo.rajasthan.gov.in/index.aspx 

इसके बाद थोडा स्क्रॉल करे निचे आपको निचे दर्शाई गई इमेज दिखाई देगी उस पर क्लिक करे या लिंक पर क्लिक करे ADVANCE INTIMATION FOR MARRIAGE (rajasthan.gov.in)

इसके बाद आपको फॉर्म फिल करना है 

फॉर्म फिल करते वक़्त ध्यान रखे यहाँ आपको विवाह और प्रीतिभोज हेतु अलग अलग आवेदन करना है |



ध्यान देवे आप केवल 31 मेहमानों को ही आमंत्रित  कर सकते है साथ ही कोरोना  सबंधी नियम, मास्क, सामाजिक दूरी आदि की पालना करना भी इसमें शामिल है, पालना नही होने पर  ₹ 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही साथ आवेदनकर्ता के  खिलाफ आईपीसी और राजस्थान महामारी अधिनियम के प्रावधानानुसार मुकदमा भी चलाया जा सकता है |


अंत में सबमिट करके आप अपने आवेदन की पावती रशीद को सुरक्षित रखे |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook