BHIM App |
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम( भारतीय पैसों का लेनदेन) ऐप जबकि एक android आधारित है जिसमें की यूपीआई ussd दोनों के फीचर है इस ऐप का प्रयोग बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है यह एक मुख्य तौर से आधार आधारित पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पहले लोग अंगूठा छाप हो अनपढ़ कहते थे लेकिन अब समय बदल गया है अब अंगूठा आपका बैंक हैप्रधानमंत्री जी ने यह है गरीबों के मसीहा व संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को समर्पित किया है क्योंकि यह बिना इंटरनेट के भी संचालित है इसलिए इसे गरीबों को ऊंचा उठाने वाली गरीबों को सशक्त करने ली बताया है
यह कैसे काम करती है
सबसे पहले अपना बैंक खाता भीम ऐप के साथ पंजीकृत करें
अपने खाते के लिए upi pin सेट करें( आपका मोबाइल संख्या ही आपका भुगतान का पता है) ताकि आप आसानी से लेन देन कर सके
आप इसके द्वारा अपने दोस्तों को अपने परिवार में अपने ग्राहक को आसानी से पैसे भेज सकते हैं वह उनसे पैसे ले सकते हैं इसके लिए चाहिए सिर्फ मोबाइल नंबर जो खाते से जुड़ा हो पैसा नॉन यूपीआई सपोर्टेड बैंक में भी भेजा जा बैंक खातों में भी भेजा जा सकता है उसके लिए आपको खाताधारक के बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता संख्या व बैंक का ifsc कोड या mmid पता हो
आप अपने खाते का बैंक बैलेंस एवं बैंक खाते में किए गए लेनदेन का ब्यौरा देख सकते हो
आप अपने मोबाइल नंबर के अतिरिक्त भी पेमेंट एड्रेस बना सकते हो
इसमें क्यू आर कोड जनरेट करने की भी सुविधा है जोकि मुख्य तौर से व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए है(Paytm के क्यूआर कोड आपने दुकानों के बाहर आमतौर पर देखे होंगे)
इस ऐप के माध्यम से यहां एक बार में 10000 व दिन में 20000 रुपयों का लेनदेन कर सकते हैं
14 जनवरी 2017 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर डिजिधन/ लकी ग्राहक/ व्यापारी योजना के मेगा ड्रा लकी विनर इनाम दिया जाएगा
तिहाड़ जेल को आज पहली नगदी मुक्त जेल घोषित किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें