current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

राजस्थान सरकार की नयी योजना जन - आधार - आइये जानते है इसके बारे में

जन आधार योजना राजस्थान सरकार की डिजिटल क्रांति की एक योजना है जो राजस्थान को डिजिटल राजस्थान की और लेके जाएगी 
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र 2019-20 के तहत जन आधार योजना घोषणा की थी | इस योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक आईडी दी जाएगी साथ ही परिवार को भी एक यूनिक आईडी दी जाएगी जो अंको में होगी | इस योजना के तहत भामाशाह योजना जो पुर्वव्रती सरकार की योजना थी को   मार्च 2020 से बंद   कर दिया जायेगा |
जानिये इस योजना के बारे में -
१- लांच डेट - 18 दिसम्बर 2019
2. कार्ड का नाम - जन आधार कार्ड 
3- यूनिक नंबर - प्रत्येक सदस्य का अपना यूनिक नंबर जो केवल अंको में होगा 
4- विशेषता - 11 अंको का होगा सदस्य का यूनिक नंबर और परिवार का यूनिक नंबर 10 अंको का होगा |
5- ई-टीडीएस - जन आधार कार्ड से आप अपना ई टीडीएस भी फाइल / भर सकेंगे 
6-  सेवाए - इस कार्ड के द्वारा स्वास्थ्य बीमा, राशन डीलर से सामग्री लेना, पेंशन योजना और अन्य योजनाओ (लगभग 75) के लाभ भी १ अप्रैल 2020 से इस कार्ड के द्वारा दी जाएगी 
7- एप्प - जन आधार कार्ड डाउनलोड करने , DBT लेनदेन की जानकारी देखने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एप्प जारी कर दिया गया है जो गूगल एंड्राइड के  प्ले स्टोर पर उपलब्ध है डाउनलोड के लिए लिंक 
8 - आम जन को सूचना - आम जन को कार्ड और अन्य योजनाओ की जानकारी समय समय पर मिलती रहे इसके लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी | 
9 - मुखिया - यह कार्ड महिला के नाम से बनेगा जैसा पहले भामाशाह योजना में होता था । परिवार में महिला नही होने की दशा में पुरुष भी मुखिया बन सकेंगे |
10 - पंजीयन - पंजीयन केवल उन्ही परिवारों को करवाना होगा जिन्होंने  भामाशाह योजना के तहत पंजीयन नही करवाया था |

जन आधार कार्ड योजना के लाभ
- राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ जन आधार कार्ड से मिल सकेंगा ।
-पेंशनकर्मियों को हर साल जीवित प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था अब नहीं योजना के तहत यह प्रमाण पत्र हर साल नहीं बनवाना पड़ेगा।
-परिवार के प्रत्येक सदस्यों का नाम स्वतः जुड़ जाएगा, बार-बार नाम जुड़वाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप जब जन्म प्रमाण पत्र बनाया जायेगा उसमे आपका जन आधार कार्ड जुदा होगा | 
-जन आधार कार्ड एक परिवार की एक यूनिक पहचान बनेगा यानि एक कार्ड, एक नम्बर, एक पहचान।
-ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड से मिले पाएगा।


मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

PM kisaan sceme - किसान स्वयं अपने आवेदन /भुगतान/सुधार हेतु पोर्टल पर देख सकेंगे

पीएम किसान सम्मान निधि में सभी किसान अब खुद ही अपना रेजिस्ट्रेशन व सुधार कर सकते है साथ ही वह भुगतान की स्थिति को भी ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए केंद्र शासन द्वारा पोर्टल पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।

यह सूचना जनहित में जारी

लिंक इस प्रकार है

1. नया रेजिस्ट्रेशन-http://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx

2.सुधार हेतु-http://www.pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx

3.भुगतान स्तिथि हेतु-http://www.pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus.aspx

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

Soft VC new updated software

सॉफ्ट वीसी के लिए पूर्व में काम में लिए जा रहे सॉफ्टवेर peoplelink को विभाग द्वारा बदल दिया गया है नये सॉफ्टवेर का लिंक निचे दिया हुआ है | भविष्य में की / करवाई जाने वाली सारी विडियो कांफ्रेंस अब इसी नये सॉफ्टवेर के माध्यम से की जाएँगी ||


सर्वर एड्रेस -
मोबाइल के नेटवर्क(wifi/teathring) द्वारा जोड़ने पर -164.100.222.19
डिफ़ॉल्ट नेटवर्क RSWAN/Rajnet द्वारा जोड़ने पर सर्वर एड्रेस -  10.68.7.196

सॉफ्टवेर डाउनलोड हेतु लिंक


https://drive.google.com/file/d/1WMRzUpEJQ7gJScNlZozMEqOnjLN2Q_Xy/view?usp=sharing

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

ई मित्र प्लस मशीन में समस्या है तो शिकायत कैसे दर्ज करे ???

ई मित्र प्लस मशीन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शिकायत दर्ज करे -
शिकायत दर्ज करने के लिए इ मित्र धारक के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का विकल्प है -
१. सबसे पहले अपनी SSO ID पर लोग इन करे 
२. इ मित्र खोले 
३. Register a Complaint पर क्लिक करे 


इसके बाद आपके सामने के नया टैब खुलेगा 
4. यहाँ पर New Ticket में इ मित्र प्लस का विकल्प चुने और विकल्प खुलने पर नेक्स्ट पर क्लिक करे 

5. अब इसके बाद केटेगरी और सब केटेगरी का चयन करे  ( यहाँ आपको मूल परेशानी वाली केटेगरी का चयन करना है परेशानी १ से अधिक हो तो Any Other का चयन करे 

6. Subject में मूल परेशानी का नाम लिखे और 
7. Detailed issued  - यहाँ पर इ मित्र प्लस मशीन में आ रही दिक्कत के बारे में विस्तृत जानकारी डाले 
८- Upload - यदि मशीन जली है या कोई फोटो आपने किसी परेशानी की ली है तो वो भी अपलोड करे 
9. Submit Ticket - शिकायत संख्या नोट करे -

शिकायत पर 7 दिवस के भीतर कार्यवाही नही होने पर ब्लॉक पर प्रोग्रामर को इस सम्बन्ध में सुचना देवे ताकि परेशानी का समय पर निदान करवाया जा सके 

बुधवार, 10 जुलाई 2019

मुख्यमंत्री बजट घोषणा सम्पूर्ण भाषण

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में राजस्थान का बजट रखा जो इस प्रकार है

बेरोजगार युवाओ को ध्यान में रखते हुए निम्न विभागों में भर्तिया आयोजित की जाएँगी




ई मित्र प्लस का वर्शन 3.9 करे इनस्टॉल


ई मित्र प्लस का वर्शन 3.9 का अपडेट हुआ लांच आज ही अपना ई मित्र प्लस मशीन पर सॉफ्टवेर अपडेट करे -

अपडेट करने के लिए डाउनलोड करे - डाउनलोड लिंक 1  Download Link 2


New version of Emitra+ software(BOTH RURAL & URBAN). (Version 3.9) ((Size :- 165 mb )) with AutoDeployment package.

Note :-
          Emitra+ kiosk operators having E-connect machines will have to contact E-connect team to install an additional application -RD_SERVICE(SecuGen)- on their machines to use Bio-metric services.(Provided in downloaded File as well as Additional Software Package).
please run the SGIRD_WIN32_UPD1.exe after you download the the software package from it.


INSTALLATION OF EMITRA+ SOFTWARE ( Size 7 MB)

                                      Case (1):- If you have already installed the software on the kiosk machine then please follow below steps:-

Step 1:- Please click on the link that is shared to you (https://drive.google.com/open?id=1sJjYYDmE-wbN-OZRT0L9xQJSjlel7ykr) .
Mirror Link 1 :- (https://drive.google.com/open?id=1sIA6xJhmCtDZwfWRJjKi8IsI1bDFRjNC).
Mirror Link 2 :-(https://drive.google.com/open?id=1UpuJJUvGI6XiIIhFEsdwI-ONFMExxtOY)

Step 2:-A google drive window will appear with download button. Click on "download".

Step 3:-A new tab will open with (download anyway).Click on "download anyway".

Step 4:-Let it download successfully.

Step 5:- You will have "KioskAutoDeploy" in your "Downloads".

Step 6:-Right click on the " KioskAutoDeploy.rar"  and choose extract to "KioskAutoDeploy  .rar\ option" and setup will be extracted in the 

" KioskAutoDeploy   " folder in    'Downloads'

Step 7:- Go in " KioskAutoDeploy  "-->click on "Kiosk.bat" file.A cmd will run and it will be running in background process as it will check the server if the new version is available or not, If available, it will automatically update the software .
 
         You are done with  the Software Updation process.

Whole Software package(Size : - 162 Mb)

                                       Case (2):- If you have not installed any of  the software on the kiosk machine then please follow below steps:- 
Step 1:- Please click on the link that is shared to you (https://drive.google.com/open?id=1MDbac15oO0b10zJUwfStgK9Dzz585U6x) .
Mirror Link 1 :- (https://drive.google.com/open?id=1ZLSX2DtNXj4fHFrvSPrnh2xF-N6fMdi0).
Mirror Link 2 :-(https://drive.google.com/open?id=1f60b0dVHsOQz_WqiIGYUv2OrxSmXk8mQ )

Step 2:-A google drive window will appear with download button. Click on "download".

Step 3:-A new tab will open with (download anyway).Click on "download anyway".

Step 4:-Let it download successfully.

Step 5:- You will have "KioskSetupv3.9.rar" in your "Downloads".

Step 6:-Right click on the "KioskSetup v3.9.rar"  and choose extract to "KioskSetup v3.9.rar\ option" and setup will be extracted in the 

"KioskSetup v3.9 " folder in    'Downloads'

Step 7:- Go in "KioskSetup v3.9.rar"-->click on "Kiosk.bat" file.(A cmd will run and close automatically after few seconds.)
 
         You are done with  the Software Updation process.
                                           
Thank you !!!
Now
For installing the supporting softwares(e.g LastMilePay , RDservice & java) for Emitra+ application please refer to this link :-(https://drive.google.com/openid=1_LBUd1nrnocXJCJISeC76DqB8ioWzRKN)


Thank You !!!!!

शुक्रवार, 7 जून 2019

ई मित्र प्लस का वर्शन 3.8 करे इनस्टॉल

ई मित्र प्लस का वर्शन 3.8 का अपडेट हुआ लांच आज ही अपना ई मित्र प्लस मशीन पर सॉफ्टवेर अपडेट करे -

अपडेट करने के लिए डाउनलोड करे - डाउनलोड लिंक 1  Download Link 2

बुधवार, 13 मार्च 2019

👥वोटर्स के बड़े काम की है इलेक्शन कमीशन की यह ऐप🤳 -


लोकसभा के इस चुनावी सत्र में इलेक्शन कमीशन ने वोटर को जागरुक करने के लिए सी विजिल ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए वोटर अपने आस पास हिंसा या आचार सहिंता का उल्लंघन होने की घटना को फोन पर रिकॉर्ड कर इलेक्शन अथॉरिटी को भेज सकते हैं। इसके बाद इलेक्शन अथॉरिटी उन घटनाओं पर एक्शन लेगी। यह ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

चीफ इलेक्शन कमिशनर सुनील अरोड़ा ने बताया कि सीविजिल ऐप को इस्तेमाल कर नागरिक अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर अपने आस पास होने वाली हिंसा या कोड ऑफ कंडक्ट को टोडने जैसी घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे नागरिक को किसी भी अथॉरिटी ऑफिस में जाके शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं है। नागरिक को केवल घटना की तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड करनी है और घटना के बारे में लिख कर उसे सीविजिल ऐप में अपलोड करना है।

इस ऐप में एक ऑप्शन ऐसा भी है, जहा शिकायत कर्ता की पहचान छुपी रहेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीविजिल ऐप मे दर्ज केस को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूप सीआईएस-बेस्ड प्लेटफॉर्म के जरिए फ्लाइंग स्कॉड तक भेजेगा। अरोड़ा ने कहा कि अथॉरिटी और ऑफिशियल को 100 मिनट के अंदर शिकायतों पर एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

सोमवार, 11 मार्च 2019

आदर्श आचार संहिता लागु - लोकसभा आम चुनाव 2019 की हुई घोषणा

लोकसभा आम चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है || समस्त प्रकार की सरकारी प्रचार सामग्री हटाने के आयोग के दिशा निर्देश है इसी पालना में ई मित्र प्लस में चल रहे सरकारी प्रचार हटाने है | यदि आप सरकारी विज्ञापन नही हटा पा रहे है तो उस स्क्रीन को बंद ही रखे ||

विज्ञापन हटाने के लिए क्या करे -
D:\Do_Not_Delete_Xteme_Media\Xtreme Media Library लोकेशन पर जाकर वहा की सारी फाइल्स को डिलीट कर देवे
Location - My Computer -> D Drive (Data) -> Do_Not_Delete_Xteme_Media\Xtreme Media Library Folder-> Press  CTRL+A और इसके बाद डिलीट के दबाये

शनिवार, 2 मार्च 2019

ये ई मित्र केंद्र होंगे बंद यदि नही किया राजधरा एप्प पर सेल्फ इंस्पेक्शन

कीओस्क अपना सेल्फ इंस्पेक्शन कैसे करे -


kiosk self inspection करने की प्रक्रिया:-

1. अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से Rajdharaa Survey एप इनस्टॉल करे| App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे प्ले स्टोर लिंक 


2. Rajdharaa Survey एप इनस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल में खोले|
3. एप खोलने के बाद अपने कीओस्क की आई डी(SSO ID) और पासवर्ड से लॉग इन करे|


4. इसके बाद आपको ड्राप डाउन बॉक्स में kiosk self inspection आप्शन का चयन करना है|
5. यदि आपके कीओस्क पर ई-मित्र रेट लिस्ट और मुख्य बोर्ड लगा है तो YES करके रेट लिस्ट और  मुख्य बोर्ड की फोटो अपलोड करके सबमिट करे|

image inner “YES” (Inner में रेट लिस्ट की होनी चाहिए)
image outer “YES” (outer में ई-मित्र बैनर की फोटो होनी चाहिए)
6. सबमिट करने के बाद आपके पास “success” का मेसेज दिखेगा| आपकी kiosk self inspection अब पूरा हो गया है |

नोट:- kiosk self inspection अपने कीओस्क की लोकेशन से ही करे अन्यथा kiosk self inspection मान्य नहीं होगी|


कौनसा कीओस्क होगा बंद जाने - यदि आपका कीओस्क इस लिस्ट में दिख रहा है तो ऊपर बताई गई स्टेप्स को कम्पलीट करे 

कीओस्क लिस्ट - बंद होने वाले कीओस्क की सूची - डाउनलोड करे/Download Link 2 -
नावा ब्लॉक ग्रामीण -  नागौर जिले के कीओस्क की यहाँ देखे  ↓



गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

क्या आपने भी सहकारी बैंक से लोन लिया है ? यदि हाँ तो जाने क्या आपका लोन माफ़ होगा या नही, पहले कितना माफ़ किया और भी बहुत कुछ!!!

राजस्थान सरकार ने किसानो की कर्जमाफी के लिए इस बार से ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है इसके लिए आपको  https://lwa.rajasthan.gov.in/Search.aspx पर  जाना होगा यहाँ आप अपना आधार नंबर और कैप्त्चा कोड डाल कर पहले   की गई कर्जमाफी की स्थिति भी देख सकते हो की पिछली सरकार ने आपका कितना क़र्ज़ माफ़ किया इसके अलावा आप पोर्टल पर अपने पुरे गाँव की स्थिति भी देख सकते  है | 



पूरी पंचायत की गई कर्जमाफी देखने के लिखे सर्च पर क्लिक करे या यहाँ क्लिक करे और अपने जिले की सहकारी उसके बाद ब्लाक पर स्थित सहकारी बैंक  का चयन कर अपने ग्राम पंचायत की सहकारी समिति का चयन करे सूची आपके सामने होगी


नही आ रहे है डिजिटल सिग्नेचर? अब क्या करे ! E-Mitra Plus

ई मित्र प्लस मशीन पर वर्तमान में नए वर्शन अपलोड होने के साथ ही अब नइ पीडीऍफ़ फाइल  प्रिंट में डिजिटल सिग्नेचर वेलीडेट होकर नही आ रहे है | इसके लिए सबसे पहले इमित्र धारक को ई  मित्र प्लस मशीन में जाँच लेना चाहिए की एडोबी का नवीनतम पीडीऍफ़ रीडर इनस्टॉल है या नही ? यदि पीडीऍफ़ रीडर इनस्टॉल नही है तो सबसे पहले इस लिंक से पीडीऍफ़ रीडर से डाउनलोड करे - डाउनलोड पीडीऍफ़ रीडर 

अब आपने जो सर्टिफिकेट प्रिंट निकला उस पर डिजिटल सिग्नेचर नही उसके लिए सबसे पहले माय कंप्यूटर / एक्स्प्लोरर को खोले और निम्न प्रक्रिया का पालन करे







गुरुवार, 24 जनवरी 2019

ई मित्र प्लस का वर्शन 3.6 हुआ लांच आज ही अपना ई मित्र प्लस मशीन पर सॉफ्टवेर अपडेट करे

ई मित्र प्लस का वर्शन 3.6  हुआ लांच आज ही अपना ई मित्र प्लस मशीन पर सॉफ्टवेर अपडेट करे -
अपडेट करने के लिए डाउनलोड करे - डाउनलोड लिंक 1  Download Link 

PDF Reader Download करे = डाउनलोड लिंक 

NFSA - Online - क्या है ? कैसे होगा ? क्या प्रक्रिया है ?

NFSA - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत होना - पंजीकरण करवाने के लिए सर्व प्रथम आपको अपना आवेदन ई मित्र केंद्र / स्वयं के द्वारा ऑनलाइन करना होगा | पुरानी प्रक्रिया ऑफलाइन प्रक्रिया विभाग द्वारा बंद कर दी गई है| आवेदन करने से पहले आपको निचे दिए गए आवेदन प्रपत्र के अनुसार आवेदन पूर्ण कर के आवेदन करना होगा | 

आवेदन प्रपत्र - शहरी क्षेत्र - डाउनलोड 

आवेदन प्रपत्र - ग्रामीण क्षेत्र - डाउनलोड 

सफल आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनाई जाति है - 

शहरी और ग्रामीण दोनों ही आवेदनों को निस्तारित करने हेतु 3 चरण निर्धारित किये गए है | 
चरण निम्नानुसार है -
1. Dealing
2. Verifier
3. Issuing

शहरी क्षेत्र के तीनो चरणों के निस्तारण के लिए उपखण्ड कार्यालय द्वारा ही प्रक्रिया अपनाई जानी है | 

तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनों के लिए प्रथम चरण उपखण्ड कार्यालय के लिपिक द्वारा ( Dealing) किया जाता है फिर यह आवेदन विकास अधिकारी पंचायत समिति के कार्यालय में जाएगा(Verification) यहाँ से आवेदन का वेरिफिकेशन हो जाने के उपरांत आपका आवेदन पुनः उपखण्ड कार्यालय में SDO के पास जारी (issuing) के लिए चला जायेगा |  और वहा से आपका आवेदन सफल प्रोसेस होने के बाद आप खाद्य सुरक्षा योजना में 


शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

इ मित्र प्लस का वर्शन 3.5 का अपडेट हुआ लांच आज ही अपना ई मित्र प्लस मशीन पर सॉफ्टवेर अपडेट करे

इ मित्र प्लस का वर्शन 3.5 का अपडेट हुआ लांच आज ही अपना ई मित्र प्लस मशीन पर सॉफ्टवेर अपडेट करे -
अपडेट करने के लिए डाउनलोड करे - डाउनलोड लिंक 1  Download Link 2


पेमेंट स्वीकार करने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है  तो निचे दिए लिंक से लिंक से डाउनलोड कर सर्विसेज अपडेट करना सुनिश्चित करे Download करे

नोट - ई मित्र प्लस वर्शन 3.5 आपकी ई मित्र प्लस मशीन में पहले से इनस्टॉल हो सकता है यह जाँच ले की वर्जन अपडेट है नही चूँकि 3.5 का अपडेट दिसम्बर में लांच हुआ है यदि पहले से 3.5 इन्सटाल्ड है और उससे रसीद का प्रिंट नही निकल रहा है तो आपको ऊपर दिए लिंक से अपना सॉफ्टवेर अपडेट कर लेना चाहिए 

facebook