सभी ग्राम साथियो
महत्वपूर्ण समाचार - भारत सरकार ने देश की सभी ग्राम पंचायतो द्वारा किये गये कार्यों को ग्राम वार आंकड़े तैयार करवाए है ताकि ग्राम वासी जान सके की उनकी ग्राम पंचायत ने किस साल/वर्ष में कितना कार्य उनके गाँव में किया व उसका कितना खर्चा आया इसे मुख्य तौर पर ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (GPDP) कहते है जिसमे की सरकार पहले ग्राम पंचायत से पुरे वर्ष में किये जाने वाले मुख्य कार्यों को ग्राम पंचायत स्तर से ऑनलाइन अपलोड करवाती है जिसे की मासिक/त्रेमासिक/अर्धवार्षिक/वार्षिक रूप में ग्राम पंचायत अपलोड करती है l अब इस डाटा को अब आपके सामने एकीकृत रूप में रखने के सरकार ने ये अभूतपूर्व कदम उठाया है
अपने ग्राम/ग्राम पंचायत द्वारा किये गए खर्च का पता कुछ इस प्रकार लगाया जा सकता है
१- दिए गए लिंक को खोले http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport
2- वित्त वर्ष का चयन करे जैसे 2014-2015, 2015-2016 आदि
3- राज्य का चयन करे
4- Plan Unit Type में जिला पंचायत / ब्लाक पंचायत / ग्राम पंचायत का चयन करे
5- जिले का चयन करे
यदि आपने ब्लाक पंचायत/ग्राम पंचायत का चयन किया है तो आगे के ऑप्शन खुलेंगे
6- ब्लाक का नाम - ब्लाक का चयन करे जैसे नावा
7- ग्राम पंचायत का चयन करे - जैसे बरजन
इस प्रकार आप अपनी ग्राम पंचायत के द्वारा करवाए गये विकास कार्यो को ऑनलाइन देख सकते है साथ ही यह भी पता लगा सकते है की इस साल ग्राम पंचायत ने कितने रुपयों का विकास कार्य करवाया
नोट ;- यदि ग्राम पंचायत ने डाटा अपलोड नही किया है तो आप यह पे रिपोर्ट में कुछ नही आयेगा जैसे की निचे स्क्रीन शॉट में दे रखा है
http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport |
मैं क्या करू?
उत्तर -
सरकार एक छोटे से भी काम के लिए कितना पैसा देती है। अब आपको और हमें जागरूक होने की जरूरत है .सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है बस हमे उन्हें जानने की जरूरत है यदि हर गांव के सिर्फ कुछ युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताने लगे तो समझ लो 50% भ्रष्टाचार तो ऐसे ही कम हो जाएगा। इसलिए दोस्तो आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2016-17 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे ताकि गांव के लोग भी यह जान सके की सरकार ने कितना पैसा गाँव में खर्च करने के लिए दिया व कितना पैसा वास्तव में खर्च किया गया व कहा किया गया l
सरकार एक छोटे से भी काम के लिए कितना पैसा देती है। अब आपको और हमें जागरूक होने की जरूरत है .सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है बस हमे उन्हें जानने की जरूरत है यदि हर गांव के सिर्फ कुछ युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताने लगे तो समझ लो 50% भ्रष्टाचार तो ऐसे ही कम हो जाएगा। इसलिए दोस्तो आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2016-17 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे ताकि गांव के लोग भी यह जान सके की सरकार ने कितना पैसा गाँव में खर्च करने के लिए दिया व कितना पैसा वास्तव में खर्च किया गया व कहा किया गया l
Keep Sharing The Information