current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

1 अक्टूबर 2017 से बंद हो जायेगा राजस्व कार्यालयों में मेनुअल काम - जानिये कोनसे काम होंगे बंद

राजस्व विभाग ने 24 जुलाई 2017 को परिपत्र जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है की आम जन को दी जाने वाले सेवाए यथा
1- जमाबंदी की नक़ल
2- राजस्व वाद से समन्धित आदेश की नक़ल
3 सीमाज्ञान / सीमांकन / पत्थरगढ़ी हेतु आवेदन
4 भूमि रूपांतरण हेतु आवेदन

दिनांक 01 अक्टूबर से मेन्युअल व्यवस्था को समाप्त कर दिया जायेगा ! दिनांक 01 अक्टूबर के पश्चात आवेदक को इ मित्र के माध्यम से ही इस सेवा का लाभ मिलेगा!

पूर्व में भी ये सेवा इ मित्र केंद्र पर संचालित थी लेकिन मेन्युअल रूप में भी उपलब्ध होने के कारण इस सेवा को ऑनलाइन स्वरुप में उपयोग नही लिया जा रहा था अब राजस्व विभाग ने स्पष्ट कर दिया है की ये सेवा केवल विशिष्ठ परिस्तिथि यथा इ मित्र पोर्टल पर तकनिकी परेशानी( पोर्टल डाउन होने , डिजिटल सिग्नेचर सम्बन्धी समस्या ) होने पर ही ऑफलाइन / मेन्युअल तरीके से अपनाई जा सकेगी इसके लिए भी तहसीलदार को उपखण्ड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी ! 



क्या लाभ होगा ?
ग्रामीण अंचल के आवेदकों को तहसील के कई चक्कर काटने पर जो नक्कल मिलती थी अब वह उन्हें उनके नजदीकी इ मित्र केंद्र पर ही मिल जाएगी !




वर्तमान में राजस्व विभाग की 19 सेवाए इ मित्र के माध्यम से दी जा रही है जिनकी फी व जानकारी निम्न है 
S.No Service Name
सेवा का नाम
Department
विभाग
Service Start Date
सेवा प्रारंभ तिथि
Service Commission Charge
सेवा का प्रभार/ निर्धारित शुल्क 
1 Application for Consent Land Division
सहमति भूमि प्रभाग के लिए आवेदन
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
17-03-2017 40
2 Application for Mutation
उत्परिवर्तन के लिए आवेदन
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
17-03-2017 25
3 Application for Simagyan
सीमाज्ञान के लिए आवेदन
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
14-03-2017 25
4 Application form for Bonafide Certificate
बोनाफाइड प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
20-12-2016 20
5 Application form for Bonafied Certificate-TSP
बोनाफाईड प्रमाण पत्र-टीएसपी के लिए आवेदन पत्र
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
23-02-2017 20
6 Application form for Caste Certificate -General
जाति प्रमाणपत्र-सामान्य के लिए आवेदन पत्र
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
09/03/2017 20
7 Application form for Caste Certificate -Minority
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र - माइनॉरिटी
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
09/03/2017 20
8 Application form for Caste Certificate -OBC for State
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र- राज्य के लिए ओबीसी
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
20-02-2017 20
9 Application form for Caste Certificate -SC/ST (Resident of Rajasthan)
जाति प्रमाणपत्र-एससी / एसटी (राजस्थान के निवासी) के लिए आवेदन पत्र
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
27-02-2017 20
10 Application form for Caste Certificate- OBC- Central
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र- ओबीसी-केन्द्रीय
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
14-03-2017 20
11 Application form for Caste Certificate- SC-ST-migrated (Central)
जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन पत्र- एससी-एसटी-माइग्रेटेड (केंद्रीय)
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
14-03-2017 20
12 Certificate Home Delivery
सर्टिफिकेट होम डिलिवरी
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
13-02-2017 NA
13 Commercial Conversion of Land use (Agriculture to Non-Agriculture in Rural Area) under Raj Land Revenue Rules, 2007
राज भूमि राजस्व नियम, 2007 के अंतर्गत भूमि उपयोग के वाणिज्यिक रूपांतरण (कृषि क्षेत्र में गैर-कृषि में कृषि)
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
30-12-2016 70
14 Commercial Permission for Tree Cutting Under Sub-Section (2) of Section 84 of Rajasthan Tenancy ACT,1955
राजस्थान अधिग्रहण अधिनियम, 1 9 55 की धारा 84 की उप-धारा (2) के तहत ट्री कटिंग के लिए वाणिज्यिक अनुमति
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
02/01/2017 30
15 Print Digital Signed Certificates
प्रिंट डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
13-02-2017 20
16 Print Jamabandi Copy
जमाबंदी की प्रतिलिपि प्रिंट करें
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
05/06/2017 5
17 Re-Print Digital Signed Certificates
पुनः प्रिंट डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
19-04-2017 0
18 Revenue Decision Copy of Revenue Court Cases
राजस्व निर्णय मामलों की राजस्व निर्णय प्रति
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
06/07/2017 5
19 Solvency
करदानक्षमता
REVENUE DEPARTMENT
राजस्व विभाग
27-05-2017 20

आधार संचालको को सरकारी परिसर में ही बैठाने की प्रक्रिया

भारत सरकार के आदेशानुसार सभी आधार केंद्र सरकारी परिसर से ही संचालित होंगे जिसके लिए सभी आधार संचालको को सरकारी परिसर में ही बैठकर आधार नामांकन और अद्यतन का कार्य सम्पादित करना होगा !

स्थानीय सेवा प्रदाता से अनुबंधित आधार संचालको के लिए सरकारी परिसर में बैठने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनायी जानी है !
1 सरकारी परिसर के कार्यालय अध्यक्ष से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करना !
2 सलंग्न प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर आवश्यक निम्न दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करना होगा !
2.1 आवेदन पत्र PDF / DOC
2.2 आधार कार्ड , पेन कार्ड , आधार प्रमाण पत्र (सुपरवाइजर/ऑपरेटर ), इमित्र प्रमाण पत्र, कार्यालय अध्यक्ष द्वारा जारी अनापति प्रमाण पत्र !
3 एक ही सरकारी परिसर के एक से अधिक आवेदन आने पर विभाग द्वारा चयनित कर आवेदक को सूचित किया जायेगा एवम चयन के उपरांत सरकारी परिसर के कार्यालय अध्यक्ष के साथ सलग्न प्रारूप के अनुसार अनुबंध करवाना होगा !
3.1 अनुबंध पत्र PDF / DOC
4 यदि आवेदक राजकॉम्प इन्फो सर्विस लिमिटेड (RISL) के साथ जुड़ना चाहता है तो एसोसिएशन फार्म भरकर दस्तावेज के साथ कार्यालय में जमा करवाने होंगे !
4.1 एसोसिएशन फार्म PDF/PDFPDF
4.2 सहमती पत्र (एलएसपी से अनापति/सहमती पत्र ) डाउनलोड पीडीऍफ़ / वर्ड

कार्यालय स्तर से जारी होने वाले पत्र
1. सरकारी परिसर में आधार केंद्र स्थापित करने के लिए फोर्वार्डिंग लैटर pdf/word
2. समस्त आधार केंद्र को ब्लाक से जारी होने वाला आदेश  PDF / DOC
3 भारत सरकार द्वारा जारी आदेश PDF

बुधवार, 26 जुलाई 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ - कार्मिक विभाग ने किया कोर्ट का निर्णय लागु अब नही मिलेगी सामान्य वर्ग की शीट आरक्षित वर्ग को

ब्रेकिंग न्यूज़ -  कार्मिक विभाग राजस्थान द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू किया गया ! अगर किसी SC/ST/OBC अभ्यर्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के समय किसी भी प्रकार का लाभ( आयु, प्री परीक्षा में कम कटऑफ, शारीरिक दक्षता) लिया है तो उसे सामान्य श्रेणी में नही माना जायेगा भले ही उसके अंक सामान्य की कटऑफ से ज्यादा हो। यह निर्णय राजस्थान की सभी नियुक्तियों पर लागू होगा !



पहले - जब आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के ज्यादा अंक आते तो वह सामान्य श्रेणी की सीट पर शिफ्ट हो जाता था  जिससे आरक्षित वर्ग की वह शीट खाली रह जाती और कम कट ऑफ वाले को वह शीट मिल जाती थी l


TO DOWNLOAD LETTER CLICK HERE

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ सरकार ने वेतन कटोती के मामले के लिए कमेठी का गठन किया

 ब्रेकिंग न्यूज़ -  2800 ग्रेड पे वेतन कटौती मामला सरकार ने किया कमेटी का गठन मंत्री यूनुस खान, रामप्रताप व राजपालसिंह शेखावात कमेटी में शामिल तीनो मंत्री कर्मचारियो से करेंगे वार्ताकमेटी की रिपोर्ट तक कर्मचारियो का नही कटेगा वेतन
सरकार का ये फैसला एक तरफ कर्मचारियों के लिए राहत की बात है वही दूसरी तरफ कर्मचारी संगठन की माने तो इस फैसले से जो संगठन 3600  ग्रेड पे के लिए या हायर ग्रेड पे के लिए लड़ रहे थे अब उनका ध्यान पहले वर्तमान ग्रेड पे को बचाने पर होगा इससे सरकार की इमेज / छवि भी बनी रहेगी और वित पर अन्य कोई भार भी नही पड़ेगा 

राजस्थान हाई कोर्ट के एलडीसी के एडमिट कार्ड हुए जारी

राजस्थान हाई कोर्ट ने एलडीसी भर्ती हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए है परीक्षा रविवार २१ जुलाई २०१७ को आयोजित होनी है
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए
http://rhcexam.raj.nic.in/
लिंक पर क्लिक करे


यहाँ आपको लोअर डिवीज़न क्लर्क पर क्लिक करना है 
इसके बाद एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है 
इसके बाद आपको एप्लीकेशन आईडी व जन्म तिथि ज्ञात होनी आवश्यक है जो आपने आवेदन के समय भरी थी यदि आपको एप्लीकेशन आईडी ज्ञात नही है तो आप फॉरगेट एप्लीकेशन आईडी पर क्लिक करने नही तो सर्च पर क्लिक करे 

यदि आपको एप्लीकेशन आईडी ज्ञात नही है तो आप फॉरगेट पर क्लिक करे 
एप्लीकेशन आदि ज्ञात / पता करने के दो तरीके है 
१- नाम व पिता का नाम डालकर - ध्यान रहे इसके वजह से कई परिणाम आ सकते है अतः सही आईडी का ही चयन करे 
2- मोबाइल नो. व जन्म तिथि डालकर - यहाँ आपको केवल आपका ही परिणाम मिलेगा अपनी एप्लीकेशन आईडी कॉपी करे या सुरक्षित लिख ले और होम पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी करे 

बुधवार, 19 जुलाई 2017

इ मित्र पोर्टल नई सेवा पैसा निकासी

अब इ मित्र कियोस्क बैंकिंग कार्य राशी भुगतान की सेवा दे सकेंगे - इसके लिए इ मित्र संचालक को  भामाशाह विभाग में BHAMASHAH ENROLMENT,SEEDING, MONEY WITHDRAWL SERVICE > MONEY WITHDRAWL सेवा का चयन करना होगा इसके बाद नरेगा / पेंशन योजना का चयन करना होगा l

किनको मिलेगी ये सेवा -
इस सेवा का लाभ केवल नरेगा और पेंशन योजना का लाभ ले रहे आमजन उठा सकेंगे l

कैसे मिलेगा लाभ ?
इसके लिए इ मित्र धारक को बायोमैट्रिक सत्यापन के मार्फ़त होगा

कितना कमीशन इ मित्र धारक को मिलेगा ?
प्रति निकासी 5 रूपए इ मित्र धारक को मिलेंगे

कमीशन कब मिलेगा ?
कमीशन स्वप्रमाणित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के उपरान्त इस सेवा का कमीशन रूपए 5 कीओस्क को  REALTIME पर भुगतान किया जायेगा

क्या नही करना है ?
पहले सेकंड एंट्री करने के बाद कमीशन मिलता था जो अब बंद कर दिया गया है अब सेकंड एंट्री करने की कोई आवश्यकता नही है l

किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर ?
इ मेल -  विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नो 1800-180-6127(Citizen / नागरिक सेवा केंद्र ) या ccc.emitra@gmail.com और यदि इ मित्र धारक को परेशानी आ रही है तो वह सबसे पहले अपने LSP के जिला समन्वयक से वार्ता करे या helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in पर मेल किया जा सकता है यदि फिर भी समस्या का समाधान नही होता है तो विभाग की इ मित्र हेल्पडेस्क +91-141-2221424, +91-141-2221425 पर वार्ता की जा सकती है 

विभाग का मेसेज जो सभी इ मित्र धारको को भेजा गया है -
प्रिय कीओस्क धारक, आपके द्वारा नरेगा और पेंशन  की राशी  का आमजन को भुगतान करने के लिए ई मित्र पोर्टल पर नयी  सेवा प्रारंभ की जा रही है जिसका विवरण निम्न है : भामाशाह विभाग में BHAMASHAH ENROLMENT,SEEDING, MONEY WITHDRAWL SERVICE > MONEY WITHDRAWL सेवा उपलब्ध होगी, इस सेवा का चयन करने के बाद निम्न स्कीम का चयन करना होगा: NREGA / PENSION स्कीम चयन करने के बाद पेंशनभोगी का आधार आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन करना होगा जिसमे स्वप्रमाणित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे तथा सत्यापन के उपरान्त इस सेवा का कमीशन रूपए 5 कीओस्क को  REALTIME पर भुगतान किया जायेगा, अब कियोस्क धारक को सेकेंडरी एंट्री करने की आवश्यकता नही है, आज्ञा से सू्प्रौंएंसंवि

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

क्या आपके आधार में आपका मोबाइल नो. पंजीकृत है ?

कैसे जाने की आपके आधार में कोनसा मोबाइल नो. पंजीकृत है

इसके लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट को खोले


इसके उपरांत वेरीफाई आधार नो पर क्लिक करे


इसके बाद आपको 12 अंको का अपना आधार डालना है और सिक्यूरिटी कोड डालना है


अब आप निचे इमेज में देख सकते है की आपके मोबाइल नो. के आखिर के 3 डिजिट/ अक्षर दिखाई दे रहे है l



इस प्रकार आप आधार में मोबाइल नो. की जाँच कर सकते है की आपके आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नो सीड हो रखा है l 

facebook