current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 19 जुलाई 2017

इ मित्र पोर्टल नई सेवा पैसा निकासी

अब इ मित्र कियोस्क बैंकिंग कार्य राशी भुगतान की सेवा दे सकेंगे - इसके लिए इ मित्र संचालक को  भामाशाह विभाग में BHAMASHAH ENROLMENT,SEEDING, MONEY WITHDRAWL SERVICE > MONEY WITHDRAWL सेवा का चयन करना होगा इसके बाद नरेगा / पेंशन योजना का चयन करना होगा l

किनको मिलेगी ये सेवा -
इस सेवा का लाभ केवल नरेगा और पेंशन योजना का लाभ ले रहे आमजन उठा सकेंगे l

कैसे मिलेगा लाभ ?
इसके लिए इ मित्र धारक को बायोमैट्रिक सत्यापन के मार्फ़त होगा

कितना कमीशन इ मित्र धारक को मिलेगा ?
प्रति निकासी 5 रूपए इ मित्र धारक को मिलेंगे

कमीशन कब मिलेगा ?
कमीशन स्वप्रमाणित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के उपरान्त इस सेवा का कमीशन रूपए 5 कीओस्क को  REALTIME पर भुगतान किया जायेगा

क्या नही करना है ?
पहले सेकंड एंट्री करने के बाद कमीशन मिलता था जो अब बंद कर दिया गया है अब सेकंड एंट्री करने की कोई आवश्यकता नही है l

किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर ?
इ मेल -  विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नो 1800-180-6127(Citizen / नागरिक सेवा केंद्र ) या ccc.emitra@gmail.com और यदि इ मित्र धारक को परेशानी आ रही है तो वह सबसे पहले अपने LSP के जिला समन्वयक से वार्ता करे या helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in पर मेल किया जा सकता है यदि फिर भी समस्या का समाधान नही होता है तो विभाग की इ मित्र हेल्पडेस्क +91-141-2221424, +91-141-2221425 पर वार्ता की जा सकती है 

विभाग का मेसेज जो सभी इ मित्र धारको को भेजा गया है -
प्रिय कीओस्क धारक, आपके द्वारा नरेगा और पेंशन  की राशी  का आमजन को भुगतान करने के लिए ई मित्र पोर्टल पर नयी  सेवा प्रारंभ की जा रही है जिसका विवरण निम्न है : भामाशाह विभाग में BHAMASHAH ENROLMENT,SEEDING, MONEY WITHDRAWL SERVICE > MONEY WITHDRAWL सेवा उपलब्ध होगी, इस सेवा का चयन करने के बाद निम्न स्कीम का चयन करना होगा: NREGA / PENSION स्कीम चयन करने के बाद पेंशनभोगी का आधार आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन करना होगा जिसमे स्वप्रमाणित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे तथा सत्यापन के उपरान्त इस सेवा का कमीशन रूपए 5 कीओस्क को  REALTIME पर भुगतान किया जायेगा, अब कियोस्क धारक को सेकेंडरी एंट्री करने की आवश्यकता नही है, आज्ञा से सू्प्रौंएंसंवि

1 टिप्पणी:

facebook