राज्य सरकार ने किया 7 वा वेतन आयोग पुनः कुछ संशोधनों के साथ जानिये क्या संशोधन किये गए है
इस बार वेतन आयोग को 01 जनवरी 2016 से प्रभावी बताया है लेकिन नकद लाभ
जनवरी 2018 से देय होंगे ( जिनका परिवीक्षा काल 01 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2016 के मध्य है उन्हें
छोड़कर )
१-
जिन परिलाभो की पूर्व में गणना 30 सितम्बर 2017 के आधार पर की जा रही थी वे गणनाए अब 31.12.2015 से की जायेंगी
२-
वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई को ही रखा गया है जो पूर्व की भांति ही है
३-
देवस्थान विभाग में पुजारी की ग्रेड पे में संशोधन किया गया है जो जून 2017 से प्रभावी होगा अब पुजारी की
ग्रेड पे 1750 होगी
४-
राजस्थान एक्साइज विभाग के सब ओर्दिनाते कार्मिको के भी ग्रेड पे में संशोधन
किये गए है जो मार्च 2017 से प्रभावी होंगे जिसमे जमादार , पेट्रोलिंग ऑफिसर ग्रेड
द्वितीय और प्रथम शामिल है
५-
सचिवालय के शेफ पद की भी ग्रेड पे में संशोधन किया गया है जो 27 जून 2017 से
प्रभावी होगा
६-
प्रोबेशन कार्मिको को सभी लाभ 01 जनवरी 2017 से देय होंगे
७-
एरीअर का भुगतान 3 किस्तों में किया जायेगा जो अप्रैल 2018, जुलाई 2018, अक्टूबर 2018 में होगा
८-
कार्मिक जिनका कार्यकाल 01 जनवरी 2004 के पश्चात शुरू हुआ है उन्हें एरीअर का भुगतान नगद होगा और इससे पूर्व के सभी
कार्मिको के लाभ GPF खाते में जमा कराये जायेंगे