current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 6 सितंबर 2017

दुकानदारो और ई मित्र धारको को मिलेगी आधार आधारित पोस मशीन

राजस्थान का आयोजना विभाग राजस्थान के समस्त छोटे व्यावसायियो व इ मित्र धारको को ऑनलाइन पेमेंट / डिजिटल भुगतान को प्रेरित करने हेतु पुरे राजस्थान में लगभग 10000 टेबलेट / पोस (सिंगल फिंगर प्रिंट स्कैनर , पिन पैड और थर्मल प्रिंटर) उपलब्ध करवाएगा | जिसमे मशीन उपयोगकर्ता का चयन जिला / स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जायेगा | इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए -
http://103.203.138.115:8080/DevicePortalLive/views/devicerRegistrationForm.xhtml



कौन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ?
दुकानदार अथवा ई मित्र कियोस्क धारक इस मशीन के लिए आवेदन कर सकता है |

आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करना है आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे  आपका आवेदन स्वीकार होने पर जिला / स्थानीय प्रशासन द्वारा आपको मशीन एक तय सीमा में उपलब्ध करवाई जाएगी |

क्या आवश्यक है ?
आवेदन प्रस्तुत करने के लिए आपके पास आधार नो, पैन कार्ड नो. और ई मेल होना आवश्यक है |

क्या दस्तावेज अपलोड करने होंगे ?
1- दुकानदार की स्वयं की फोटो दुकान के सामने की |

ये मशीन किस प्रकार की होगी ?
ये मशीन आधार आधारित भुगतान के लिए है जिसमे यदि व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक में सीड है तो वो आधार के द्वारा इस मशीन से अपने माल / सामान/ सेवा का भुगतान कर सकता है |

क्या फायदा होगा ?
अब दुकानदार कैशलेस लेनदेन आसानी से कर सकेगा और ग्राहक को भी एटीएम की तरह लेनदेन की सीमा में नही बंधे रहना पड़ेगा |

क्या इसके कोई चार्जेज है ?
नही ये प्रोत्साहन के बतौर निःशुल्क दी जा रही है |

मशीन का विवरण -

1- टेबलेट
२- सिंगल फिंगर प्रिंट ऑथेंटिकेशन डिवाइस
३- पिन पैड ( एटीएम उपभोक्तोओं के लिए)
४- थर्मल प्रिंटर ( रशीद का प्रिंट देने के लिए )

ये मशीन वर्तमान में यूको बैंक द्वारा दी जा रही मशीन के जैसी ही है |

------------मित स्टॉक है मशीन के लिए आज ही आवेदन करे -----------





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook