current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

ई सेवा द्वार - अब जानिये नागौर में सरकारी योजनाओ को और भी बेहतर तरीके से

राजस्थान में सबसे पहले नागौर जिले से जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की अभिनव पहल बुधवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने ई-सेवा द्वार ऐप लॉन्च कर इसकी उपयोगिता एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि आम आदमी को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी नहीं होती है इस कारण गरीब किसान व आमजन इसका लाभ नहीं ले रहे हैं जिसको लेकर राजस्थान में सर्वप्रथम नागौर जिले से ई-सेवा द्वार नामक यह ऐप तैयार किया गया है  जिस को DOIT&c  के ACP उपनिदेशक श्री घनश्याम गोयल के निर्देशन  में तैयार किया गया यह वर्तमान युग में प्रत्येक घर में मल्टीमीडिया मोबाइल तो उपयोग लिया ही जाता है इसलिए वर्तमान समय मे जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है जिसको देखते हुए सूचना सहायक - श्री नलिन वर्मा  ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में Google Play Store से डाउनलोड करके सभी योजनाओं की जानकारी ले सकता है 

क्या है यह ऐप 

ई-सेवा द्वार नाम का यह ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद उसमें चार ऑप्शन भी होते हैं जिसमें पहला योजना खोजे इस पर क्लिक करने के बाद पूछा जाता है क्या आप नागौर के निवासी है तत्पश्चात हां करने के बाद ही यह ऐप आगे खुलता है चाहे वह किसी भी जिले का निवासी हो तत्पश्चात नाम, उम्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, विवाह स्थिति, परिवार की श्रेणी आदि भरने के बाद आप जिन योजनाओं के पात्र होंगे उन सभी की लिस्ट आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि आपके लिए कौन-कौन सी योजनाएं लाभ लेने के लिए तैयार हैं इसके साथ ही यदि आपको किसी भी योजना से कोई शिकायत है तो आप 181 पर कॉल करके आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं और यह ऑप्शन इस ऐप में भी शीघ्र ही जोड़ा जाएगा

दूसरा ऑप्शन है सभी योजनाएं खोजें इसमें 52 प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है

तीसरा विकल्प है सहायता
जिस पर क्लिक करके आप ऐप्स एवं योजनाओ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते है

चौथा विकल्प है ऐप अपडेट करे
जिस पर जाकर आप ऐप को समय समय पर अपडेट करते रहे क्योंकि इसमे और भी बहुत योजनाऐ एवं विकल्प जोड़े जाने की उम्मीद है

डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में टाइप करे - ESeva Dwar 
App Icon

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook