current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

ई मित्र धारक को साबित करनी होगी अपनी दक्षता - विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश - ई मित्र धारक को देनी पड़ेगी परीक्षा

आज 23 अक्टूबर 2017 को सभी स्थानीय सेवा प्रदाताओ को निर्देश जारी कर बताया की विभाग "एकल खिड़की " की माध्यम से अधिक से अधिक सेवाए और कम से कम दुरी पर पारदर्शी एवं प्रभावशाली तरीके से आम जन को मुहैया करायी जा सके | 
ई मित्र उपलब्ध सेवाओ के विश्लेषण से पता चला की लगभग 70-80 प्रतिशत इ मित्र विभाग की लगभग 20 सेवाए ही आम जन को मुहैया करवा रहे है जबकि विभाग द्वारा लगभग 300 सेवाए ऑनलाइन दी जा रही है जो प्रतिदिन बढ़ रही है |


आम जन को सेवाए निर्बाध रूप में मिलती रहे इसके लिए प्रत्येक ब्लाक पर विभाग द्वारा पूर्व में 2 चरणों में 2  बार ट्रेनिंग का आयोजन किया जा चूका है परन्तु प्रशिक्षण मिलने के उपरांत भी ई मित्र धारक कुछ ही सेवाए दे रहे है जिस के कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड रहा है |

आम जन को गुणवतापूर्ण सेवाए उपलब्ध कराने के उदेश्य से विभाग द्वारा निम्न निर्णय लिए गए है - 

१- ई मित्र धारक द्वारा बुनियादी परीक्षा ( Basic Certificate) पास करना 


  •    अब से जो भी विभाग द्वारा कियोस्क स्थापित किया जायेगा उसे बुनियादी प्रमानिकारण परीक्षा( Basic Certification Exam)  पास करनी होगी 
  • उक्त परीक्षा वर्ष में 2 बार यानी छः माह में एक बार | 
  • कियोस्क धारक को 1 वर्ष के भीतर इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा |
  • परीक्षा में पास नही होने की दशा में कियोस्क बंद कर दिया जायेगा |

परीक्षा का प्रकार 

  • परीक्षा में कुल १०० प्रशन आयेंगे जो कुल १०० अंको के होंगे |
  • सभी प्रशन ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे ( यानी दिए गए विक्लपो में से किसी एक का चुनाव )

सिलेबस 

  • परीक्षा में ई मित्र पोर्टल की प्रमुख जानकारी (Primary Knowledge of E-Mitra Portal) 
  • कंप्यूटर बेसिक 
  • इन्टरनेट बेसिक 
  • मोबाइल की जानकारी

परीक्षा कहा आयोजित होगी 

  • परीक्षा पंचायत समिति स्तर पर होगी 

कौन करवाएगा परीक्षा 

  • परीक्षा सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के एसीपी / प्रोग्रामर द्वारा ली जायेगी 

उपस्थिति कैसे होगी 

  • उपस्थिति बायोमेट्रिक होगी 

2- ई-मित्र कियोस्क धारक -  विस्तृत प्रामाणीकरण परीक्षा पास करना


वर्ष में कितनी बार आयोजित होगी 

  • वर्ष में एक बार आयोजित होगी 

कहा पर आयोजित होगी 

  • परीक्षा ऑनलाइन ई मित्र पोर्टल उप निदेशक / प्रोग्रामर के दिशा निर्देश पर पंचायत समिति पर ही आयोजित होगी 

पैटर्न क्या रहेगा 

  • परीक्षा १०० अंको की होगी तथा १०० प्रशन आयेंगे जो ऑब्जेक्टिव / विस्तृत रूप में होंगे 
  • परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी पड़ेगी 

सिलेबस 

  • परीक्षा में ई मित्र पोर्टल पर चल रही समस्त सेवाओ के विस्तृत विवरण से सम्बंधित होगी

Detailed Certification Exam विस्तृत प्रमाणीकरण परीक्षा में अंको का वर्गीकरण इस प्रकार किया जायेगा

  • Signature
  • Platinum
  • Gold
  • Silver
  • Basic E-Mitra
उक्त वर्गीकरण / रैंक के आधार पर ई मित्र धारक को पुरस्कार / प्रोत्साहन राशी / कमीशन राशि का वितरण किया जायेगा 


कब से शुरू होगी परीक्षा ?


इस बारे में विभाग द्वारा अभी घोषणा नही की गयी है , विभाग की तैयारियों को देखते हुए लग रहा है की १ जनवरी 2018 से पहले परीक्षा का कैलेंडर जारी हो जायेगा  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook