current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

दिव्यांग पंजीकरण द्वितीय चरण - नागौर कैंप प्लान - दिव्यांग पहचान प्रमाणीकरण शिविर

 नागौर जिला कलेक्टर ने दिनांक  5 अक्टूबर २०१७ को आदेश जारी कर दिव्यांग पहचान प्रमाणीकरण शिविर के आयोजन का कैलेंडर जारी किया | शिविर का आयोजन विधानसभा क्षेत्र वार किया जा रहा है| शिविर की शुरुआत नागौर जिले की नावा विधानसभा से की जा रही है शिविर में दिव्यांग/ विशेष योग्यजन  प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे | शिविर में वे सभी दिव्यांग लाभान्वित होंगे जिन्होंने ऑनलाइन दिव्यांग पंजीकरण हेतु आवेदन किया था यदि किसी ने आवेदन नही भी किया है तो वे शिविर के दिन भी आवेदन कर अपना प्रमाण पत्र शिविर स्थल से प्राप्त कर सकेंगे |
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर (द्वितीय चरण) जिला नागौर विधानसभावार शिविर कार्यक्रम
क्र. सं. विधानसभा क्षेत्र शिविर आयोजन की दिनांक शिविर आयोजन का स्थान समय
1 नावां 10.10.2017 भोमराज का राजकीय सिनियर सैकण्डरी विद्यालय कुचामनसिटी प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
2 जायल 16.10.2017 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जायल प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
3 लाडनूं 06.11.2017 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाडनूं प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
4 डेगाना 10.11.2017 पंचायत समिति परिसर डेगाना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
5 डीडवाना 13.11.2017 किसान भवन मिर्धा पार्क, डीडवाना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
6 खींवसर 20.11.2017 ग्राम पंचायत खींवसर का अटल सेवा केन्द्र प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
7 परबतसर 22.11.2017 बांगड़ा निडम भवन, परबतसर प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
8 मकराना 27.11.2017 पंचायत समिति परिसर मकराना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
9 मेड़ता 04.12.2017 पंचायत समिति परिसर मेड़तासिटी प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook