current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

विधुत विभाग प्रोतसाहन योजना - ऑनलाइन करे बिलों का भुगतान

प्रोत्साहन योजना – योजना का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन भुगतान कर रहे उपभोक्ताओ को प्रोत्साहित करने व उपभोक्ताओ को ऑनलाइन बिल भुगतान हेतु प्रेरित करना है | ऑनलाइन बिल का भुगतान करना आसान है और इससे कैश जेब में रखने की समस्या से भी निजात मिलती है | ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करे और योजना का लाभ उठाये |



उपभोक्ता बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करे और प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने का मौका पाए

इसके लिए उपभोक्ता को निगम की वेबसाइट पर जाकर बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करना होता है |

हर महीने लगभग 100 उपभोक्ताओ का चयन लौटरी के द्वारा किया जाता है |

वे विधुत बिल शामिल होंगे जिनके राशी 20000 रूपए से अधिक नही है |

योजना का लाभ केवल लौटरी के द्वारा ही मिलेगा

प्रत्येक चयनित उपभोक्ता को अधिकतम 5000 रूपए की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी



अधिक जानकारी के लिए अपने निकतम विधुत वितरण निगम के कार्यालय में संपर्क करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook