current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

विकलांग / दिव्यांग का ऑनलाइन पंजीकरण करना

पंजीकरण करने से पहले ये जाँच ले
१- भामाशाह कार्ड बना हुआ है या नही 
     यदि भामाशाह कार्ड नही बना हुआ है तो पहले भामाशाह कार्ड हेतु आवेदन करे उसके पश्चात ये पंजीकरण होगा
2- क्या भामाशाह में आधार कार्ड के नो अपडेट है ?
  यदि भामाशाह कार्ड में प्रार्थी के आधार नंबर अपडेट नही है तो पहले आधार नो फीड/ करे 

आवश्यक दस्तावेज
१- भामाशाह कार्ड ( परिवार पहचान हेतु आवश्यक )
2- राशन कार्ड / वोटर आईडी / मूल निवास (इनमे किसी एक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है )
3 - विकलांगता प्रमाण पत्र ( ताकि उसकी जानकारी सही से भरी जा सके व ये अपलोड करना अनिवार्य है )
४ - आय प्रमाण पत्र (स्वयं घोषित आय का ब्यौरा अपलोड करने के लिए, नोटरी की आवश्यकता नही )  डाउनलोड
5- सर्वे प्रपत्र - आँगनबाड़ी कार्यकर्ता / या अन्य द्वारा दिव्यांग के सर्वे हेतु प्रपत्र डाउनलोड 
6 - आय प्रमाण पत्र का प्रपत्र व निर्देश - डाउनलोड 

कैसे आवेदन करे ?
१- सबसे पहले अपनी आईडी से  http://www.sso.rajasthan.gov.in पर लोग इन करे 
2- उसके बाद इ मित्र एप्प का चयन करे 
3- इसके बाद यूटिलिटी पर क्लिक करे


आवेदन का शुल्क
- आवेदक का पंजीकरण निःशुल्क है इ मित्र धारक को कमीशन के बतौर 30 रूपए विभाग द्वारा दिए जायेंगे !
४- सर्विस बॉक्स में SJE - Disability Registration टाइप करे और आगे बढे 

5-  अब आपके सामने डैशबोर्ड होगा लेफ्ट साइड में स्लाइडर आइकॉन पर क्लिक करे और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे 
6 - अब आपको भामाशाह संख्या डालनी है भामाशाह आईडी( 7 अंको का भामाशाह नंबर ) / एनरोलमेंट ( 12 अंको की पंजीकरण आईडी )


7- भामाशाह आईडी डालने के पश्चात आपको परिवार के सदस्य का चयन करना है जिसका पंजीकरण करना है और ok पर क्लिक करना है 

7 -  आवेदक की डिटेल्स / जानकर / विवरण जाँच ले यदि खामी है तो पहले भामाशाह में अपडेट / अद्यतन करे 
8 - * मार्क वाले सभी कॉलम के पूर्ति करना अनिवार्य है 
इसमें धर्म, वैवाहिक स्थिति सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे 
आय से सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे व सभी जानकारी सही भरे मोबाइल नो. प्रार्थी के भरे 

बैंक खाते का प्रकार ( शिविर के दौरान खोले गए ज्यादातर खाते जन धन खाते है ) बैंक की ब्रांच का नाम अवश्य डाले
यदि आप यहाँ नही का चयन करते है तो आपको ये बताना होगा की बेरोजगार कब से है !


9 - अब नेक्स्ट पर क्लिक करे और पते सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे - आवेदक यदि ग्रामीण क्षेत्र का है तो उसके पते में यह अवश्य डाले की गाँव में इसका पता किस और का है जैसे मतदाता सूचि में दिया होता - बस स्टैंड के पास , किसी ढाणी का नाम आदि ये हम स्ट्रीट रोड लेन कॉलम में डाल सकते है ! 
पते / एड्रेस का अद्यतन करे 

अपने क्षेत्र के सांसद व विधायक का चयन करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे 
10 - अब आपको यहाँ मूल दस्तावेज अपलोड करने है
१- जो दस्तावेज आप अपलोड कर रहे है वो किस जिले से जारी हुआ है 
2- उस दस्तावेज को किस तहसील कार्यालय / तहसील क्षेत्र से जारी किया गया है 
3- दस्तावेज का चयन कर उसे अपलोड करे 

नोट दस्तावेज के रूप में केवल राशन कार्ड / मूल निवास / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि मेसे किसी एक को ही अपलोड करना है ! फाइल का प्रकार पीडीऍफ़ रखे व साइज़ 512 kb से कम रखे 
दस्तावेज अपलोड करे

११- अब नेक्स्ट पर क्लिक करे अब आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यानि दिव्यांग / विकलांगता से सम्बंधित जानकारी अपडेट करनी है
विकलांगता प्रमाण पत्र सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे 


ध्यान देवे - दिव्यांग / विकलांग को दिए गए प्रमाण पत्र के क्रमांक सही लिखे व किस दिनांक को जारी किया गया ! उप जिला अस्पताल या जिला अस्पताल द्वारा जारी किये गए प्रमाण पत्र Chief Medical and Health Officer(CMHO) के कार्यालय के होते है ! प्रमाण पत्र को स्कैन करे फाइल को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड करे! फाइल की साइज़ 512 kb से ज्यादा नही होनी चाहिए ! 
यहाँ आपको प्रमाण पत्र की जानकारी का अद्यतन करना है और विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना 
विकलांगता का प्रकार - इसका चयन करे यहाँ ध्यान देवे विकलांगता केवल प्रमाण पत्र के आधार पर चयन करे 
शारीरिक रूप से अपंग के लिए ( अर्द्ध विकसित अंगो के लिए) Locomotor Disability का चयन करे या प्रमाण पत्र में दी गयी अपंगता का चयन करे 

अपंगता के प्रकार का चयन करे व विकलांगता कब से है का चयन करे



यदि विकलांग का उपचार कही
चल रहा है तो उस अस्पताल का विवरण भरे अन्यथा खाली छोड़ देवे ! विकलांगता क्षेत्र में शरीर के उस भाग का चयन करे जिसका प्रमाण पत्र प्राप्त हो और ऊपर बताये गए विकलांगता के प्रकार से मेल खाता हो !
विकलांगता का कारण - प्रमाण पत्र के आधार पर भरे 


विकलांगता से सम्बंधित जानकारी का अद्यतन करे 
सबमिट करने से पहले जाँच कर ले की सारी सही भरी गयी है फिर सबमिट पर क्लिक करे  और yes का चयन करे 

इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नो प्राप्त होगा जो प्रार्थी को उपलब्ध करा देवे 




किसी भी प्रकार की तकीनीकी समस्या आने पर अपने ब्लाक कार्यालय पर प्रोग्रामर / सूचना सहायक से संपर्क करे और उनके साथ प्रॉब्लम / समस्या को साझा करे 

10 टिप्‍पणियां:

  1. Sir humane apply kardiya Lekin koi doctor sahi se jawab hi nahi deta banane Mai itni dikkat aarahi hai kya kare aage Samadhan bataye

    जवाब देंहटाएं
  2. रजिस्ट्रेशन की करवा लिया वेरीफाई भी करवा लिया और अभी तक आया नहीं

    जवाब देंहटाएं
  3. Registration to ho gaya ab me verification kaha karvau ..Or kya documents leke jau

    जवाब देंहटाएं
  4. Registration to kra diya lekin verification kab or kese or kha krana h

    जवाब देंहटाएं
  5. registration Karva Diya lekin abhi tak Aaya Nahin Hamen dastavej Nagaur Ja kavi kavi Lekin abhi tak viklang ke Koi pencil Nahin Hai

    जवाब देंहटाएं

facebook