सूचना सहायक पद के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड जयपुर ने भर्ती का आयोजन किया है इस भर्ती के तहत कुल 1302 पदों पर भर्ती ली जाएगी
पदों का विवरण - कुल 1302 (1165 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए व अनुसूचित क्षेत्र के लिए 137 पद )
शेक्षणिक योग्यता - BCA/MCA/B.Tech(C.S.)/B.Sc.(IT/CS) या or BA/B.Com/B.Sc. के साथ with PGDCA, 'O' COPA / DPCS Level Certificate or Higher का सर्टिफिकेट / डिप्लोमा होना चाहिए (RSCIT इसमें वेध कंप्यूटर कोर्स नही है )
आयु सीमा - 01 जनवरी 2019 को 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है, 3 वर्ष की आयु में छुट दी गई है जो सामान्य श्रेणी के आवेदनकर्ताओ पर भी लागु होगी ( विगत 3 वर्ष में सूचना सहह्यक पर भर्ती नही लिए जाने के कारण) SC/ST/BC के पुरुष आवेदनकर्ताओ को आयु में 5 वर्ष और महिला आवेदनकर्ताओ को 10 वर्ष की छुट दी गई है | विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती का विज्ञापन पढ़े |
परीक्षा / Syllabus- परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमे पहले चरण में लिखित परीक्षा और दुसरे चरण में टंकण / गति परीक्षा ली जाएगी
परीक्षा शुल्क - सामान्य वर्ग / क्रीमी लेयर अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग - 450 रूपए
राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग - 350 रूपए
समस्त विशेष योग्यजन / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए - 250 रूपए
आवेदन आरम्भ करने की तिथि - 08 मार्च 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 06 अप्रैल 2018
परीक्षा की तिथि - मई 2018
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए - http://recruitment.rajasthan.gov.in
विज्ञापि - डाउनलोड करे
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें