current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

मतदाता सूची में अपना नाम कैसेे जुडवाऐ?

मतदाता सूची में नाम जूडवाने से पहने निम्‍न बातें जांच ले -
 Go to NVSP

  • आप भारत के नागरिक हैा 
  • मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के वर्ष आपकी उम्र 18 वर्ष या अधिक हो (पुनरीक्षण वर्ष की गणना 1 जनवरी व उपरोक्‍त वर्ष से होती हैा)
  • उस निर्वाचन क्षेत्र के निवासी है जहां आप पंजीक्रत होना चाहते हैा
मतदाता सूची में पंजीकरण 
  • अपने निवास के क्षेत्र की भाग संख्‍या/भाग का नाम व विधानसभा क्षेत्र का नाम, जिले का नाम व राज्‍य का नाम आदि जानकारी इकट़टा करले
पंजीकरण करवाने के दो तरीके है -
1- ऑनलाईन/ई  पंजीयन करवाना 
2- ऑफलाईन/बीएलओं के मार्फत पंजीयन करवाना   

1- ऑनलाईन/ई पंजीयन करवाने के लिए आपको सर्वप्रथम चुनाव विभाग की वेबसाईट http://www.nvsp.in पर फाॅर्म 6 भरना होगा व आवश्‍यक दस्‍तावेज जैसे राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, मूल निवास, आधार कार्ड, पेन कार्ड, या भारत सरकार/राज्‍य सरकार द्वारा प्राप्‍त पहचान पत्राा यह पुरी प्रक्रिया नि;शुल्‍क हैा ऑनलाईन जमा करवाये गये फॉर्मस का सत्‍यापन र्इआरओं द्वारा किया जाता है जिसके तहत बीएलओं द्वारा आपके दस्‍तावेजो की सत्‍यता जांच व निवास की प्रमाणिकता हेतु निरक्षण किया जा सकता है या किसी अन्य माध्यम से आपके फॉर्म कि जाँच कि जाएगी ये ईआरओ पर निर्भर करता है
अपना फॉर्म पोर्टल पर भरने हेतु यहाँ क्लिक करे और  नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाए
यदी आपने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करके रखा है और आप उसकी वर्तमान स्थिति जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 
यदी आपके पास रेफ़रन्स आईडी नहीं है तो अपने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी या  बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करे और वर्तमान स्थिति कि जानकारी ले 
 या 
2- ऑफलाईन/बीएलओं के मार्फत पंजीयन करवाना  - आप पाेर्टल से फार्म 6 डाउनलोड भी कर सकते हैा फार्म 6 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ईआरओं/एईआरओं, बूथ लेवल अधिकारी के कार्यालयों में भी नि;शुल्‍क उपलब्‍ध हैा फार्म को पूर्ण भरकर आप ईआरओं एसडीएम के समक्ष भी प्रस्‍तुत कर सकते है या अपने मतदान केन्‍द्र के अधिकारी यानी बीएलओं को भी यह दे सकते हैाा ऑफलार्इन फॉर्म आप द्वारा जमा करवाए जाने पर उक्‍त की रसीद आवश्‍यकरूप से ले लेवेंा ईआरओं को जमा करवाए जाने वाले फॉर्म्स का सत्यापन बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा किया जाता है


फॉर्म संख्या 6 भरते समय आपको अपने परिवारजन(माता/पिता/पति) का रेफेंस देना वैकल्पिक है परन्तु आप इस आप्शन का प्रयोग करते है तो आपका नाम सही जगह व आपके परिवार के साथ ही जोड़ा जायेगा अन्यथा हो सकता है आपका नाम किसी और व्यक्ति के साथ गलती से लिंक हो जाये l
Form No. 6 Already Member's in current Electoral of Constituency
Form No. 6 Already Member's in current Electoral of Constituency

उपर दिखाए गए चित्र में क्रम संख्या भरने हेतु चिन्हित किया गया है जिसके लिए आपको डिटेल निचे दिए गए लिंक से मिल जाएगी या आप अपने राज्य के सीईओ फिर स्टेट का नाम जैसे ceo rajasthan कि वेब साईट से भी आवेदक अपने सम्बन्धी का नाम खोज सकता है राजस्थान राज्य के आवेदक अपना या अपने संबंधी का नाम यहाँ खोजे http://164.100.153.10/electoralroll/Default.aspx
मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए यहाँ क्लिक करे 
To search name in electoral



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook