current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

बुधवार, 7 मार्च 2018

ई मित्र प्लस - राजस्थान में आगे बढ़ता ई मित्र

                      ई मित्र प्लस - ये एक प्रकार का ई मित्र ही है जो की मशीन के रूप में शुरूआती तौर पर ग्राम पंचायतो के अटल सेवा केंद्र पर नजर आने वाला है | ई मित्र प्लस में मुख्य रूप से शुरूआती चरण में विडिओ कांफ्रेंस, यूटिलिटी सर्विसेज (बिजली , पानी मोबाइल के बिलों का भुगतान ) और सर्टिफिकेट प्रिंट( जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र , विवाह/जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र ) की सेवाए दी गई है | ये एक सेल्फ सर्विस कीओस्क होगा जिसे उपभोक्ता एटीएम के जैसे उपयोग कर सकेगा | जिस प्रकार एटीएम में उपभोक्ता स्वयं जाकर पैसे की निकासी जैसे कार्य करता है वैसे ही वो इस मशीन पर निर्बाधरूप से कार्य कर सकेगा | उपभोक्ता सेवाओ के लिए नकद / एटीएम कार्ड से / डेबिट कार्ड से / क्रेडिट कार्ड से / नेट बैंकिंग से सेवाओ के लिए भुगतान कर सकेगा | इस मशीन में एक 32 की led टीवी भी लगी है जिसके मार्फ़त विडियो कांफ्रेंस में जुड़ा जा सकेगा |

मशीन का संचालन - मशीन के संचालन के लिए सूचना प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा एक मशीन ऑपरेटर / एक ई मित्र धारक स्थापित किया गया है ताकि मशीन के संचालन में उपभोक्ता को परेशानी हो तो उसका निदान किया जा सके |

भुगतान - भुगतान के लिए कार्ड / नगद / नेट बैंकिंग से किया जा सकता है सेवा के लिए भुगतान करने के पश्चात रसीद आपको थर्मल प्रिंटर द्वारा दे दी जाती है



1 टिप्पणी:

facebook