राशन कार्ड ऑनलाइन खोजना / ढूंढना आसान है - ढूंढने के लिए या तो आपके पास राशन कार्ड नो या राशन के मुखिया व उसकी जानकारी जैसे ग्राम का नाम , ग्राम पंचायत का नाम, पंचायत समिति का नाम, और जिले का नाम आदि मालूम होने चाहिए वैसे ही शहरी क्षेत्र में आपको वार्ड नो. , नगर पालिका/ नगर परिषद्/ नगर निगम व जिले का पता होना आवश्यक है |
1 - नाम से या राशन कार्ड संख्या से ढूंढना - सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट - http://www.food.raj.nic.in पर विजिट करे
1 - नाम से या राशन कार्ड संख्या से ढूंढना - सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट - http://www.food.raj.nic.in पर विजिट करे
साईट का होम कुछ ऐसा दिखेगा |
१.2 इसके बाद निचे बताये गए चित्र अनुसार आप - राशन कार्ड एवं राशन वितरण देखे पर क्लिक करे
१.3 इसके बाद चित्र में बताये अनुसार सबसे पहले अपने जिले का चयन करे - उसके बाद यदि राशन कार्ड संख्या ज्ञात हो तो उसे डाले और खोजे पर क्लिक करे | यदि आपके पास राशन कार्ड नो नही है तो 3 नंबर स्टेप फॉलो करे ( जिसके नाम से राशन कार्ड है नाम डाले ) उसके बाद 4 नंबर स्टेप के अनुसार क्षेत्र का चयन करे जैसे आप ग्रामीण क्षेत्र के है तो क्षेत्र में ग्रामीण चयन करे उसके बाद 5 नंबर स्टेप के अनुसार अपनी पंचायत समिति का चयन करे जैसे आपकी पंचायत नावा है तो नावा का चयन करे उसके बाद 6 नंबर स्टेप के अनुसार पंचायत का चयन करे जैसे आपकी ग्राम गोविंदी है तो उसका चयन करे इसके बाद 7 नंबर स्टेप फॉलो करे और अपने ग्राम का चयन करे जैसे मेरे ग्राम का नाम गोविंदी है तो गोविंदी का चयन करे और आखिरी स्टेप खोजे परे क्लिक करे |
नोट = कई सारे परिणाम प्राप्त होने पर अपनी ज्यादा से ज्यादा डिटेल डाले ये सही परिणाम का चयन करे चयन करने के लिए राशन संख्या पर क्लिक करे
उदाहरण के बतौर मैंने पहले रिजल्ट का चयन किया तो एक नई टैब खुलेगी जिसमे परिणाम परिवार की जानकारी होगी वो भी मुखिया की फोटो सहित
धन्यवाद इस प्रकार आप अपने परिवार का राशन कार्ड ऑनलाइन ढूंढ सकते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें