प्रश्न:- समूह दुर्घटना बीमा प्रस्ताव-पत्र याGIS Proposal SIPF Portal पर Online कैसे करते है?
उत्तर:-नीचे दी गई लिंक को खोलें।
उत्तर:-नीचे दी गई लिंक को खोलें।
- User ID में अपनी User ID जैसे sukharamc.doit
- Password भरें।
- लॉगिन पर क्लिक करें।
- यदि आप रजिस्टर्ड नही है तो यहाँ क्लिक करे
- एक नई स्क्रीन खुलेगी इसमें Edit icon पर क्लिक करें।
- Edit Icon पर क्लिक करने के बाद आपको निम् स्क्रीन दिखाई देगी
- यदि आपकी SSO ID में SIPF ID अपडेट नही है तो पहले अपडेट करे
- यदि आपकी कोई पर्सनल इ-मेल आईडी है तो उसका इन्द्राज यहाँ करे( यदि आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसके माध्यम से पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है)
- अपने मोबाइल नो. अपडेट करे ( यदि आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसके माध्यम से पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है)
- अपनी जन्म तिथि अपडेट करे
- अपना पद अपडेट करे
- अपने विभाग का चयन करे
- अपनी Employee ID अपडेट करे (इसके बाद आप SIPF App प्रयोग कर सकते हो )
- आधार नो अपडेट करना जरुरी है - विभाग ने एक मार्च 2017 से आधार नो अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है ( यदि आपके आधार में मोबाइल नो. अपडेट नही है तो पहले आधार नो अपडेट करावे नही तो आप SSO Dashboard पर उपलब्ध किसी भी App का प्रयोग नही कर पाएंगे )
- सारी प्रक्रिया पूरी होने पर अपडेट बटन पर क्लिक करे
- SSO login में पुनः लॉग इन करे
- SSO पर लॉगिन करने के बाद बहुत सारे आइकॉन दिखाई देंगे।इसमें सबसे अंत मे दिखाई देने वाले SIPF के आइकन पर क्लिक करें।
- SIPF का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज खुलने पर बाईं तरफ सबसे नीचे 1. GPA♿ पर क्लिक करें।
- GPA -> Transactions -> GPA Proposal
3. प्रिंट लेने के लिए सम्बंधित प्रपोजल की लाइन में कही भी क्लिक करे एक नया पेज खुलेगा
नोट - यदि पॉप अप ब्लॉकर इसे ब्लाक कर सकता है तो इस पॉप अप को इनेबल करे या पॉप अप देखे पर क्लिक करे
- GPA Proposal पर क्रमशः क्लिक करें ।
- क्लिक करने पर GPA proposal फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में सभी एंट्री स्वतः ही भरी हुई दिखाई देंगी।
- नीचे Nominee detail को ओपन करें।इसमें आपके फैमिली की डिटेल होगी।
- इसमें आप अपने फैमिली के सदस्यों के नाम के आगे और GPA के नीचे ◽ के चिह्न में ✅ को ठीक करें तथा उसी के ठीक आगे नॉमिनी का share में परसेंटेज भर दें।
- ये फॉर्म भरने के बाद आप इसे सबमिट कर दें।
सबमिट होने के साथ ही आपका समूह दुर्घटना बीमा प्रस्ताव-पत्र याGIS Proposal SIPF Portal पर Online हो जाएगा।
- नोट SIPF पोर्टल पर कार्य चल रहा है ।
- GPA में transtion के नीचे रिपोर्ट पर क्लिक करें। प्रिंट करें।
- आप पुनः होम पेज पर जाकर pending action में जाकर इसकी स्थिति जान सकते है।
- pending action पर क्लिक करें।
- आपकी emplyoee ID नाम पर क्लिक करें।विवरण दिखाई देगा।
*नोट*:-यदि SIPF portal पर GPA proposal फॉर्म भरते समय Nominee Detail में आपके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नही आता है तो आपका ये फॉर्म ऑनलाइन सबमिट नही होगा।इसके लिए पहले आपको अपने DDO से आपकी फैमिली डिटेल को अपडेट करवाना होगा।इसके बाद ही आपका यह फॉर्म ऑनलाइन सबमिट होगा।
*नोट:- अभी sipf पोर्टल का काम चल रहा है इसलिए अभी नये GPA का ऑप्शन नही आ रहा है एक दो दिन इंतजार करें*
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें