current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

रविवार, 25 दिसंबर 2016

डीजीधन योजना का शुभांरभ - जानिए भूगतान के तरीके




भारत सरकार द्वारा आज दिनांक 25;12;2016 से लकी ग्राहक व लकी व्‍यापारी योजना का शुभारंभ किया जा चुका हैा इस योजना की पात्रता के लिए ग्राहको को व्‍यापारी से लेन-देन नगद में ना करके डीजीटल भूगतान करना हैा
अपनी पाृत्रता यहा चेक करें - https://digidhanlucky.mygov.in/ 
डीजीटल भूगतान के बतौर 
1. रूपे कार्ड - यह बैंंक द्वारा दिया जाने वाले ग्राहक को एटीएम/डेबिट कार्ड है जिस पर रूपे कार्ड लिखा होता हैा 

Rupay Card

2. आधार आधारित पेमेंट - इस पेमेंंट योजना का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए भारत सरकार द्वारा र  आधार नाम से गुगल प्‍ले स्‍टोर पर आाधार एप लॉंच किया है जिसका उपयोग करने हेतु युजर को बायोमेट्रीक डीवााइस यथा फिंगर प्रिट स्‍कैनर या एईपीएस आधारित माइक्रो एटीम(पे-पोईंट हेतु  राजस्‍थान सरकार द्वारा दी जाने वाली मशीन जिसमें फिंगर प्रिंट स्‍केनर है जैसे पोस मशीन में हाेेता हैा  )  
Fingerprint Scanner
Finger Print Scanner
AEPS Example

Fingerprint Scanner
3. युपीआई आधारित - यह एक वेब आधारित पेमेंट करने का तरिका है जिसमें कि आपको किसी भी बैक का युपीइआई एप डाउनलोड करना है और उसमें रजिस्‍टर होना हैा इसके लिए आपको गुगल प्‍ले स्‍टोर से युपीआई एप सर्च करके डाउनलोड करनी हैा सर्च में युपीआई लिखे -    

4. युएसएसडी आधाारित पेेमंट -  *99# के द्वारा किया जाने वाला पेमेंट  युएसएसडी आधाारित पेेमंट कहलाता हैा
पुरी स्‍कीम की जानकारी के लिये यहांं क्लिक करें - http://www.itcellask.com/2016/12/an-action-toward-cashless-economy.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook