पेज

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ सरकार ने वेतन कटोती के मामले के लिए कमेठी का गठन किया

 ब्रेकिंग न्यूज़ -  2800 ग्रेड पे वेतन कटौती मामला सरकार ने किया कमेटी का गठन मंत्री यूनुस खान, रामप्रताप व राजपालसिंह शेखावात कमेटी में शामिल तीनो मंत्री कर्मचारियो से करेंगे वार्ताकमेटी की रिपोर्ट तक कर्मचारियो का नही कटेगा वेतन
सरकार का ये फैसला एक तरफ कर्मचारियों के लिए राहत की बात है वही दूसरी तरफ कर्मचारी संगठन की माने तो इस फैसले से जो संगठन 3600  ग्रेड पे के लिए या हायर ग्रेड पे के लिए लड़ रहे थे अब उनका ध्यान पहले वर्तमान ग्रेड पे को बचाने पर होगा इससे सरकार की इमेज / छवि भी बनी रहेगी और वित पर अन्य कोई भार भी नही पड़ेगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें